'छावा' के 'रंगीन' एक्टर शादी के 4 साल बाद बेटे के पिता बने, विनीत कुमार सिंह ने शेयर की गुड न्यूज
एक्टर विनीत कुमार सिंह के लिए साल 2025 अब तक का सबसे खास और यादगार साल बन गया है. एक तरफ जहां वो अपनी फिल्मों की लगातार सक्सेस से सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक बड़ी खुशी का स्वागत किया है. विनीत और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह 24 जुलाई को माता-पिता बन गए हैं. उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. 'जाट' एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. View this post on Instagram A post shared by Viineet Kumar Siingh (@vineet_ksofficial) नन्हें महमान का किया स्वागत 24 जुलाई 2025 को विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह के घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. 27 जुलाई 2025 को कपल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस ये खबर साझा की है. उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है - इट्स अ बॉय! हमारा छोटा सितारा आ गया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ईश्वर की कृपा बरस रही है ! अब दुनिया हो जाए तैयार, क्योंकि छोटा सिंह आ चुका है और वो पहले ही सबका दिल और मिल्क बॉटल्स चुरा रहा है. दोस्तों और फैंस से मिला खूब प्यार इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. एक्टर विक्रांत मैसी ने लिखा , बहुत बहुत बधाई भाई साहब!. वहीं अविनाश तिवारी ने भी उन्हें बधाई दीं. एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने भी कहा- अब इंतजार नहीं हो पा रहा छोटे से मिलने का ! विनीत और रुचिरा ने नवंबर 2021 में शादी की थी और इस साल 2025 के मई के महीने में दर्शकों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खुशी के साथ-साथ ये साल 2025 विनीत के करियर के लिए भी बहुत खास रहा है. एक्टर वर्कफ्रंट 'मैच फिक्सिंग', 'छावा', 'सुपरबॉय्स ऑफ मालेगांव' और 'जाट' जैसी चार फिल्मों की रिलीज के बाद अब वह अपनी नई वेब सीरीज 'रंगीन' में नजर आ रहे हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें वह आदर्श नाम के किरदार में हैं. इस कहानी में दिखाया जाएगा कि उनके शादीशुदा जिंदगी में उन्हें धोखा मिलता है, तभी वो गलत रास्ते पर चलने का फैसला लेते हैं.

एक्टर विनीत कुमार सिंह के लिए साल 2025 अब तक का सबसे खास और यादगार साल बन गया है. एक तरफ जहां वो अपनी फिल्मों की लगातार सक्सेस से सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक बड़ी खुशी का स्वागत किया है.
विनीत और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह 24 जुलाई को माता-पिता बन गए हैं. उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. 'जाट' एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
View this post on Instagram
नन्हें महमान का किया स्वागत
24 जुलाई 2025 को विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह के घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. 27 जुलाई 2025 को कपल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस ये खबर साझा की है.
उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है - इट्स अ बॉय! हमारा छोटा सितारा आ गया है.
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ईश्वर की कृपा बरस रही है ! अब दुनिया हो जाए तैयार, क्योंकि छोटा सिंह आ चुका है और वो पहले ही सबका दिल और मिल्क बॉटल्स चुरा रहा है.
दोस्तों और फैंस से मिला खूब प्यार
इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. एक्टर विक्रांत मैसी ने लिखा , बहुत बहुत बधाई भाई साहब!. वहीं अविनाश तिवारी ने भी उन्हें बधाई दीं.
एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने भी कहा- अब इंतजार नहीं हो पा रहा छोटे से मिलने का !
विनीत और रुचिरा ने नवंबर 2021 में शादी की थी और इस साल 2025 के मई के महीने में दर्शकों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खुशी के साथ-साथ ये साल 2025 विनीत के करियर के लिए भी बहुत खास रहा है.
एक्टर वर्कफ्रंट
'मैच फिक्सिंग', 'छावा', 'सुपरबॉय्स ऑफ मालेगांव' और 'जाट' जैसी चार फिल्मों की रिलीज के बाद अब वह अपनी नई वेब सीरीज 'रंगीन' में नजर आ रहे हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें वह आदर्श नाम के किरदार में हैं. इस कहानी में दिखाया जाएगा कि उनके शादीशुदा जिंदगी में उन्हें धोखा मिलता है, तभी वो गलत रास्ते पर चलने का फैसला लेते हैं.
What's Your Reaction?






