जैस्मिन भसीन के साथ लिव इन में रह रहे हैं अली गोनी, शादी के प्लान पर कहा ये

अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अपने प्यार का एहसास ‘बिग बॉस 14’ के दौरान हुआ, जब वे शो में साथ नजर आए. अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक माने जाते हैं. उनकी दोस्ती की शुरुआत ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से हुई थी और वहीं से उनका रिश्ता गहरा होने लगा. ‘बिग बॉस 14’ के दौरान दोनों के बीच की नज़दीकियां प्यार में बदल गईं. तब से वे साथ हैं और अब एक परफेक्ट पावर कपल माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं और एक-दूसरे के सबसे बड़े मोटिवेटर हैं. उनका रिश्ता सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका जैसा नहीं, बल्कि बेस्ट फ्रेंड्स जैसा है, जो इसे और भी खास बनाता है. हाल ही में अली और जैस्मिन एक साथ शिफ्ट हुए. उन्होंने अपने व्लॉग्स में यह दिखाया कि किस तरह वे इस नए सफर की तैयारियों में जुटे रहे और अपने घर को पूरे प्यार से सजाया. नई शुरुआत और नया घर जैस्मिन के साथ अली का नया सफरअली गोनी और जैस्मिन भसीन अब एक साथ रह रहें है और दोनों अक्सर यूट्यूब के जरिए अपने फैंस को अपने जीवन की झलक दिखाते हैं. हाल ही में अली ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने नया घर खरीदा है और जब कोई किसी के साथ भविष्य सोचता है, तो ऐसे फैसले स्वाभाविक हो जाते हैं. पहले वे अकेले थे और उनके माता-पिता जम्मू में रहते थे. अली बोले – “मां जो भी कहें, मैं ना नहीं कर पाता.” जैस्मिन को लेकर कहा – “वो मेरे लिए कुछ भी कर सकती है.” और सबसे चौंकाने वाली बात? पहले हर महीने खाने पर 3.5 लाख रुपये खर्च हो जाते थे! शादी के प्लान और बदलती ज़िंदगी  अली गोनी ने हाल ही में अपनी दिनचर्या और निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पहले उनके घर में कुक होने के बावजूद वे ज़्यादातर बाहर का खाना ऑर्डर किया करते थे. लेकिन जब से जैस्मिन भसीन उनके जीवन में आई हैं, उन्होंने घर का खाना पसंद करना सीख लिया है. अली ने यह भी साझा किया कि पिछले एक महीने से उन्होंने बिल्कुल भी बाहर का खाना नहीं खाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अली ने अपनी और जैस्मिन की शादी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “जब ऊपरवाले की मर्जी होगी, तब ही हमारी शादी होगी.” टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में यह खबर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. अली गोनी इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं. वह शो के सबसे बेहतरीन शेफ्स में से एक माने जा रहे हैं और टॉप दो में अपनी जगह बना चुके हैं. 

Jul 23, 2025 - 23:30
 0
जैस्मिन भसीन के साथ लिव इन में रह रहे हैं अली गोनी, शादी के प्लान पर कहा ये

अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अपने प्यार का एहसास ‘बिग बॉस 14’ के दौरान हुआ, जब वे शो में साथ नजर आए. अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक माने जाते हैं. उनकी दोस्ती की शुरुआत ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से हुई थी और वहीं से उनका रिश्ता गहरा होने लगा.

‘बिग बॉस 14’ के दौरान दोनों के बीच की नज़दीकियां प्यार में बदल गईं. तब से वे साथ हैं और अब एक परफेक्ट पावर कपल माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं और एक-दूसरे के सबसे बड़े मोटिवेटर हैं. उनका रिश्ता सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका जैसा नहीं, बल्कि बेस्ट फ्रेंड्स जैसा है, जो इसे और भी खास बनाता है. हाल ही में अली और जैस्मिन एक साथ शिफ्ट हुए. उन्होंने अपने व्लॉग्स में यह दिखाया कि किस तरह वे इस नए सफर की तैयारियों में जुटे रहे और अपने घर को पूरे प्यार से सजाया.

नई शुरुआत और नया घर जैस्मिन के साथ अली का नया सफर
अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब एक साथ रह रहें है और दोनों अक्सर यूट्यूब के जरिए अपने फैंस को अपने जीवन की झलक दिखाते हैं. हाल ही में अली ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने नया घर खरीदा है और जब कोई किसी के साथ भविष्य सोचता है, तो ऐसे फैसले स्वाभाविक हो जाते हैं. पहले वे अकेले थे और उनके माता-पिता जम्मू में रहते थे.

अली बोले – “मां जो भी कहें, मैं ना नहीं कर पाता.” जैस्मिन को लेकर कहा – “वो मेरे लिए कुछ भी कर सकती है.” और सबसे चौंकाने वाली बात? पहले हर महीने खाने पर 3.5 लाख रुपये खर्च हो जाते थे!

शादी के प्लान और बदलती ज़िंदगी 

अली गोनी ने हाल ही में अपनी दिनचर्या और निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पहले उनके घर में कुक होने के बावजूद वे ज़्यादातर बाहर का खाना ऑर्डर किया करते थे. लेकिन जब से जैस्मिन भसीन उनके जीवन में आई हैं, उन्होंने घर का खाना पसंद करना सीख लिया है. अली ने यह भी साझा किया कि पिछले एक महीने से उन्होंने बिल्कुल भी बाहर का खाना नहीं खाया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, अली ने अपनी और जैस्मिन की शादी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “जब ऊपरवाले की मर्जी होगी, तब ही हमारी शादी होगी.”

टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में यह खबर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. अली गोनी इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं. वह शो के सबसे बेहतरीन शेफ्स में से एक माने जा रहे हैं और टॉप दो में अपनी जगह बना चुके हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow