सैयारा बनी हिट, पर किसकी वजह से? मोहित सूरी की एक्ट्रेस वाइफ ने किया खुलासा

अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने थिएटर्स में रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है. फिल्म को लेकर फैंस में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. आलम ये हैं कि फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के पीछे किसका हाथ है. इसका खुलासा हाल ही में फिल्ममेकर मोहित सूरी की स्टार वाइफ उदिता गोस्वामी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. चलिए आपको भी बताते हैं वो शख्स कौन हैं. किसकी वजह से हिट हुई अहान पांडे की ‘सैयारा’? उदिता गोस्वामी ने इस पोस्ट में सुमना घोष के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जोकि एक क्रिएटिव एग्जीक्यूटिव और प्रोड्यूसर हैं. दरअसल इन्होंने ही मोहित सूरी को से ‘सैयारा’ का आईडिया शेयर किया था. सुमन संग फोटो शेयर करते हुए उदिता ने लिखा कि, ‘सायरा जादू बिखेर रही है और हर जगह दिलों को छू रही है, लेकिन ये सब संभव @sumanaghoshs ने बनाया है. उन्हीं की वजह से ये सपना आज साकार हुआ.’           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????? (@uditaagoswami) मोहित सूरी की वाइफ उदिता ने पोस्ट में खोला राज उदिता आगे लिखती हैं कि इसकी कहानी की शुरुआत एक मंदिर दर्शन मोहित-सुमन की अचानक हुई मुलाकात में हुई थी. उस वक्त दोनों मोहित की लव स्टोरी की बात कर रहे थे. लेकिन तभी सैयारा बनाने का आईडिया आया. ये कोई बड़ी मुलाकात नहीं थी, लेकिन इसने सब कुछ बदल दिया.’           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????? (@uditaagoswami) उदिता ने सुमना घोष को दिया क्रेडिट एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘सुमना घोष तुम्हारे बिना ‘सैयारा’ नाम की कोई चीज़ नहीं होती. दुनिया को ये जानने का हक़ है और इस पूरे सफ़र में तुमने मेरे पति का जिस तरह ख्याल रखा, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. तहे दिल से शुक्रिया. अब जाओ और छुट्टी को एंजॉय करो. तुम हर किसी ज़्यादा इसकी हक़दार हो.’ ये भी पढ़ें - दूल्हा बनने को तैयार हैं एल्विश यादव, राजस्थान में करेंगे डेस्टिनेश वेडिंग, भारती सिंह ने किया डेट का खुलासा    

Jul 21, 2025 - 21:30
 0
सैयारा बनी हिट, पर किसकी वजह से? मोहित सूरी की एक्ट्रेस वाइफ ने किया खुलासा

अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने थिएटर्स में रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है. फिल्म को लेकर फैंस में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. आलम ये हैं कि फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के पीछे किसका हाथ है. इसका खुलासा हाल ही में फिल्ममेकर मोहित सूरी की स्टार वाइफ उदिता गोस्वामी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. चलिए आपको भी बताते हैं वो शख्स कौन हैं.

किसकी वजह से हिट हुई अहान पांडे की सैयारा’?

उदिता गोस्वामी ने इस पोस्ट में सुमना घोष के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जोकि एक क्रिएटिव एग्जीक्यूटिव और प्रोड्यूसर हैं. दरअसल इन्होंने ही मोहित सूरी को से ‘सैयारा’ का आईडिया शेयर किया था. सुमन संग फोटो शेयर करते हुए उदिता ने लिखा कि, ‘सायरा जादू बिखेर रही है और हर जगह दिलों को छू रही है, लेकिन ये सब संभव @sumanaghoshs ने बनाया है. उन्हीं की वजह से ये सपना आज साकार हुआ.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????? (@uditaagoswami)

मोहित सूरी की वाइफ उदिता ने पोस्ट में खोला राज

उदिता आगे लिखती हैं कि इसकी कहानी की शुरुआत एक मंदिर दर्शन मोहित-सुमन की अचानक हुई मुलाकात में हुई थी. उस वक्त दोनों मोहित की लव स्टोरी की बात कर रहे थे. लेकिन तभी सैयारा बनाने का आईडिया आया. ये कोई बड़ी मुलाकात नहीं थी, लेकिन इसने सब कुछ बदल दिया.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????? (@uditaagoswami)

उदिता ने सुमना घोष को दिया क्रेडिट

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘सुमना घोष तुम्हारे बिना ‘सैयारा’ नाम की कोई चीज़ नहीं होती. दुनिया को ये जानने का हक़ है और इस पूरे सफ़र में तुमने मेरे पति का जिस तरह ख्याल रखा, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. तहे दिल से शुक्रिया. अब जाओ और छुट्टी को एंजॉय करो. तुम हर किसी ज़्यादा इसकी हक़दार हो.’

ये भी पढ़ें -

दूल्हा बनने को तैयार हैं एल्विश यादव, राजस्थान में करेंगे डेस्टिनेश वेडिंग, भारती सिंह ने किया डेट का खुलासा

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow