सोनाक्षी की जहीर संग शादी के बाद परिवार में आ गई थी दरार? एक्ट्रेस के भाई कुश ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरा कोई लेना-देना...'

सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इक़बाल संग शादी की है. वहीं एक्ट्रेस की शादी में उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे जिसेक बाद रूमर्स फैल गए थे कि सोनाक्षी के गैर धर्म में शादी से उनके भाई खुश नहीं हैं. वहीं एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी के बाद पारिवारिक कलह की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.   क्या सोनाक्षी की शादी से परिवार में हो गई थी कलह? दरअसल ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में कुश ने पहले तो ये क्लियर किया कि वह सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने परिवार में तनाव के रूमर्स को भी खारिज कर दिया. कुश ने कहा, "मैं ज़िंदगी बहुत सादगी से जीता हूं.अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है, तो लोग हज़ार तरह की बातें कह सकते हैं. मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता." कुश ने उन रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी जिनमें कहा जा रहा था न तो वह और न ही उनके भाई लव सोनाक्षी की शादी में मौजूद थे. कुश ने कहा, "मुझे पता है लोग कह रहे थे कि कुछ बेवजह की बातें हो रही थीं. और मैंने सोचा, ठीक है, अगर कोई इस बारे में बात करना चाहता है, तो यह उनका अपना एजेंडा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "अगर आप मुझे तस्वीरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ दिखाने की ज़रूरत नहीं है."             View this post on Instagram                       A post shared by Kussh S Sinha (@kusshssinha) सोनाक्षी की शादी में लव क्यों थे गैरमौजूद? लव सिन्हा की गौरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर, कुश ने अपने भाई या बहन की ओर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा, "मैंने इसे सीधे शब्दों में इसलिए कहा क्योंकि मैं लव की ओर से कोई कमेंट नहीं करना चाहता. और मैं यहां सोनाक्षी की ओर से भी कोई कमेंट नहीं करना चाहताय मुझे लगता है कि हर किसी को अपने स्टंट करने की आज़ादी है. जब तक वे इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक हैय" कुश ने सोनाक्षी की पर्सनल चॉइस को किया सपोर्टकुश ने सोनाक्षी की पर्सनल चॉइस का भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा,  "यह ऐसा ही है, और मैं इसका सम्मान करता हूं. हो सकता है कि मैं रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ज़्यादा दिलचस्पी न रखता हो, लेकिन मैं उसकी पसंद का भी सम्मान करता हूं. जैसा मैंने कहा, वह एक एडल्ट है, वह एक इंडीविजुअल है. उसे अपनी पसंद चुनने की आज़ादी है. और जैसा कि मेरे पिताजी हमेशा कहते थे, वह कुछ भी गैरकानूनी नहीं कर रही है, है ना?" कैसे हैं कुश का जहीर इकबाल संग रिश्ताजब उनसे पूछा गया कि क्या ज़हीर इक़बाल के साथ उनकी बनती है, तो कुश ने कहा, "हम ठीक हैं! मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. हम ठीक हैं।" बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून, 2024 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की थी. उनके पिता और दिग्गज  अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, न्यूलीवेड कपल के साथ पोज़ देते नज़र आए थे. वहीं उनके भाई लव की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दे दी थी.              View this post on Instagram                       A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की ‘मालिक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- 6 दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट  

Jul 17, 2025 - 11:30
 0
सोनाक्षी की जहीर संग शादी के बाद परिवार में आ गई थी दरार? एक्ट्रेस के भाई कुश ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरा कोई लेना-देना...'

सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इक़बाल संग शादी की है. वहीं एक्ट्रेस की शादी में उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे जिसेक बाद रूमर्स फैल गए थे कि सोनाक्षी के गैर धर्म में शादी से उनके भाई खुश नहीं हैं. वहीं एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी के बाद पारिवारिक कलह की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.  

क्या सोनाक्षी की शादी से परिवार में हो गई थी कलह? 
दरअसल ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में कुश ने पहले तो ये क्लियर किया कि वह सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने परिवार में तनाव के रूमर्स को भी खारिज कर दिया. कुश ने कहा, "मैं ज़िंदगी बहुत सादगी से जीता हूं.अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है, तो लोग हज़ार तरह की बातें कह सकते हैं. मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता."

कुश ने उन रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी जिनमें कहा जा रहा था न तो वह और न ही उनके भाई लव सोनाक्षी की शादी में मौजूद थे. कुश ने कहा, "मुझे पता है लोग कह रहे थे कि कुछ बेवजह की बातें हो रही थीं. और मैंने सोचा, ठीक है, अगर कोई इस बारे में बात करना चाहता है, तो यह उनका अपना एजेंडा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "अगर आप मुझे तस्वीरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ दिखाने की ज़रूरत नहीं है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kussh S Sinha (@kusshssinha)

सोनाक्षी की शादी में लव क्यों थे गैरमौजूद? 
लव सिन्हा की गौरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर, कुश ने अपने भाई या बहन की ओर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा, "मैंने इसे सीधे शब्दों में इसलिए कहा क्योंकि मैं लव की ओर से कोई कमेंट नहीं करना चाहता. और मैं यहां सोनाक्षी की ओर से भी कोई कमेंट नहीं करना चाहताय मुझे लगता है कि हर किसी को अपने स्टंट करने की आज़ादी है. जब तक वे इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक हैय"

कुश ने सोनाक्षी की पर्सनल चॉइस को किया सपोर्ट
कुश ने सोनाक्षी की पर्सनल चॉइस का भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा,  "यह ऐसा ही है, और मैं इसका सम्मान करता हूं. हो सकता है कि मैं रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ज़्यादा दिलचस्पी न रखता हो, लेकिन मैं उसकी पसंद का भी सम्मान करता हूं. जैसा मैंने कहा, वह एक एडल्ट है, वह एक इंडीविजुअल है. उसे अपनी पसंद चुनने की आज़ादी है. और जैसा कि मेरे पिताजी हमेशा कहते थे, वह कुछ भी गैरकानूनी नहीं कर रही है, है ना?"

कैसे हैं कुश का जहीर इकबाल संग रिश्ता
जब उनसे पूछा गया कि क्या ज़हीर इक़बाल के साथ उनकी बनती है, तो कुश ने कहा, "हम ठीक हैं! मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. हम ठीक हैं।"

बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून, 2024 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की थी. उनके पिता और दिग्गज  अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, न्यूलीवेड कपल के साथ पोज़ देते नज़र आए थे. वहीं उनके भाई लव की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दे दी थी. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की ‘मालिक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- 6 दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow