कैटरीना कैफ संग थी बिपाशा बसु की 'दुश्मनी', कहा था- करीना से मिल लूंगी पर उससे नहीं

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के बीच में कोल्ड वॉर को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के बीच में भी दुश्मनी रह चुकी है. बिपाशा और कैटरीना के बीच में अच्छे रिलेशन नहीं थे. बिपाशा बसु ने कैटरीना कैफ को लेकर एक बयान भी दिया था, जो कि इन दिनों चर्चा में बना है.  कैटरीना  बिपाशा बसु को 2000 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आई थी. यहां बिपाशा ने बताया था कि वो इवेंट्स में करीना के साथ ग्रीट कर सकती हैं लेकिन कैटरीना के साथ नहीं. बिपाशा के शब्द थे, 'मैं किसी इवेंट में अगर करीना से मिली तो उनके साथ अच्छे से ग्रीट करूंगी लेकिन कैटरीना के साथ नहीं.' बॉलीवुड शादीज की खबर के मुताबिक, बिपाशा और कैटरीना के बीच बॉन्ड नहीं था. ऐसी खबरें थीं कि सलमान की मदद से बिपाशा बसु को कैटरीना से फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था.            View this post on Instagram                       A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) बिपाशा को लेकर कैटरीना ने कहा था ये 2008 में कैटरीना कैफ जब कॉफी विद करण में पहुंची थी तो करण जौहर ने उनसे बिपाशा संग दुश्मनी को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कैटरीना से कहा कि बिपाशा और वो न तो बात करती हैं और न ही एक-दूसरे की तरफ देखती हैं. इस पर कैटरीना ने कहा था, 'ये आपको उनसे पूछना चाहिए. मैंने अपनी तरफ से चीजों को क्लियर करने की कोशिश की थी. आखिर में मैं यहां काम करने आई हूं. और मुझे पूरा यकीन है कि वो भी यहां काम करने आई हैं. वो इंडस्ट्री में बहुत मेहनत कर रही हैं. निश्चित रूप से वो यहीं रहना चाहती हैं.' पर्सनल लाइफ में बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की है. वहीं कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का हाथ थामा है. विक्की और कैटरीना की शादी 2021 में हुई थी. ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने लंदन के लॉर्ड्स में खेला क्रिकेट, पत्नी मीरा राजपूत ने किया खूब चियर

Jul 31, 2025 - 12:30
 0
कैटरीना कैफ संग थी बिपाशा बसु की 'दुश्मनी', कहा था- करीना से मिल लूंगी पर उससे नहीं

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के बीच में कोल्ड वॉर को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के बीच में भी दुश्मनी रह चुकी है. बिपाशा और कैटरीना के बीच में अच्छे रिलेशन नहीं थे. बिपाशा बसु ने कैटरीना कैफ को लेकर एक बयान भी दिया था, जो कि इन दिनों चर्चा में बना है. 

कैटरीना 

बिपाशा बसु को 2000 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आई थी. यहां बिपाशा ने बताया था कि वो इवेंट्स में करीना के साथ ग्रीट कर सकती हैं लेकिन कैटरीना के साथ नहीं. बिपाशा के शब्द थे, 'मैं किसी इवेंट में अगर करीना से मिली तो उनके साथ अच्छे से ग्रीट करूंगी लेकिन कैटरीना के साथ नहीं.'

बॉलीवुड शादीज की खबर के मुताबिक, बिपाशा और कैटरीना के बीच बॉन्ड नहीं था. ऐसी खबरें थीं कि सलमान की मदद से बिपाशा बसु को कैटरीना से फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बिपाशा को लेकर कैटरीना ने कहा था ये

2008 में कैटरीना कैफ जब कॉफी विद करण में पहुंची थी तो करण जौहर ने उनसे बिपाशा संग दुश्मनी को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कैटरीना से कहा कि बिपाशा और वो न तो बात करती हैं और न ही एक-दूसरे की तरफ देखती हैं. इस पर कैटरीना ने कहा था, 'ये आपको उनसे पूछना चाहिए. मैंने अपनी तरफ से चीजों को क्लियर करने की कोशिश की थी. आखिर में मैं यहां काम करने आई हूं. और मुझे पूरा यकीन है कि वो भी यहां काम करने आई हैं. वो इंडस्ट्री में बहुत मेहनत कर रही हैं. निश्चित रूप से वो यहीं रहना चाहती हैं.'

पर्सनल लाइफ में बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की है. वहीं कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का हाथ थामा है. विक्की और कैटरीना की शादी 2021 में हुई थी.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने लंदन के लॉर्ड्स में खेला क्रिकेट, पत्नी मीरा राजपूत ने किया खूब चियर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow