करोड़ों में नेटवर्थ,आलीशान लाइफ,आखिर बिना फिल्में किए कहां से कमाई कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?

मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस के लिए हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 51 साल की उम्र में भी वे बला की हसीन लगती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर शो क्लब एमटीवी में एक इंटरव्यूअर के तौर पर की थी. इसके बाद, उन्हें लव लाइन और स्टाइल चेक जैसे फेमस टीवी शोज़ में को-होस्ट के रूप में भी देखा गया. इसके बाद, वह 1998 की बॉलीवुड फिल्म दिल से में 'छैया छैया', 2010 की फिल्म 'दबंग' में 'मुन्नी बदनाम हुई' और कुछ अन्य आइटम सॉन्ग्स में नज़र आईं. हालांकि कई सालों से वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. चलिए जानते हैं आखिर मलाइका अरोड़ा कहां से मोटी कमाई करती हैं. प्रॉपर्टी रेंट से कमाती हैं करोड़ोंमलाइका अरोड़ा बेशक फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन उनकी शानो-शौकत में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल फिटनेस दिवा के पास कमाई के कई जरिये हैं जिनसे वे करोडों कमा लेती हैं. वैसे को मलाइका अरोड़ा मुंबई के बांद्रा के सबसे पॉश इलाकों में से एक में एक आलीशान 4 BHK अपार्टमेंट में रहती हैं.  मैजिक ब्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आलीशान घर की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई गई है.  अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान से अलग होने के बाद, वह 2016 में अपने बेटे अरहान खान और अपने डॉग कैस्पर के साथ इस इस हाई राइज बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थीं. वहीं उनका मुंबई में ही ऑरिएट बिल्डिंग में एक फ्लैट है जिसे उन्होंने किराये पर दिया हुआ है. यहां से मलाइका को हर महीने लाखों में किराया मिलता है. इसके अलावा मलाइका एक या दो ऑफिस स्पेस की भी ऑनर हैं. यहां से भी मलाइका को हर महीने 3 लाख के करीब रेंट मिलता है.             View this post on Instagram                       A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) मलाइका ने कई जगह किया हुआ है निवेश मलाइका अरोडडा पिछले कुछ सालों से कई स्टार्टअप्स का हिस्सा रही हैं यहां से भी उनकी खूब कमाई होती है.  कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक फिटनेस और वेलनेस ऐप, सर्व योगा, फिर एक ई-कॉमर्स ब्रांड, लेबल, लाइफ एक्सेल और फैशन जगत में कई अन्य निवेश किए हैं.  उन्होंने सुज़ैन खान और बिपाशा बसु के साथ मिलकर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट, द लेबल लाइफ, पर भी काम किया है, जहाँ मलाइका कपड़ों के सेक्शन का काम संभालती हैं.  इसके अलावा, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2021 में न्यूड बाउल्स नाम से अपनी खुद की हेल्दी फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू करके फ़ूड इंडस्ट्री में भी कदम रखा था. शो में जज बन करती हैं कमाईइंडियाज़ गॉट टैलेंट की जज और कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर, मलाइका की मंथली सैलरी कथित तौर पर 70 लाख रुपये से 1.6 करोड़ रुपये है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग के लिए 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये और टेलीविज़न शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 6 से 8 लाख रुपये लेती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंटमलाइका की विज्ञापन जगत में मज़बूत पकड़ है, वे कई ब्रांड्स का प्रमोशन करती हैं और कथित तौर पर इनसे से अच्छी-खासी मंथली इनकम भी करती हैं. रेस्टोरेंट की भी मालकिन हैं मलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा ने पिछले साल मुंबई में अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट ओपन किया था. यहां वे अक्सर स्पॉट होती रहती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में एक और रेस्टोरेंट ओपन किया है. मलाइका अरोड़ा नेटवर्थमलाइका अरोड़ा बिना फिल्में किए भी करोड़ों की कमाई कर रही हैं. इसी के साथ बता दें कि GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका अरोड़ा  की कुल नेटवर्थ 98.98 करोड़ रुपये है.  ये भी पढ़ें:-99 रुपये में टिकट का ऑफर भी 'धड़क 2' को नहीं बचा पाया, छठे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग  

Aug 7, 2025 - 10:30
 0
करोड़ों में नेटवर्थ,आलीशान लाइफ,आखिर बिना फिल्में किए कहां से कमाई कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?

मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस के लिए हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 51 साल की उम्र में भी वे बला की हसीन लगती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर शो क्लब एमटीवी में एक इंटरव्यूअर के तौर पर की थी. इसके बाद, उन्हें लव लाइन और स्टाइल चेक जैसे फेमस टीवी शोज़ में को-होस्ट के रूप में भी देखा गया. इसके बाद, वह 1998 की बॉलीवुड फिल्म दिल से में 'छैया छैया', 2010 की फिल्म 'दबंग' में 'मुन्नी बदनाम हुई' और कुछ अन्य आइटम सॉन्ग्स में नज़र आईं. हालांकि कई सालों से वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. चलिए जानते हैं आखिर मलाइका अरोड़ा कहां से मोटी कमाई करती हैं.

प्रॉपर्टी रेंट से कमाती हैं करोड़ों
मलाइका अरोड़ा बेशक फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन उनकी शानो-शौकत में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल फिटनेस दिवा के पास कमाई के कई जरिये हैं जिनसे वे करोडों कमा लेती हैं. वैसे को मलाइका अरोड़ा मुंबई के बांद्रा के सबसे पॉश इलाकों में से एक में एक आलीशान 4 BHK अपार्टमेंट में रहती हैं.  मैजिक ब्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आलीशान घर की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई गई है.  अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान से अलग होने के बाद, वह 2016 में अपने बेटे अरहान खान और अपने डॉग कैस्पर के साथ इस इस हाई राइज बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थीं.

वहीं उनका मुंबई में ही ऑरिएट बिल्डिंग में एक फ्लैट है जिसे उन्होंने किराये पर दिया हुआ है. यहां से मलाइका को हर महीने लाखों में किराया मिलता है. इसके अलावा मलाइका एक या दो ऑफिस स्पेस की भी ऑनर हैं. यहां से भी मलाइका को हर महीने 3 लाख के करीब रेंट मिलता है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

मलाइका ने कई जगह किया हुआ है निवेश
मलाइका अरोडडा पिछले कुछ सालों से कई स्टार्टअप्स का हिस्सा रही हैं यहां से भी उनकी खूब कमाई होती है. 

  • कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक फिटनेस और वेलनेस ऐप, सर्व योगा, फिर एक ई-कॉमर्स ब्रांड, लेबल, लाइफ एक्सेल और फैशन जगत में कई अन्य निवेश किए हैं.
  •  उन्होंने सुज़ैन खान और बिपाशा बसु के साथ मिलकर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट, द लेबल लाइफ, पर भी काम किया है, जहाँ मलाइका कपड़ों के सेक्शन का काम संभालती हैं.
  •  इसके अलावा, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2021 में न्यूड बाउल्स नाम से अपनी खुद की हेल्दी फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू करके फ़ूड इंडस्ट्री में भी कदम रखा था.


शो में जज बन करती हैं कमाई
इंडियाज़ गॉट टैलेंट की जज और कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर, मलाइका की मंथली सैलरी कथित तौर पर 70 लाख रुपये से 1.6 करोड़ रुपये है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग के लिए 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये और टेलीविज़न शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 6 से 8 लाख रुपये लेती हैं.


ब्रांड एंडोर्समेंट
मलाइका की विज्ञापन जगत में मज़बूत पकड़ है, वे कई ब्रांड्स का प्रमोशन करती हैं और कथित तौर पर इनसे से अच्छी-खासी मंथली इनकम भी करती हैं.


रेस्टोरेंट की भी मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने पिछले साल मुंबई में अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट ओपन किया था. यहां वे अक्सर स्पॉट होती रहती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में एक और रेस्टोरेंट ओपन किया है.

मलाइका अरोड़ा नेटवर्थ
मलाइका अरोड़ा बिना फिल्में किए भी करोड़ों की कमाई कर रही हैं. इसी के साथ बता दें कि GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका अरोड़ा  की कुल नेटवर्थ 98.98 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें:-99 रुपये में टिकट का ऑफर भी 'धड़क 2' को नहीं बचा पाया, छठे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow