'सलमान बद्तमीज है, गुंडा है...', भाईजान के लिए क्या-क्या बोल गए 'दबंग' डायरेक्टर? खान फैमिली पर लगाए बड़े आरोप

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म 'दबंग' में पुलिस वाले के रोल में देखकर फैंस काफी इंप्रेस हुए थे. अब उसी 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कशयप ने भाईजान पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. अभिनव ने दावा किया है कि सलमान खान रियल लाइफ में 'गुंडे' और 'बद्तमीज' हैं. 'दबंग' डायरेक्टर ने ये भी कहा है कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है.  2010 में 'दबंग' की रिलीज के बाद अभिनव कशयप का सलमान खान और उनके परिवार के साथ बड़ा झगड़ा हुआ था. अभिनव ने तब आरोप लगाया था कि जब उन्होंने 'दबंग 2' डायरेक्ट करने से इनकार कर दिया तो खान फैमिली ने उन्हें उनका करियर बर्बाद करने धमकी दी थी. हालांकि सलमान खान ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. अब एक बार फिर अभिनव कशयप ने सलमान खान और खान फैमिली को लेकर बड़े दावे किए हैं.  'सलमान बद्तमीज हैं, गंदा इंसान है'इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक हालिया इंटरव्यू में अभिनव कशयप ने कहा- 'सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है. वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वो गुंडा है. मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था. सलमान बद्तमीज हैं, गंदा इंसान है.' 'वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं'अभिनव कशयप ने सलमान खान के साथ-साथ पूरी खान फैमिली को लेकर बड़े दावे किए. 'दबंग' डायरेक्टर ने कहा- 'वो (सलमान खान) बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं. वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में है. वो इस प्रॉसेस को बनाए हुए हैं. वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. वो पूरी प्रॉसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'

Sep 7, 2025 - 20:30
 0
'सलमान बद्तमीज है, गुंडा है...', भाईजान के लिए क्या-क्या बोल गए 'दबंग' डायरेक्टर? खान फैमिली पर लगाए बड़े आरोप

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म 'दबंग' में पुलिस वाले के रोल में देखकर फैंस काफी इंप्रेस हुए थे. अब उसी 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कशयप ने भाईजान पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. अभिनव ने दावा किया है कि सलमान खान रियल लाइफ में 'गुंडे' और 'बद्तमीज' हैं. 'दबंग' डायरेक्टर ने ये भी कहा है कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

2010 में 'दबंग' की रिलीज के बाद अभिनव कशयप का सलमान खान और उनके परिवार के साथ बड़ा झगड़ा हुआ था. अभिनव ने तब आरोप लगाया था कि जब उन्होंने 'दबंग 2' डायरेक्ट करने से इनकार कर दिया तो खान फैमिली ने उन्हें उनका करियर बर्बाद करने धमकी दी थी. हालांकि सलमान खान ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. अब एक बार फिर अभिनव कशयप ने सलमान खान और खान फैमिली को लेकर बड़े दावे किए हैं. 

'सलमान बद्तमीज हैं, गंदा इंसान है'
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक हालिया इंटरव्यू में अभिनव कशयप ने कहा- 'सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है. वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वो गुंडा है. मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था. सलमान बद्तमीज हैं, गंदा इंसान है.'

'वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं'
अभिनव कशयप ने सलमान खान के साथ-साथ पूरी खान फैमिली को लेकर बड़े दावे किए. 'दबंग' डायरेक्टर ने कहा- 'वो (सलमान खान) बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं. वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में है. वो इस प्रॉसेस को बनाए हुए हैं. वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. वो पूरी प्रॉसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow