आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण हैं करोड़ों के मालिक, पत्नी तो इतनी अमीर कि सुपरस्टार्स भी हैं फेल
साउथ एक्टर पवन कल्याण अब राजनीति में सक्रिय हैं. वो आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. पवन कल्याण की जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है. वो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़े हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में खूब ऊंचाईयां देखी हैं. पवन ने पहले एक्टिंग में अपना नाम बनाया और अब राजनीति में बना रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में. पवन कल्याण की नेटवर्थ चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पवन कल्याण की नेटवर्थ 165 करोड़ है. उनके पास 118.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 46.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा एक्टर 65.77 करोड़ रुपये कर्जे में भी हैं. पवन के बैंक अकाउंट में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं. वहीं उनके पास 3 लाख के करीब कैश था. पवन ने रियल स्टेट प्रॉपर्टीज में भी इंवेस्ट किया हुआ है. पवन कल्याण को लग्जरी कार का बहुत शौक है. उनकी गाड़ियों की कीमत 14 करोड़ आसपास है. पवन के पास हैदराबाद में कई प्रॉपर्टीज हैं. उनके पास जुबली हिल्स में 12 करोड़ का बंगला है. View this post on Instagram A post shared by Pawan Kalyan ???? (@pawankalyan.konidhela) जानें पवन कल्याण की पत्नी की नेटवर्थ बता दें कि पवन कल्याण ने रशियन एक्ट्रेस-मॉडल Anna Lezhneva संग शादी की. उनकी पहली मुलाकात 2011 में फिल्म तीन मार की शूटिंग के दौरान हुई. इसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 2012 में शादी कर ली. Anna पवन की तीसरी पत्नी हैं. Anna करोड़ों की मालकिन हैं. उनकी नेटवर्थ के आगे पवन कल्याण की नेटवर्थ कुछ भी नहीं है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने सिंगापुर में होटल चैन में इंवेस्टमेंट की हुई है. उनकी नेटवर्थ 1800 करोड़ के आसपास है. पवन कल्याण के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 में शुरुआत की थी. वो सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. पवन कल्याण ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. वो कुशी, बालू, जलसा, गब्बर सिंह, अतरिंटिकी डेरेडी जैसी फिल्मों में दिखे. ये भी पढ़ें- कौन है साउथ सिनेमा का सबसे रिचेस्ट स्टार? टॉप 5 की लिस्ट में रजनीकांत का नाम नहीं

साउथ एक्टर पवन कल्याण अब राजनीति में सक्रिय हैं. वो आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. पवन कल्याण की जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है. वो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़े हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में खूब ऊंचाईयां देखी हैं. पवन ने पहले एक्टिंग में अपना नाम बनाया और अब राजनीति में बना रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.
पवन कल्याण की नेटवर्थ
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पवन कल्याण की नेटवर्थ 165 करोड़ है. उनके पास 118.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 46.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा एक्टर 65.77 करोड़ रुपये कर्जे में भी हैं.
पवन के बैंक अकाउंट में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं. वहीं उनके पास 3 लाख के करीब कैश था. पवन ने रियल स्टेट प्रॉपर्टीज में भी इंवेस्ट किया हुआ है. पवन कल्याण को लग्जरी कार का बहुत शौक है. उनकी गाड़ियों की कीमत 14 करोड़ आसपास है.
पवन के पास हैदराबाद में कई प्रॉपर्टीज हैं. उनके पास जुबली हिल्स में 12 करोड़ का बंगला है.
View this post on Instagram
जानें पवन कल्याण की पत्नी की नेटवर्थ
बता दें कि पवन कल्याण ने रशियन एक्ट्रेस-मॉडल Anna Lezhneva संग शादी की. उनकी पहली मुलाकात 2011 में फिल्म तीन मार की शूटिंग के दौरान हुई. इसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 2012 में शादी कर ली. Anna पवन की तीसरी पत्नी हैं. Anna करोड़ों की मालकिन हैं. उनकी नेटवर्थ के आगे पवन कल्याण की नेटवर्थ कुछ भी नहीं है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने सिंगापुर में होटल चैन में इंवेस्टमेंट की हुई है. उनकी नेटवर्थ 1800 करोड़ के आसपास है.
पवन कल्याण के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 में शुरुआत की थी. वो सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. पवन कल्याण ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. वो कुशी, बालू, जलसा, गब्बर सिंह, अतरिंटिकी डेरेडी जैसी फिल्मों में दिखे.
ये भी पढ़ें- कौन है साउथ सिनेमा का सबसे रिचेस्ट स्टार? टॉप 5 की लिस्ट में रजनीकांत का नाम नहीं
What's Your Reaction?






