'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, 'तुलसी' को शांति निकेतन से उजाड़ फेंकेगी नॉयना
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक देखने को मिला की तुलसी बुरी तरह से फंसती जा रही है. अब तक तो तुलसी अपने बच्चों की जिंदगी संवारने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, अब उसकी ही जिंदगी बर्बाद होनी शुरू हो गई है. क्योंकि नॉयना ने अब मिहिर की जिंदगी में तुलसी की जगह लेने का फैसला कर लिया है. शो में अभी तक देखने को मिला कि नॉयना अपने प्यार का इजहार करती है. वो ये मान लेती है कि मिहिर से उसे प्यार है. वहीं, तुलसी और नंदिनी अपने बिखरते परिवार को देख काफी दुखी होती है. उधर, परिधि अपने पति को बेवकूफ बनाने की कोशिश करती है, इसी बीच शो में बड़ा धमाका होने वाला है. नॉयना देगी मिहिर को तलाक के पेपर्स शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि नॉयना को लगने लगेगा कि वो मिहिर के बिना नहीं रह सकती. इतना ही नहीं उसे ये भी गलतफहमी होगी कि मिहिर उससे प्यार करता है.हालांकि, मिहिर की तरफ से ऐसा कुछ नहीं है. जल्द ही मिहिर को नॉयना तलाक के पेपर्स देगी और बोलेगी कि ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए जिसमें रोज लड़ाई हो. परिधि होगी जेठानी पर गुस्सा ऐसे में नॉयना की बातों में मिहिर बुरी तरह से फंस जाएगा. नॉयना अब हर हाल में तुलसी और मिहिर को अलग कर देना चाहती है. हालांकि, ये नॉयना के लिए इतना आसान नहीं होने वाला. उधर, परिधि की जेठानी उस पर कॉफी गिराने वाली है, जिसके बाद वो गुस्सा हो जाएगी. सास को पैसे का रौब दिखाएगी परिधि परिधि कहेगी कि उसकी जेठानी उससे बदला लेने की कोशिश कर रही है क्योंकि वो उससे घर के सारे काम करवाती है. इसी बीच परिधि की सास भी वहां पहुंच जाएगी. ऐसे में अपनी सास को भी परिधि पैसे का रौब दिखाने वाली है. परिधि का पति अजय इस दौरान वहां पहुंचेगा. नॉयना उखाड़ेगी तुलसी का पौधा अजय उल्टा अपनी मां की क्लास लगा देगा. अजय पहली बार अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करेगा. मिहिर को पाने के लिए नॉयना शांति निकेतन पहुंच जाएगी. उसके बाद वो आंगन में लगे तुलसी के पौधे को उखाड़ फेंगेगी. तुलसी ये सब देखेगी, इस दौरान मिहिर भी उसका साथ देगा. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा में होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका, फूटेगा राही और ख्याति के पाप का घड़ा!
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक देखने को मिला की तुलसी बुरी तरह से फंसती जा रही है. अब तक तो तुलसी अपने बच्चों की जिंदगी संवारने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, अब उसकी ही जिंदगी बर्बाद होनी शुरू हो गई है. क्योंकि नॉयना ने अब मिहिर की जिंदगी में तुलसी की जगह लेने का फैसला कर लिया है.
शो में अभी तक देखने को मिला कि नॉयना अपने प्यार का इजहार करती है. वो ये मान लेती है कि मिहिर से उसे प्यार है. वहीं, तुलसी और नंदिनी अपने बिखरते परिवार को देख काफी दुखी होती है. उधर, परिधि अपने पति को बेवकूफ बनाने की कोशिश करती है, इसी बीच शो में बड़ा धमाका होने वाला है.
नॉयना देगी मिहिर को तलाक के पेपर्स
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि नॉयना को लगने लगेगा कि वो मिहिर के बिना नहीं रह सकती. इतना ही नहीं उसे ये भी गलतफहमी होगी कि मिहिर उससे प्यार करता है.हालांकि, मिहिर की तरफ से ऐसा कुछ नहीं है. जल्द ही मिहिर को नॉयना तलाक के पेपर्स देगी और बोलेगी कि ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए जिसमें रोज लड़ाई हो.
परिधि होगी जेठानी पर गुस्सा
ऐसे में नॉयना की बातों में मिहिर बुरी तरह से फंस जाएगा. नॉयना अब हर हाल में तुलसी और मिहिर को अलग कर देना चाहती है. हालांकि, ये नॉयना के लिए इतना आसान नहीं होने वाला. उधर, परिधि की जेठानी उस पर कॉफी गिराने वाली है, जिसके बाद वो गुस्सा हो जाएगी.
सास को पैसे का रौब दिखाएगी परिधि
परिधि कहेगी कि उसकी जेठानी उससे बदला लेने की कोशिश कर रही है क्योंकि वो उससे घर के सारे काम करवाती है. इसी बीच परिधि की सास भी वहां पहुंच जाएगी. ऐसे में अपनी सास को भी परिधि पैसे का रौब दिखाने वाली है. परिधि का पति अजय इस दौरान वहां पहुंचेगा.
नॉयना उखाड़ेगी तुलसी का पौधा
अजय उल्टा अपनी मां की क्लास लगा देगा. अजय पहली बार अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करेगा. मिहिर को पाने के लिए नॉयना शांति निकेतन पहुंच जाएगी. उसके बाद वो आंगन में लगे तुलसी के पौधे को उखाड़ फेंगेगी. तुलसी ये सब देखेगी, इस दौरान मिहिर भी उसका साथ देगा.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा में होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका, फूटेगा राही और ख्याति के पाप का घड़ा!
What's Your Reaction?






