Mahavatar Narsimha: 5 रिकॉर्ड तोड़े, 4 और तोड़ने वाली है, एक जगह बनी 100 करोड़ी, दूसरी जगह बनने वाली है
'सैयारा' से लेकर 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही तूफान मचा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई देखकर पक्का हो गया है कि इस फिल्म को 100 करोड़ी होने से कोई नहीं रोक सकता. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया है और अब बहुत जल्द इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने वाली है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'महावतार नरसिम्हा' ने इन 10 दिनों में किस दिन कितनी कमाई की है, ये सारी जानकारी आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा 6:20 बजे तक का है और फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) डे 1 1.75 डे 2 4.6 डे 3 9.5 डे 4 6 डे 5 7.7 डे 6 7.7 डे 7 7.5 डे 8 7.7 डे 9 15.4 डे 10 15.25 टोटल 83.1 'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़े इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड इस फिल्म ने आज पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई की है. इसके अलावा इसने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ये फिल्में इस प्रकार हैं- थंडेल- 66.06 रेट्रो- 60.58 भूल चूक माफ- 72.73 करोड़ रुपये विदामुयार्ची- 80.58 हिट द थर्ड केस- 80.97 'जाट' और 'केसरी चैप्टर 2' के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर दी है. फिल्म बहुत जल्द 'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है जिसने सैक्निल्क के मुताबिक 88.72 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद धनुष की फिल्म 'कुबेरा' (90.9 करोड़ रुपये), डाकू महाराज (91.23 करोड़) और फिर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (92.73 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड भी अब खतरे में आ चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई अश्मिन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 83 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये तो 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. यानी फिल्म वर्ल्डवाइड तो 100 करोड़ी बन चुकी है और अब इंडिया में भी इसे 100 करोड़ी बनते देखा जा रहा है.

'सैयारा' से लेकर 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही तूफान मचा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई देखकर पक्का हो गया है कि इस फिल्म को 100 करोड़ी होने से कोई नहीं रोक सकता.
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया है और अब बहुत जल्द इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने वाली है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'महावतार नरसिम्हा' ने इन 10 दिनों में किस दिन कितनी कमाई की है, ये सारी जानकारी आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा 6:20 बजे तक का है और फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 1.75 |
डे 2 | 4.6 |
डे 3 | 9.5 |
डे 4 | 6 |
डे 5 | 7.7 |
डे 6 | 7.7 |
डे 7 | 7.5 |
डे 8 | 7.7 |
डे 9 | 15.4 |
डे 10 | 15.25 |
टोटल | 83.1 |
'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़े इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड
इस फिल्म ने आज पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई की है. इसके अलावा इसने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ये फिल्में इस प्रकार हैं-
- थंडेल- 66.06
- रेट्रो- 60.58
- भूल चूक माफ- 72.73 करोड़ रुपये
- विदामुयार्ची- 80.58
- हिट द थर्ड केस- 80.97
'जाट' और 'केसरी चैप्टर 2' के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं
- 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर दी है. फिल्म बहुत जल्द 'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है जिसने सैक्निल्क के मुताबिक 88.72 करोड़ रुपये कमाए थे.
- इसके बाद धनुष की फिल्म 'कुबेरा' (90.9 करोड़ रुपये), डाकू महाराज (91.23 करोड़) और फिर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (92.73 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड भी अब खतरे में आ चुके हैं.
View this post on Instagram
'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
अश्मिन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 83 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये तो 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
यानी फिल्म वर्ल्डवाइड तो 100 करोड़ी बन चुकी है और अब इंडिया में भी इसे 100 करोड़ी बनते देखा जा रहा है.
What's Your Reaction?






