सलमान खान ने फिल्म सेट पर इतनी जोर से दरवाजा पटका, बुर्जुग क्रू मेंबर को लग गई थी चोट, एक्ट्रेस का खुलासा

सलमान खान की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं. उनकी फिल्म हम दिल दे चुके सनम भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में शीबा चड्ढा भी नजर आई थीं. शीबा ने सलमान खान और फिल्म शूटिंग को लेकर बात की है.  सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शीबा ने उस इंसीडेंट को याद किया जब सलमान खान की वजह से एक बुर्जुग क्रू मेंबर को चोट लग गई थी. जब सलमान ने पटका था दरवाजा शीबा चड्ढा ने कहा, 'मुझे याद है कि वो लड़खड़ाकर गिर पड़ा और सेट से बाहर चले गए. उन्होने इतनी जोर से दरवाजा पटका कि दरवाजे के पीछे एक बूढ़ा लाइटमैन खड़ा था, जिसे थोड़ी चोट लग गई.'  बता दें कि हम दिल दे चुके सनम शीबा चड्ढा की पहली फिल्म थी. इसीलिए सलमान का स्वभाव देख वो चौंक गई थीं. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, बाप रे, ऐसा होता है क्या स्टार्स के साथ?" सलमान ने गले लगाने से किया था इंकार इसके अलावा शीबा चड्डा ने कहा, 'सलमान को मुझे गले लगाना था, लेकिन सलमान ने मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि वो गले नहीं लगाएंगे. इसी वजह से फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुक गई थी. संजय लीला भंसाली को आगे आना पड़ा और सलमान को स्क्रिप्ट के हिसाब से चलाने के लिए मनाना पड़ा.' हाल ही में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने बताया था कि सलमान खान बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं. सलमान सेट पर भी काफी प्रैंक करते थे. सलमान ने एक बार उनके साथ फिल्म तेरे नाम के सेट पर प्रैंक किया था. फिल्म में इंदिरा को एक सीन के लिए सलमान को थप्पड़ मारना था. लेकिन सलमान ने उन्हें प्रैंक करते हुए था कहा ता कि वो उन्हें थप्पड़ नहीं मार सकती. सलमान ने कहा था कि अगर उन्होंने थप्पड़ मारा तो फिर कुछ भी हो सकता है. आप देख इसका फिर क्या होगा. इसके बाद इंदिरा काफी डर गई थीं. ये भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha BO Collection: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है 'महावतार नरसिम्हा', कमाई का नहीं है कोई तोड़

Aug 7, 2025 - 10:30
 0
सलमान खान ने फिल्म सेट पर इतनी जोर से दरवाजा पटका, बुर्जुग क्रू मेंबर को लग गई थी चोट, एक्ट्रेस का खुलासा

सलमान खान की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं. उनकी फिल्म हम दिल दे चुके सनम भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में शीबा चड्ढा भी नजर आई थीं. शीबा ने सलमान खान और फिल्म शूटिंग को लेकर बात की है. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शीबा ने उस इंसीडेंट को याद किया जब सलमान खान की वजह से एक बुर्जुग क्रू मेंबर को चोट लग गई थी.

जब सलमान ने पटका था दरवाजा

शीबा चड्ढा ने कहा, 'मुझे याद है कि वो लड़खड़ाकर गिर पड़ा और सेट से बाहर चले गए. उन्होने इतनी जोर से दरवाजा पटका कि दरवाजे के पीछे एक बूढ़ा लाइटमैन खड़ा था, जिसे थोड़ी चोट लग गई.' 

बता दें कि हम दिल दे चुके सनम शीबा चड्ढा की पहली फिल्म थी. इसीलिए सलमान का स्वभाव देख वो चौंक गई थीं. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, बाप रे, ऐसा होता है क्या स्टार्स के साथ?"

सलमान ने गले लगाने से किया था इंकार

इसके अलावा शीबा चड्डा ने कहा, 'सलमान को मुझे गले लगाना था, लेकिन सलमान ने मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि वो गले नहीं लगाएंगे. इसी वजह से फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुक गई थी. संजय लीला भंसाली को आगे आना पड़ा और सलमान को स्क्रिप्ट के हिसाब से चलाने के लिए मनाना पड़ा.'

हाल ही में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने बताया था कि सलमान खान बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं. सलमान सेट पर भी काफी प्रैंक करते थे. सलमान ने एक बार उनके साथ फिल्म तेरे नाम के सेट पर प्रैंक किया था. फिल्म में इंदिरा को एक सीन के लिए सलमान को थप्पड़ मारना था. लेकिन सलमान ने उन्हें प्रैंक करते हुए था कहा ता कि वो उन्हें थप्पड़ नहीं मार सकती. सलमान ने कहा था कि अगर उन्होंने थप्पड़ मारा तो फिर कुछ भी हो सकता है. आप देख इसका फिर क्या होगा. इसके बाद इंदिरा काफी डर गई थीं.

ये भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha BO Collection: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है 'महावतार नरसिम्हा', कमाई का नहीं है कोई तोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow