कभी टीवी शोज में निभाए साइड रोल, आज बड़े-बड़े हीरो संग काम करती हैं मृणाल ठाकुर, देखें जर्नी
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो बड़ी-बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज कर रही हैं. मृणाल ठाकुर की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने फिल्मों में नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की है. टीवी शो से शुरू की जर्नी मृणाल ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की है. वो 2012 में सबसे पहले शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां में दिखीं. इसके बाद उन्होंने अर्जुन में काम किया. 2014 में वो शो कुमकुम भाग्य में नजर आईं. इस शो में वो लीड हीरोइन की बहन बुलबुल अरोड़ा के रोल में थीं. इस शो से उन्हें पहचान मिली. लेकिन शो में वो साइड रोल तक ही सीमित रह गईं. हालांकि, मृणाल ने अपने लिए बड़े पर्दे के सपने सजोए थे और उन्हें अब पूरा कर रही हैं. वोअ अजय देवगन, दुलकर सलमान, ऋतिक रोशन जैसे एक्टर्स संग काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2014 से मराठी फिल्मों के करियर शुरू किया. वो हैलो नंदन, Vitti Dandu और Vitti Dandu में दिखीं. 2018 में मृणाल ने हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया. उन्होंने लव सोनिया से डेब्यू किया. इसके बाद वो ऋतिक रोशन की सुपर 30, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस, धमाका, तूफान, जर्री जैसी फिल्मों में दिखीं. View this post on Instagram A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur) सीता रामम ने बदली मृणाल की किस्मत 2022 में मृणाल की सीता रामम ने फैंस का दिल जीत लिया. इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में मृणाल ने कमाल काम किया. उनकी हर तरफ चर्चा हुई. इसके बाद मृणाल गुमराह, लस्ट स्टोरीज 2, आंख मिचौली, है नन्ना, पीपा, द फैमिली स्टार और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अब मृणाल ठाकुर को सन ऑफ सरदरा 2 में देखा जाएगा. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, नीरू बाजवा जैसे स्टार्स भी हैं. मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट मृणाल के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो Dacoit: A Love Story, है जवानी तो इश्क होना है, तुम हो तो, पूरा मेरी जान और AA22xA6 में दिखेंगी. ये भी पढ़ें- 'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो बड़ी-बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज कर रही हैं. मृणाल ठाकुर की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने फिल्मों में नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की है.
टीवी शो से शुरू की जर्नी
मृणाल ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की है. वो 2012 में सबसे पहले शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां में दिखीं. इसके बाद उन्होंने अर्जुन में काम किया. 2014 में वो शो कुमकुम भाग्य में नजर आईं. इस शो में वो लीड हीरोइन की बहन बुलबुल अरोड़ा के रोल में थीं. इस शो से उन्हें पहचान मिली. लेकिन शो में वो साइड रोल तक ही सीमित रह गईं.
हालांकि, मृणाल ने अपने लिए बड़े पर्दे के सपने सजोए थे और उन्हें अब पूरा कर रही हैं. वोअ अजय देवगन, दुलकर सलमान, ऋतिक रोशन जैसे एक्टर्स संग काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2014 से मराठी फिल्मों के करियर शुरू किया. वो हैलो नंदन, Vitti Dandu और Vitti Dandu में दिखीं. 2018 में मृणाल ने हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया. उन्होंने लव सोनिया से डेब्यू किया. इसके बाद वो ऋतिक रोशन की सुपर 30, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस, धमाका, तूफान, जर्री जैसी फिल्मों में दिखीं.
View this post on Instagram
सीता रामम ने बदली मृणाल की किस्मत
2022 में मृणाल की सीता रामम ने फैंस का दिल जीत लिया. इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में मृणाल ने कमाल काम किया. उनकी हर तरफ चर्चा हुई. इसके बाद मृणाल गुमराह, लस्ट स्टोरीज 2, आंख मिचौली, है नन्ना, पीपा, द फैमिली स्टार और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
अब मृणाल ठाकुर को सन ऑफ सरदरा 2 में देखा जाएगा. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, नीरू बाजवा जैसे स्टार्स भी हैं.
मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट
मृणाल के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो Dacoit: A Love Story, है जवानी तो इश्क होना है, तुम हो तो, पूरा मेरी जान और AA22xA6 में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- 'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल
What's Your Reaction?






