बेहद आलीशान घर में रहता है 'राइज एंड फॉल' का ये कंटेस्टेंट, नेटवर्थ में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को देता है मात

अर्जुन बिजलानी टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई हिट शोज में काम किया है. इस लिस्ट में परदेस में है मेरा दिल, इश्क में मरजावां, नागिन, फियर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज शामिल हैं. अब अर्जुन रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. अर्जुन अक्सर अपने फैंस को पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई देते हैं. कुछ वक्त पहले ही अर्जुन ने फैंस को अपना घर दिखाया था. एक्टर ने अपने घर का नाम अपनी मां शक्ति बिजलानी के नाम पर रखा हुआ है. अर्जुन जब भी एक्टर के घर कोई पार्टी होती है तो बारटेंडर आता है. 2 BHK का है आलीशान घर उन्होंने अपने घर में प्राइवेट बार बनवाया हुआ है. अर्जुन 2 बीएचके घर में रहते हैं. उनके बेडरूम में मसाज चेयर रखी हुई है. बता दें अर्जुन बिजलानी का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन ने इस घर को 10 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. अर्जुन बिजलानी की इनकम Business Upturn के अनुसार अर्जुन बिजलानी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है. एक्टर किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. अर्जुन की सालाना इनकम 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Arjun Bijlani ???? (@arjunbijlani) बता दें एक्टिंग के अलावा अर्जुन ने अपना बिजनेस भी कर रखा है. उनका मुंबई में एक वाइन शॉप है, जो अतिरिक्त आय का जरिया है. इतना ही नहीं Box Cricket League में उनकी खुद की टीम है जिसका नाम मुंबई टाइगर्स है. एक्टर के पास Mercedes-Benz और BMW जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. ये भी पढ़ें:-इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस  

Sep 6, 2025 - 18:30
 0
बेहद आलीशान घर में रहता है 'राइज एंड फॉल' का ये कंटेस्टेंट, नेटवर्थ में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को देता है मात

अर्जुन बिजलानी टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई हिट शोज में काम किया है. इस लिस्ट में परदेस में है मेरा दिल, इश्क में मरजावां, नागिन, फियर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज शामिल हैं. अब अर्जुन रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं.

अर्जुन अक्सर अपने फैंस को पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई देते हैं. कुछ वक्त पहले ही अर्जुन ने फैंस को अपना घर दिखाया था. एक्टर ने अपने घर का नाम अपनी मां शक्ति बिजलानी के नाम पर रखा हुआ है. अर्जुन जब भी एक्टर के घर कोई पार्टी होती है तो बारटेंडर आता है.

2 BHK का है आलीशान घर

उन्होंने अपने घर में प्राइवेट बार बनवाया हुआ है. अर्जुन 2 बीएचके घर में रहते हैं. उनके बेडरूम में मसाज चेयर रखी हुई है. बता दें अर्जुन बिजलानी का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन ने इस घर को 10 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.

अर्जुन बिजलानी की इनकम

Business Upturn के अनुसार अर्जुन बिजलानी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है. एक्टर किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. अर्जुन की सालाना इनकम 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Bijlani ???? (@arjunbijlani)

बता दें एक्टिंग के अलावा अर्जुन ने अपना बिजनेस भी कर रखा है. उनका मुंबई में एक वाइन शॉप है, जो अतिरिक्त आय का जरिया है. इतना ही नहीं Box Cricket League में उनकी खुद की टीम है जिसका नाम मुंबई टाइगर्स है. एक्टर के पास Mercedes-Benz और BMW जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है.

ये भी पढ़ें:-इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow