सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर के खाते में गई एक और फ्लॉप फिल्म? 'परम सुंदरी' भी नहीं बचा पाई लाज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. स्टारकास्ट ने परम सुंदरी का खूब प्रमोशन भी किया था जिसके बाद लगने लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के हिस्से में पहले से कई फ्लॉप फिल्में थीं. अब लिस्ट में एक और शामिल हो गई है. परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में दो स्टेट की कहानी दिखाई गई है. परम सुंदरी के आने से पहले इसे इस साल की बेस्ट रॉम-कॉम लोग मान रहे थे मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म का अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं फिल्म का क्या हाल है. बजट पूरा करने में आई आफत परम सुंदरी की बात करें तो ये फिल्म कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म अब तक 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई अब लाखों में हो गई है. फिल्म का तेरहवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो काफी कम हो गया है. आने वाले दिनो में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जो परम सुंदरी को बिल्कुल खत्म कर देगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने 13वें दिन 30 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 47.68 करोड़ हो गया है. परम सुंदरी अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. कब होगी ओटीटी पर रिलीज परम सुंदरी के अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. लोग इन फिल्मों को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर ही देखना पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो परम सुंदरी अक्टूबर के महीने मेंआखिरी हफ्ते में या नवंबर के पहले हफ्ते में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. ये भी पढ़ें: 90 के दशक की वो एक्ट्रेस जिसके लिए सुनीता को भी छोड़ने को तैयार थे गोविंदा, देखें उस हुस्न परी की 10 तस्वीरें

Sep 10, 2025 - 10:30
 0
सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर के खाते में गई एक और फ्लॉप फिल्म? 'परम सुंदरी' भी नहीं बचा पाई लाज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. स्टारकास्ट ने परम सुंदरी का खूब प्रमोशन भी किया था जिसके बाद लगने लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के हिस्से में पहले से कई फ्लॉप फिल्में थीं. अब लिस्ट में एक और शामिल हो गई है.

परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में दो स्टेट की कहानी दिखाई गई है. परम सुंदरी के आने से पहले इसे इस साल की बेस्ट रॉम-कॉम लोग मान रहे थे मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म का अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं फिल्म का क्या हाल है.

बजट पूरा करने में आई आफत

परम सुंदरी की बात करें तो ये फिल्म कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म अब तक 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई अब लाखों में हो गई है. फिल्म का तेरहवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो काफी कम हो गया है. आने वाले दिनो में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जो परम सुंदरी को बिल्कुल खत्म कर देगी.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने 13वें दिन 30 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 47.68 करोड़ हो गया है. परम सुंदरी अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

कब होगी ओटीटी पर रिलीज

परम सुंदरी के अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. लोग इन फिल्मों को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर ही देखना पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो परम सुंदरी अक्टूबर के महीने मेंआखिरी हफ्ते में या नवंबर के पहले हफ्ते में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की वो एक्ट्रेस जिसके लिए सुनीता को भी छोड़ने को तैयार थे गोविंदा, देखें उस हुस्न परी की 10 तस्वीरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow