पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' पर मचा बवाल, मुश्किल में फंस सकती है रिलीज, जानें क्या है मामला
Hari Hara Veera Mallu Controversy: साउथ एक्टर पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म को लेकर हंगामा मच गया है. 'हरि हर वीरा मल्लू' पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. विरोध कर रहे लोग फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी भी दे रहे हैं. 'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण वीरा मल्लू का किरदार निभा रहे हैं और इसी कैरेक्टर को लेकर बवाल मच गया है. 123तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई पिछड़ा वर्ग (बीसी) संघों और मुदिराज समुदाय समूह फिल्म में एक्टर के भूमिका चित्रण पर विरोध जता रहे हैं. क्या है पूरा मामला?मुदिराज समुदाय के सदस्यों का दावा है कि फिल्म का पवन कल्याण का कैरेक्टर लोक नायक पंडुगा सयाना से काफी मिलता-जुलता है. फिल्म में इस कैरेक्टर को काल्पनिक और भ्रामक कहानी के तौर पर दिखाया गया है. पंडुगा सयाना को गरीबों का चैंपियन माना जाता था जिन्होंने 19वीं शताब्दी में निजाम काल के दौरान सामंती व्यवस्था और देशमुखों, पटेलों और जमींदारों के दमनकारी शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. लेकिन फिल्म में कथित तौर पर सयाना का कोई रेफ्रेंस नहीं है जो विरोध कर रहे लोगों को नागवार गुजरी है. फिल्म रिलीज ना होने की धमकीहैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए मुदिराज समुदाय के प्रतिनिधियों ने 'हरि हर वीरा मल्लू' के मेकर्स को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. 'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्टएएम ज्योति कृष्णा के डायरेक्शन में बनी पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' एक एक्शन-ड्रामा है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये पवन की पहली फिल्म है. फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

Hari Hara Veera Mallu Controversy: साउथ एक्टर पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म को लेकर हंगामा मच गया है. 'हरि हर वीरा मल्लू' पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. विरोध कर रहे लोग फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी भी दे रहे हैं.
'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण वीरा मल्लू का किरदार निभा रहे हैं और इसी कैरेक्टर को लेकर बवाल मच गया है. 123तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई पिछड़ा वर्ग (बीसी) संघों और मुदिराज समुदाय समूह फिल्म में एक्टर के भूमिका चित्रण पर विरोध जता रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मुदिराज समुदाय के सदस्यों का दावा है कि फिल्म का पवन कल्याण का कैरेक्टर लोक नायक पंडुगा सयाना से काफी मिलता-जुलता है. फिल्म में इस कैरेक्टर को काल्पनिक और भ्रामक कहानी के तौर पर दिखाया गया है. पंडुगा सयाना को गरीबों का चैंपियन माना जाता था जिन्होंने 19वीं शताब्दी में निजाम काल के दौरान सामंती व्यवस्था और देशमुखों, पटेलों और जमींदारों के दमनकारी शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. लेकिन फिल्म में कथित तौर पर सयाना का कोई रेफ्रेंस नहीं है जो विरोध कर रहे लोगों को नागवार गुजरी है.
फिल्म रिलीज ना होने की धमकी
हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए मुदिराज समुदाय के प्रतिनिधियों ने 'हरि हर वीरा मल्लू' के मेकर्स को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.
'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्ट
एएम ज्योति कृष्णा के डायरेक्शन में बनी पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' एक एक्शन-ड्रामा है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये पवन की पहली फिल्म है. फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.
What's Your Reaction?






