अजय देवगन vs रवि किशन: स्टारडम एक जैसा, लेकिन कमाई में जमीन-आसमान का फर्क, जानें दोनों की नेट वर्थ
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में एक अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. देवगन प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इस मूवी में रवि किशन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन और रवि किशन का स्टारडम एक जैसा है लेकिन दोनों की इनकम में जमीन आसमान का फर्क है. चलिए इस रिपोर्ट में अजय देवगन और रवि किशन की नेटवर्थ के बारे में जानत हैं. अजय देवगन की नेटवर्थ और प्रॉपर्टीजअजय देवगन ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर, अजय ने दर्शकों को बार-बार अपनी दमदार एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. अभिनेता के पास "सन ऑफ सरदार 2" सहित कई मच अवेटेड प्रोजेक्ट हैं. इन सबके बीच अजय काफी लैविश लाइफ जीते हैं और बेशुमार दौलत के मालिक हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस सहित कई और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अजय देवगन की कुल नेटवर्थ लगभग 427 करोड़ रुपये आंकी गई है. अजय देवगन का मुंबई के जुहू में बेहद आलीशान शिवशक्ति बंगला है जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है. उनके पास मुंबई के बाहर भी प्रॉपर्टी है. उनके और उनकी पत्नी काजोल के पास लंदन के आइकॉनिक पार्क लेन में एक घर है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 54 करोड़ रुपये है. उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में कई कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं. अजय देवगन के पास लग्ज़री कारों का एक शानदार कलेक्शन भी है. उनकी सबसे बेशकीमती कारों में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन है, जिसे उन्होंने जनवरी 2019 में लगभग 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2023 में, उन्होंने अपने कलेक्शन में एक मर्सिडीज-मेबैक GLS600 भी शामिल की थी. उनके बेड़े में एक मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं. रवि किशन की कितनी है नेटवर्थरवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर टर्न पॉलिटिशियन ने बॉलीवुड से फिल्मी करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें भोजपुरी फिल्मों से स्टारडम मिला. रवि किशन आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं उन्होंने कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी खूब काम किया है. इतना ही नहीं अब रवि किशन को बॉलीवुड में भी खूब पहचान मिल रही है. आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. वहीं अब वे सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे. इन सबके बीच रवि किशन की नेटवर्थ की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक्टर ने अपने नामंकन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक़ रवि किशन के पास कुल 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति हैं. इसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति की कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी प्रीति शुक्‍ला के पास 4.25 करोड़ की अचल संपत्ति है. रवि किशन गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां है. इसमें मर्सिडीज़-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर, इसीजू मोटर और इनोवा शामिल है. रवि किशन के पास 11 फ्लैट और बंगले हैं. उनका मुंबई के अंधेरी वेस्ट रॉ हाउस में एक फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर के लुक्कड़ स्काई स्टेशन के पास ऑफिस यूनिट के लिए फ्लैट जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. इसके अलावा आवासीय भवन के रूप में उनके पास मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा वैभव पैलेस में एक फ्लैट है. वहीं मुंबई के लक्ष्मी नगर गोरेगांव वेस्ट के गार्डन स्टेट में एक फ्लैट, गोरखपुर में एक बंगला समेत कई संपत्तियां है. ये भी पढ़ें:-दंगों में जला दी गई थी पिता की कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस, बॉलीवुड में दे चुकी है 100 करोड़ी फिल्म, जानें- कौन है ये हसीना

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में एक अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. देवगन प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इस मूवी में रवि किशन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन और रवि किशन का स्टारडम एक जैसा है लेकिन दोनों की इनकम में जमीन आसमान का फर्क है. चलिए इस रिपोर्ट में अजय देवगन और रवि किशन की नेटवर्थ के बारे में जानत हैं.
अजय देवगन की नेटवर्थ और प्रॉपर्टीज
अजय देवगन ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर, अजय ने दर्शकों को बार-बार अपनी दमदार एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. अभिनेता के पास "सन ऑफ सरदार 2" सहित कई मच अवेटेड प्रोजेक्ट हैं. इन सबके बीच अजय काफी लैविश लाइफ जीते हैं और बेशुमार दौलत के मालिक हैं.
- फाइनेंशियल एक्सप्रेस सहित कई और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अजय देवगन की कुल नेटवर्थ लगभग 427 करोड़ रुपये आंकी गई है.
- अजय देवगन का मुंबई के जुहू में बेहद आलीशान शिवशक्ति बंगला है जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है.
- उनके पास मुंबई के बाहर भी प्रॉपर्टी है. उनके और उनकी पत्नी काजोल के पास लंदन के आइकॉनिक पार्क लेन में एक घर है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 54 करोड़ रुपये है.
- उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में कई कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं.
- अजय देवगन के पास लग्ज़री कारों का एक शानदार कलेक्शन भी है. उनकी सबसे बेशकीमती कारों में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन है, जिसे उन्होंने जनवरी 2019 में लगभग 7 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- 2023 में, उन्होंने अपने कलेक्शन में एक मर्सिडीज-मेबैक GLS600 भी शामिल की थी. उनके बेड़े में एक मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं.
रवि किशन की कितनी है नेटवर्थ
रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर टर्न पॉलिटिशियन ने बॉलीवुड से फिल्मी करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें भोजपुरी फिल्मों से स्टारडम मिला. रवि किशन आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं उन्होंने कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी खूब काम किया है. इतना ही नहीं अब रवि किशन को बॉलीवुड में भी खूब पहचान मिल रही है. आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. वहीं अब वे सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे. इन सबके बीच रवि किशन की नेटवर्थ की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक्टर ने अपने नामंकन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था.
- हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक़ रवि किशन के पास कुल 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
- इसके अलावा उनके पास 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति हैं. इसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति की कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 4.25 करोड़ की अचल संपत्ति है.
- रवि किशन गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां है. इसमें मर्सिडीज़-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर, इसीजू मोटर और इनोवा शामिल है.
- रवि किशन के पास 11 फ्लैट और बंगले हैं. उनका मुंबई के अंधेरी वेस्ट रॉ हाउस में एक फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर के लुक्कड़ स्काई स्टेशन के पास ऑफिस यूनिट के लिए फ्लैट जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है.
- इसके अलावा आवासीय भवन के रूप में उनके पास मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा वैभव पैलेस में एक फ्लैट है.
- वहीं मुंबई के लक्ष्मी नगर गोरेगांव वेस्ट के गार्डन स्टेट में एक फ्लैट, गोरखपुर में एक बंगला समेत कई संपत्तियां है.
What's Your Reaction?






