इमरान हाशमी के कब्जे में होगा बॉक्स ऑफिस! आ रही हैं 'आवारापन 2' से 'ओजी' तक 4 शानदार फिल्में
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. लेकिन अब इमरान के पास 4 शानदार फिल्में लाइनअप हैं जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. इन फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इमरान हाशमी एक साउथ स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल थिएटर्स में रिलीज होगी. आवारापन 2 2007 की फिल्म 'आवारापन' बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन फिल्म की कहानी और गानों ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था. अब 18 साल बाद मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का सीक्वल 'आवारापन 2' अनाउंस हो चुका है. इमरान हाशमी स्टारर 'आवारापन 2' अगले साल, 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. View this post on Instagram A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) ओजी साउथ स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओजी' इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म से इमरान हाशमी की पहली झलक सामने आ चुकी है. एक्टर विलेन के रोल में दिखाई देने वाले हैं. सुजीत के डायरेक्शन में बनी 'ओजी' 25 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी नजर आएंगे. जी 2 इमरान हाशमी फिल्म गोदाचरी के सीक्वल और एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जी 2' में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में वो अदिवी विशेष और एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. विनय कुमार सिरिगिनीडी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गनमास्टर जी 9 इमरान हाशमी के पास क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'गनमास्टर जी 9' भी पाइपलाइन में है. ये फिल्म भी अगले साल ही बड़े पर्दा पर आएगी. हालांकि अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. 'गनमास्टर जी 9' में इमरान हाशमी के साथ अपारशक्ति खुराना और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में होंगे. इस फिल्म को आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं दीपक मुकुट और हुनर मुकुट इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. लेकिन अब इमरान के पास 4 शानदार फिल्में लाइनअप हैं जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. इन फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इमरान हाशमी एक साउथ स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल थिएटर्स में रिलीज होगी.
आवारापन 2
- 2007 की फिल्म 'आवारापन' बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन फिल्म की कहानी और गानों ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था.
- अब 18 साल बाद मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का सीक्वल 'आवारापन 2' अनाउंस हो चुका है.
- इमरान हाशमी स्टारर 'आवारापन 2' अगले साल, 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
ओजी
- साउथ स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओजी' इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
- फिल्म से इमरान हाशमी की पहली झलक सामने आ चुकी है. एक्टर विलेन के रोल में दिखाई देने वाले हैं.
- सुजीत के डायरेक्शन में बनी 'ओजी' 25 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
- इस फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.
जी 2
- इमरान हाशमी फिल्म गोदाचरी के सीक्वल और एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जी 2' में भी दिखाई देंगे.
- इस फिल्म में वो अदिवी विशेष और एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
- विनय कुमार सिरिगिनीडी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गनमास्टर जी 9
- इमरान हाशमी के पास क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'गनमास्टर जी 9' भी पाइपलाइन में है.
- ये फिल्म भी अगले साल ही बड़े पर्दा पर आएगी. हालांकि अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
- 'गनमास्टर जी 9' में इमरान हाशमी के साथ अपारशक्ति खुराना और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में होंगे.
- इस फिल्म को आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं दीपक मुकुट और हुनर मुकुट इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
What's Your Reaction?






