Baaghi 4 में कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें टाइगर श्रॉफ से हरनाज तक की एजुकेशन
'बागी' फ्रेंचाइजी अपनी अगली फिल्म को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच कमाल का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपने हुस्न का जलवा बिखरेंगी. 11 अगस्त को 'बागी 4' का धांसू टीजर रिलीज हुआ. टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस का जबरदस्त एक्साइटमेंट लेवल देखने को मिल रहा है. फिल्म में कई टैलेंटेड कलाकार भी नजर आएंगे और आज हम इन स्टार्स की क्वालीफिकेशन के बारे में आपको बताएंगे. 1. टाइगर श्रॉफ शुरुआत करें जैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर श्रॉफ की तो वो बागी 4 में लीड रोल निभाने वाले हैं. हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को अभिनेता का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. टाइगर श्रॉफ का जन्म 1990 में मुंबई में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी वही से पूरी की. टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्कूली पढ़ाई पूरी की. हायर ऐजुकेशन के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. लेकिन एक्टर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. 2014 में उन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हमेशा से ही टाइगर श्रॉफ का पढ़ाई से ज्यादा मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स की ओर दिलचस्पी रहा. 2. सोनम बाजवा सोनम बाजवा का जन्म 1989 में नैनीताल में हुआ था. अदाकारा एक्टिंग के साथ–साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जीसस पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और मुंबई में शिफ्ट हो गईं. सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से ऑडियंस को इंप्रेस कर अब हिंदी सिनेमा में अपनी कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. 'हाउसफुल 5' में उन्होंने गजब की अदाकारी से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था और अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. 3. हरनाज संधू 'बागी 4' के जरिए मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली हैं. 21 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया था अब वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. हरनाज के क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की. उन्होंने चंडीगढ़ से ही अपना ग्रैजुएशन पूरा किया और बाद में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया. 4. संजय दत्त संजू बाबा अब हिंदी सिनेमा जगत के बड़े स्टार बन चुके हैं. हमेशा ही उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को इंप्रेस किया है. बात करें उनके क्वालीफिकेशन की तो संजू बाबा सिर्फ 12वीं पास ही हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कसौली से द लॉरेंस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. अब 'बागी 4' में अभिनेता अपने पावर पैक्ड परफॉरमेंस दे ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
'बागी' फ्रेंचाइजी अपनी अगली फिल्म को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच कमाल का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपने हुस्न का जलवा बिखरेंगी.
11 अगस्त को 'बागी 4' का धांसू टीजर रिलीज हुआ. टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस का जबरदस्त एक्साइटमेंट लेवल देखने को मिल रहा है. फिल्म में कई टैलेंटेड कलाकार भी नजर आएंगे और आज हम इन स्टार्स की क्वालीफिकेशन के बारे में आपको बताएंगे.
1. टाइगर श्रॉफ
- शुरुआत करें जैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर श्रॉफ की तो वो बागी 4 में लीड रोल निभाने वाले हैं. हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को अभिनेता का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.
- टाइगर श्रॉफ का जन्म 1990 में मुंबई में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी वही से पूरी की. टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्कूली पढ़ाई पूरी की.
- हायर ऐजुकेशन के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. लेकिन एक्टर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए.
- 2014 में उन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हमेशा से ही टाइगर श्रॉफ का पढ़ाई से ज्यादा मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स की ओर दिलचस्पी रहा.
2. सोनम बाजवा
- सोनम बाजवा का जन्म 1989 में नैनीताल में हुआ था. अदाकारा एक्टिंग के साथ–साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं.
- जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जीसस पब्लिक स्कूल से पूरी की है.
- इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और मुंबई में शिफ्ट हो गईं.
- सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से ऑडियंस को इंप्रेस कर अब हिंदी सिनेमा में अपनी कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं.
- 'हाउसफुल 5' में उन्होंने गजब की अदाकारी से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था और अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
3. हरनाज संधू
- 'बागी 4' के जरिए मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली हैं.
- 21 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया था अब वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं.
- हरनाज के क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की.
- उन्होंने चंडीगढ़ से ही अपना ग्रैजुएशन पूरा किया और बाद में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया.
4. संजय दत्त
- संजू बाबा अब हिंदी सिनेमा जगत के बड़े स्टार बन चुके हैं. हमेशा ही उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को इंप्रेस किया है.
- बात करें उनके क्वालीफिकेशन की तो संजू बाबा सिर्फ 12वीं पास ही हैं.
- उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कसौली से द लॉरेंस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की.
- अब 'बागी 4' में अभिनेता अपने पावर पैक्ड परफॉरमेंस दे ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
What's Your Reaction?