'दबंग' के छेदी सिंह और चुलबुल पांडे पर डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने की बात, कहा- सलमान थे सोनू सूद से इनसिक्योर
सलमान खान की साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से लाइमलाइट में आए डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल में ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि सलमान खान फिल्म के दौरान अपने को-स्टार सोनू सूद से अनसेफ फील करते थे. रणदीप हुड्डा थे पहली पसंदफिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने 'दबंग' से बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. अभिनव कश्यप ने याद किया कि कैसे खान परिवार इस फिल्म के लिए राजी हुआ था. उन्होंने दावा किया कि सलमान खान, सोनू सूद को लेकर अनसेफ थे और फिल्म में मुख्य रोल के लिए रणदीप हुड्डा पहली पसंद थे, लेकिन सोहेल खान ने उन्हें मना कर दिया. सोनू सूद का दमदार रोल सलमान को खटकाबॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने बताया कि सोनू सूद फिल्म में विलेन ‘छेदी सिंह’ का किरदार निभा रहे थे और उनका रोल दमदार लिखा गया था. जब सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू की, तो उन्हें लगा कि सोनू सूद का किरदार उनके रोल पर भारी पड़ सकते हैं. इस वजह से सलमान कई बार असहज हो जाते थे और उन्हें यह खटकता था कि कहीं फिल्म का फोकस उनके बजाय सोनू सूद पर ज्यादा न चला जाए. सलमान खान पर अभिनव कश्यप के आरोपअभिनव ने आगे बताया कि उस समय कैटरीना कैफ ने बीच-बचाव कर सलमान को समझाया. कैटरीना ने सलमान से कहा कि फिल्म का हर किरदार कहानी को मजबूत बनाने के लिए होता है, और अगर सोनू का रोल दमदार दिखेगा, तो इससे सलमान का किरदार ‘चुलबुल पांडे’ भी और ज्यादा चमकेगा. कैटरीना की बात मानकर सलमान ने आगे किसी तरह की दिक्कत नहीं खड़ी की और शूटिंग सुचारू रूप से पूरी हो गई. अभिनव कश्यप ने भी कहा था कि- 'सलमान कभी भी अपने काम में शामिल नहीं होते. वो सिर्फ आने की मेहरबानी करते हैं. उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले 25 साल से उनका एक्टिंग में मन नहीं है. वो सिर्फ सेलिब्रिटी होने की ताकत में रुचि रखते हैं. मुझे दबंग से पहले ये सब पता नहीं था.' ‘दबंग’ के बाद अभिनव ने ‘बेशरम’ (2013) बनाई, जिसमें रणबीर कपूर, रिद्धिमा शारदा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर मुख्य रोल में थे. दबंग के बारे मेंदबंग साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म है, जिसमें उन्होंने ‘चुलबुल पांडे’ का रोल निभाया.फिल्म में सोनू सूद ने दमदार विलेन ‘छेदी सिंह’ का किरदार किया था.एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है.

सलमान खान की साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से लाइमलाइट में आए डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल में ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि सलमान खान फिल्म के दौरान अपने को-स्टार सोनू सूद से अनसेफ फील करते थे.
रणदीप हुड्डा थे पहली पसंद
फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने 'दबंग' से बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. अभिनव कश्यप ने याद किया कि कैसे खान परिवार इस फिल्म के लिए राजी हुआ था.
उन्होंने दावा किया कि सलमान खान, सोनू सूद को लेकर अनसेफ थे और फिल्म में मुख्य रोल के लिए रणदीप हुड्डा पहली पसंद थे, लेकिन सोहेल खान ने उन्हें मना कर दिया.
सोनू सूद का दमदार रोल सलमान को खटका
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने बताया कि सोनू सूद फिल्म में विलेन ‘छेदी सिंह’ का किरदार निभा रहे थे और उनका रोल दमदार लिखा गया था. जब सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू की, तो उन्हें लगा कि सोनू सूद का किरदार उनके रोल पर भारी पड़ सकते हैं. इस वजह से सलमान कई बार असहज हो जाते थे और उन्हें यह खटकता था कि कहीं फिल्म का फोकस उनके बजाय सोनू सूद पर ज्यादा न चला जाए.
सलमान खान पर अभिनव कश्यप के आरोप
अभिनव ने आगे बताया कि उस समय कैटरीना कैफ ने बीच-बचाव कर सलमान को समझाया. कैटरीना ने सलमान से कहा कि फिल्म का हर किरदार कहानी को मजबूत बनाने के लिए होता है, और अगर सोनू का रोल दमदार दिखेगा, तो इससे सलमान का किरदार ‘चुलबुल पांडे’ भी और ज्यादा चमकेगा. कैटरीना की बात मानकर सलमान ने आगे किसी तरह की दिक्कत नहीं खड़ी की और शूटिंग सुचारू रूप से पूरी हो गई.
अभिनव कश्यप ने भी कहा था कि- 'सलमान कभी भी अपने काम में शामिल नहीं होते. वो सिर्फ आने की मेहरबानी करते हैं. उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले 25 साल से उनका एक्टिंग में मन नहीं है. वो सिर्फ सेलिब्रिटी होने की ताकत में रुचि रखते हैं. मुझे दबंग से पहले ये सब पता नहीं था.'
‘दबंग’ के बाद अभिनव ने ‘बेशरम’ (2013) बनाई, जिसमें रणबीर कपूर, रिद्धिमा शारदा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर मुख्य रोल में थे.
दबंग के बारे में
दबंग साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म है, जिसमें उन्होंने ‘चुलबुल पांडे’ का रोल निभाया.फिल्म में सोनू सूद ने दमदार विलेन ‘छेदी सिंह’ का किरदार किया था.एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है.
What's Your Reaction?






