2100 करोड़ की ‘अवतार 3’ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, दिसंबर में मचेगा गदर, ट्रेलर देख लीजिए

‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्में देने वाले हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून एक बार फिर ‘अवतार’ के साथ लौट रहे हैं. फैंस के लंबे इंतजार के बाद फिल्म के पार्ट 3 का ट्रेलर हो चुका है. जिसने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. ट्रेलर के साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. जानिए फिल्म के ट्रेलर और रिलीज की पूरी डिटेल.... ‘अवतार फायर एंड एश’ का ट्रेलर हुआ रिलीज ‘अवतार फायर एंड एश’ का ट्रेलर 2 मिनट और 25 सेकंड का. इसने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि नेयतिरी और जेक सुली पेंडोरा की दुनिया में अपने बच्चों काफी खुश होते हैं. लेकिन तभी दुश्मन उनपर हमला कर देता है. जिसके बाद नेयतिरी और जेक दूसरे कबीले के साथ लड़ते हुए नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट 'अवतार' में जमीनी, दूसरे पार्ट अवतार: द वे ऑफ वाटर'  में पानी में संघर्ष और अब तीसरे में आग में संघर्ष दिखाया जाएगा.  किन भाषाओं में रिलीज होगी ‘अवतार फायर एंड एश’ फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि कोई भी इसे देखते वक्त अपनी पलक नहीं झपका पाएगा. जानकारी के अनुसार इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ तमिल-तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फैंस इसकी रिलीज का वेट नहीं कर पा रहे हैं. ‘अवतार फायर एंड एश’ कब रिलीज होगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस धमाकेदार फिल्म का बजट करीब 2100 करोड़ रुपए है. ‘अवतार फायर एंड एश’ के मेकर्स फिल्म को 19 दिसंबर को रिलीज करने वाले हैं. इसके साथ ही फैंस के लिए और गुड न्यूज भी है. खबरों के अनुसार फिल्म के पार्ट 3 के साथ इसकी कहानी खत्म नहीं होने वाली बल्कि मेकर्स इसके चौथे पार्ट के साथ भी लौटेंगे. जो साल 2029 तक रिलीज किया जाएगा. पहली बार 'अवतार' साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये भी पढ़ें - 38 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखती हैं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने खोला अपने किचन और डाइट का राज    

Jul 29, 2025 - 19:30
 0
2100 करोड़ की ‘अवतार 3’ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, दिसंबर में मचेगा गदर, ट्रेलर देख लीजिए

‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्में देने वाले हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून एक बार फिर ‘अवतार’ के साथ लौट रहे हैं. फैंस के लंबे इंतजार के बाद फिल्म के पार्ट 3 का ट्रेलर हो चुका है. जिसने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. ट्रेलर के साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. जानिए फिल्म के ट्रेलर और रिलीज की पूरी डिटेल....

अवतार फायर एंड एश’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

‘अवतार फायर एंड एश’ का ट्रेलर 2 मिनट और 25 सेकंड का. इसने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि नेयतिरी और जेक सुली पेंडोरा की दुनिया में अपने बच्चों काफी खुश होते हैं. लेकिन तभी दुश्मन उनपर हमला कर देता है. जिसके बाद नेयतिरी और जेक दूसरे कबीले के साथ लड़ते हुए नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट 'अवतार' में जमीनी, दूसरे पार्ट अवतार: द वे ऑफ वाटर'  में पानी में संघर्ष और अब तीसरे में आग में संघर्ष दिखाया जाएगा. 

किन भाषाओं में रिलीज होगी अवतार फायर एंड एश

फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि कोई भी इसे देखते वक्त अपनी पलक नहीं झपका पाएगा. जानकारी के अनुसार इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ तमिल-तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फैंस इसकी रिलीज का वेट नहीं कर पा रहे हैं.

अवतार फायर एंड एश’ कब रिलीज होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस धमाकेदार फिल्म का बजट करीब 2100 करोड़ रुपए है. ‘अवतार फायर एंड एश’ के मेकर्स फिल्म को 19 दिसंबर को रिलीज करने वाले हैं. इसके साथ ही फैंस के लिए और गुड न्यूज भी है. खबरों के अनुसार फिल्म के पार्ट 3 के साथ इसकी कहानी खत्म नहीं होने वाली बल्कि मेकर्स इसके चौथे पार्ट के साथ भी लौटेंगे. जो साल 2029 तक रिलीज किया जाएगा. पहली बार 'अवतार' साल 2003 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें -

38 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखती हैं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने खोला अपने किचन और डाइट का राज

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow