सिर्फ 15 करोड़ का बजट, और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 10 दिन में कर डाला छप्परफाड़ कलेक्शन, आंकड़े जान यकीन नहीं होगा

‘सैयारा’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपनी शानदार कमाई से हर किसी को चौंका दिया है. इस एनिमेटेड फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है वह वाकई इनक्रेडिबल है. हालांकि रिलीज से पहले इस फिल्म से जरा भी उम्मीद नहीं थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और ये एनिमेटेड फिल्म कई बड़े स्टार्स की नई फिल्मों को पछाड़ते हुए धमाकेदार कमाई कर रही है. दूसरे वीकेंड तो इसने अपने कलेक्शन से सरप्राइज ही कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे कितना कारोबार किया है? ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन? ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. ये एनिमेटड फिल्म ना केवल छप्पर फाड़ कमाई कर रही है बल्कि हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. यहां तक कि ये ब्लॉकबस्टर सैयारा और नई रिलीज सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये एनिमेटड फिल्म हर उम्र के दर्शकों की फेवरेट बन गई है जिसके चलते इसके देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंच रही है. इसने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ अब ‘महावतार नरसिम्हा’ दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे वीकेंड पर तो इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और सिनेमाघरों में मौजूद सभी फिल्मों को धोबी पछाड़ देते हुए सबसे ज्यादा कलेक्शन कर लिया. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 8वें दिन फिल्म ने 7.7 करोड़ का कलेक्शन किया. 9वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 100 फीसदी के उछाल के साथ 15.4 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 91.35 करोड़ रुपये हो गई है. ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बजट से कई फीसदी कमा लिया मुनाफाबता दें कि ‘महावतार नरसिम्हा’ को महज 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है. लेकिन इसने 10 दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि इसने अपने बजट से 600 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमा लिया है. इसी के साथ ये 10 सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली 2025 की  भारतीय फ़िल्मों की लिस्ट में सैयारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'महावतार' यूनिवर्स की पहली  फिल्म है. 2025 से 2037 तक इस सीरीज में भगवान विष्णु के 10 दिव्य अवतारों पर एनिमेटेड फ़िल्में आएंगी और 2037 में महावतार कल्कि पार्ट 2 के साथ इसका एंड किया जाएगा. ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बढ़ाई रफ्तार, संडे को 'धड़क 2' और 'सैयारा' को छोड़ा पीछे, कर डाला इतना कलेक्शन  

Aug 4, 2025 - 10:30
 0
सिर्फ 15 करोड़ का बजट, और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 10 दिन में कर डाला छप्परफाड़ कलेक्शन, आंकड़े जान यकीन नहीं होगा

‘सैयारा’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपनी शानदार कमाई से हर किसी को चौंका दिया है. इस एनिमेटेड फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है वह वाकई इनक्रेडिबल है. हालांकि रिलीज से पहले इस फिल्म से जरा भी उम्मीद नहीं थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और ये एनिमेटेड फिल्म कई बड़े स्टार्स की नई फिल्मों को पछाड़ते हुए धमाकेदार कमाई कर रही है. दूसरे वीकेंड तो इसने अपने कलेक्शन से सरप्राइज ही कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे कितना कारोबार किया है?

महावतार नरसिम्हा ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. ये एनिमेटड फिल्म ना केवल छप्पर फाड़ कमाई कर रही है बल्कि हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. यहां तक कि ये ब्लॉकबस्टर सैयारा और नई रिलीज सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये एनिमेटड फिल्म हर उम्र के दर्शकों की फेवरेट बन गई है जिसके चलते इसके देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंच रही है.

इसने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ अब ‘महावतार नरसिम्हा’ दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे वीकेंड पर तो इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और सिनेमाघरों में मौजूद सभी फिल्मों को धोबी पछाड़ देते हुए सबसे ज्यादा कलेक्शन कर लिया. फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं 8वें दिन फिल्म ने 7.7 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • 9वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 100 फीसदी के उछाल के साथ 15.4 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 91.35 करोड़ रुपये हो गई है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने बजट से कई फीसदी कमा लिया मुनाफा
बता दें कि ‘महावतार नरसिम्हा’ को महज 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है. लेकिन इसने 10 दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि इसने अपने बजट से 600 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमा लिया है. इसी के साथ ये 10 सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली 2025 की  भारतीय फ़िल्मों की लिस्ट में सैयारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'महावतार' यूनिवर्स की पहली  फिल्म है. 2025 से 2037 तक इस सीरीज में भगवान विष्णु के 10 दिव्य अवतारों पर एनिमेटेड फ़िल्में आएंगी और 2037 में महावतार कल्कि पार्ट 2 के साथ इसका एंड किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बढ़ाई रफ्तार, संडे को 'धड़क 2' और 'सैयारा' को छोड़ा पीछे, कर डाला इतना कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow