क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर? डायरेक्टर ए आर मुर्गदास ने किया रिएक्ट

सलमान खान को पिछली बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. इस फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था. अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है. क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर? ए आर मुर्गदास ने कहा, 'जब हम हमारी मातृ भाषा में फिल्म बनते हैं तो ये हमें ताकत देता है. हमें पता होता है कि क्या हो रहा है. आज के समय में ट्रेंड चल रहा है और ऑडियंस अचानक से उस ट्रेंड से कनेक्ट कर जाती है. जब हम भाषा पर शिफ्ट होते हैं तो हमें नहीं पता होता कि यंगस्टर्स उस भाषा में क्या एंजॉय कर रहे हैं. हमें एक स्क्रिप्ट चाहिए होती है इस पर विश्वास करने के लिए.' आगे उन्होंने कहा, 'एक बार के लिए मैं तेलुगु फिल्में तो ले सकता हूं. लेकिन हिंदी हमारे लिए शायद काम न करे क्योंकि स्क्रिप्ट लिखने के बाद उसका इंग्लिश में ट्रांसलेट करते हैं. फिर दोबारा उसका हिंदी में ट्रांसलेशन होता है. हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि वो क्या कह रहे हैं. हमें नहीं पता होता है कि क्या हो रहा है. जब आप उस भाषा और जगह पर फिल्म बनाते हैं जिसे आप जानते नहीं है तो आपको लगता है कि आप हैंडीकैप्ड हैं. ऐसा लगता है कि आपके हाथ ही नहीं है. मुझे लगता है कि जिस कल्चर से आप आते हैं वहां आपकी ताकत डिपेंड करती है.' फिल्म को लेकर बात करें तो इस फिल्म में संजय राजकोट की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे स्टार्स हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी. ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बने 'गोकुल धाम' सोसायटी की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप?

Jul 31, 2025 - 14:30
 0
क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर? डायरेक्टर ए आर मुर्गदास ने किया रिएक्ट

सलमान खान को पिछली बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. इस फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था. अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.

क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर?

ए आर मुर्गदास ने कहा, 'जब हम हमारी मातृ भाषा में फिल्म बनते हैं तो ये हमें ताकत देता है. हमें पता होता है कि क्या हो रहा है. आज के समय में ट्रेंड चल रहा है और ऑडियंस अचानक से उस ट्रेंड से कनेक्ट कर जाती है. जब हम भाषा पर शिफ्ट होते हैं तो हमें नहीं पता होता कि यंगस्टर्स उस भाषा में क्या एंजॉय कर रहे हैं. हमें एक स्क्रिप्ट चाहिए होती है इस पर विश्वास करने के लिए.'

आगे उन्होंने कहा, 'एक बार के लिए मैं तेलुगु फिल्में तो ले सकता हूं. लेकिन हिंदी हमारे लिए शायद काम न करे क्योंकि स्क्रिप्ट लिखने के बाद उसका इंग्लिश में ट्रांसलेट करते हैं. फिर दोबारा उसका हिंदी में ट्रांसलेशन होता है. हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि वो क्या कह रहे हैं. हमें नहीं पता होता है कि क्या हो रहा है. जब आप उस भाषा और जगह पर फिल्म बनाते हैं जिसे आप जानते नहीं है तो आपको लगता है कि आप हैंडीकैप्ड हैं. ऐसा लगता है कि आपके हाथ ही नहीं है. मुझे लगता है कि जिस कल्चर से आप आते हैं वहां आपकी ताकत डिपेंड करती है.'

फिल्म को लेकर बात करें तो इस फिल्म में संजय राजकोट की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे स्टार्स हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बने 'गोकुल धाम' सोसायटी की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow