कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज का निधन, 34 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री केफेमस एक्टर संतोष बलराज का मंगलवार सुबह (5 अगस्त 2025) 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. संतोष बलराज को किडनी और लिवर में परेशानी थी, जिसके चलते उन्हें पीलिया हो गया था. एक्टर को अस्पताल में पिछले महीने ही भर्ती किया गया था. वो तभी से ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी. कोमा में थे संतोष बलराजसंतोष बलराज को पीलिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और बाद में वो कोमा में चले गए. आईसीयू में इलाज के दौरान ही उनके बॉडी पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था. संतोष बलराज दिवंगत कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे थे. संतोष ने 'कारिया 2', 'केंपा', 'गनपा', 'बेरकेले' और 'सत्या' जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्म 'गनपा' से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी; ये एक रियलिस्टिक किरदार था. फिल्म 'केंपा' से किया था डेब्यूबताया जाता है कि उनकी एंट्री सिनेमा में पिता की वजह से ही हुई थी. उनके पिता ने ही उन्हें फिल्म 'केंपा' से 2009 में लॉन्च किया था. कन्नड़ एक्शन ड्रामा ही उनकी पहली फिल्म थी. अनेकल बलराज ने ही हिट फिल्म 'करिया' को प्रोड्यूस किया था; इसमें दर्शन लीड रोल में थे. जब इसका सीक्वल बना तो इसमें संतोष को लिया गया. इसी से उनके करियर को नई दिशा मिली थी. इस एक्शन ड्रामा को प्रभु श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था; इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. सड़क हादसे में गई था पिता की जानसंतोष स्क्रीन पर अपनी गंभीर और एक्शन से भरपूर किरदारों को गहराई से निभाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. उनके पिता की बात करें तो, फिल्म निर्माता अनेकल बलराज की इसी साल 15 मई को बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उन्हें 'करिया 2', 'करिया' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था. संतोष की शादी नहीं हुई थी और वो अपनी मां के साथ रहते थे.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री केफेमस एक्टर संतोष बलराज का मंगलवार सुबह (5 अगस्त 2025) 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली.
संतोष बलराज को किडनी और लिवर में परेशानी थी, जिसके चलते उन्हें पीलिया हो गया था. एक्टर को अस्पताल में पिछले महीने ही भर्ती किया गया था. वो तभी से ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी.
कोमा में थे संतोष बलराज
संतोष बलराज को पीलिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और बाद में वो कोमा में चले गए. आईसीयू में इलाज के दौरान ही उनके बॉडी पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था. संतोष बलराज दिवंगत कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे थे. संतोष ने 'कारिया 2', 'केंपा', 'गनपा', 'बेरकेले' और 'सत्या' जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्म 'गनपा' से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी; ये एक रियलिस्टिक किरदार था.
फिल्म 'केंपा' से किया था डेब्यू
बताया जाता है कि उनकी एंट्री सिनेमा में पिता की वजह से ही हुई थी. उनके पिता ने ही उन्हें फिल्म 'केंपा' से 2009 में लॉन्च किया था. कन्नड़ एक्शन ड्रामा ही उनकी पहली फिल्म थी. अनेकल बलराज ने ही हिट फिल्म 'करिया' को प्रोड्यूस किया था; इसमें दर्शन लीड रोल में थे. जब इसका सीक्वल बना तो इसमें संतोष को लिया गया. इसी से उनके करियर को नई दिशा मिली थी. इस एक्शन ड्रामा को प्रभु श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था; इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
सड़क हादसे में गई था पिता की जान
संतोष स्क्रीन पर अपनी गंभीर और एक्शन से भरपूर किरदारों को गहराई से निभाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. उनके पिता की बात करें तो, फिल्म निर्माता अनेकल बलराज की इसी साल 15 मई को बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उन्हें 'करिया 2', 'करिया' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था. संतोष की शादी नहीं हुई थी और वो अपनी मां के साथ रहते थे.
What's Your Reaction?






