'हर दूसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', OTT कंटेंट पर भड़के 'हेरा फेरी 3' एक्टर परेश रावल
Paresh Rawal Slams Web Series Content: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी हो गई है. अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में वो एक बार फिर बाबू भैया के किरदार में नजर आएंगे. वहीं हाल ही में दिग्गज एक्टर ने वेब सीरीज के कंटेंट पर बात की है. परेश रावल ज्यादातर वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन्स और गाली-गलौच पर भड़कते नजर आए हैं. बॉलीवुड बबल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अपने कंटेंट को संस्कारी कैसे बना सकते हैं, इस सवाल पर परेश रावल ने कहा- 'मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं, एक औरत ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेन की कि भैया मेरे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी नंगा घूम रहा है. पुलिस वाला आया खिड़की से देखकर बोला कि मैडम कहां है दिख तो नहीं रहा, तो बोली कि अरे स्टूल पर चढ़ के देखो ना.' 'हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती'परेश रावल ने आगे कहा- 'आपको जहां नंगा, गंदगी देखनी है तो आपको मिल ही जाएगी स्टूल पर चढ़कर मिल जाएगी. आप मत देखो ना. जो समाज में है, जो कंटेंट आते वही प्रतिबिंब है समाज का. हमको सेंस ऑफ प्रपोशन, हमारी विवेक बुद्धि, जुडिशियसली उसका यूज करना चाहिए. जो समाज में होता है हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती, सजेस्टिव भी हो सकती है.' 'हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं''हेरा फेरी 3' एक्टर कहते हैं- 'बाद में इसलिए बोलता हूं लोग काफी ऊब भी गए थे कि हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन आते थे. बेमतलब के आते थे, कोई लेना देना नहीं है. तो लोगों को लगा इसकी वजह से लोग अट्रैक्ट होते हैं, लोगों की टीआरपी वगैरह जो भी कुछ बढ़ती, यही था. लेकिन लोग थक गए लेकिन मेकर्स नहीं थके तब जाकर गवर्नमेंट को उतरना पड़ा.' वर्कफ्रंट पर परेश रावल सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' में दिखाई देंगे. ये हॉरर फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Paresh Rawal Slams Web Series Content: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी हो गई है. अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में वो एक बार फिर बाबू भैया के किरदार में नजर आएंगे. वहीं हाल ही में दिग्गज एक्टर ने वेब सीरीज के कंटेंट पर बात की है. परेश रावल ज्यादातर वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन्स और गाली-गलौच पर भड़कते नजर आए हैं.
बॉलीवुड बबल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अपने कंटेंट को संस्कारी कैसे बना सकते हैं, इस सवाल पर परेश रावल ने कहा- 'मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं, एक औरत ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेन की कि भैया मेरे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी नंगा घूम रहा है. पुलिस वाला आया खिड़की से देखकर बोला कि मैडम कहां है दिख तो नहीं रहा, तो बोली कि अरे स्टूल पर चढ़ के देखो ना.'
'हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती'
परेश रावल ने आगे कहा- 'आपको जहां नंगा, गंदगी देखनी है तो आपको मिल ही जाएगी स्टूल पर चढ़कर मिल जाएगी. आप मत देखो ना. जो समाज में है, जो कंटेंट आते वही प्रतिबिंब है समाज का. हमको सेंस ऑफ प्रपोशन, हमारी विवेक बुद्धि, जुडिशियसली उसका यूज करना चाहिए. जो समाज में होता है हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती, सजेस्टिव भी हो सकती है.'
'हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं'
'हेरा फेरी 3' एक्टर कहते हैं- 'बाद में इसलिए बोलता हूं लोग काफी ऊब भी गए थे कि हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन आते थे. बेमतलब के आते थे, कोई लेना देना नहीं है. तो लोगों को लगा इसकी वजह से लोग अट्रैक्ट होते हैं, लोगों की टीआरपी वगैरह जो भी कुछ बढ़ती, यही था. लेकिन लोग थक गए लेकिन मेकर्स नहीं थके तब जाकर गवर्नमेंट को उतरना पड़ा.'
What's Your Reaction?






