'सिंगर्स को मिलती है महज 101 रुपये फीस', 'बेबी डॉल' सिंगर ने खोली म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल, बोली- 'पेंशन प्लान भी नहीं है'

बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयाँ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर कनिका कपूर ने हाल ही म्यूजिक इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर की है. उन्होंने शो बंक विद उर्फी में उर्फी जावेद के साथ बातचीत के दौरान, खुलासा किया कि भारत में सिंगर्स को वास्तव में पेमेंट नहीं मिलती है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वे वास्तव में पैसे कैसे कमाते हैं. सिंगर्स को भारत में गानों के पैसे नहीं मिलतेजब उर्फी ने कनिका से उनके एक वायरल गाने के बारे में पूछा जिसके लिए उन्हें पैसे नहीं मिले थे, तो कनिका ने एक्सेप्ट किया कि सिंगर्स को आमतौर पर उनके गानों के पैसे नहीं मिलते. उन्होंने कहा, "सिंगर्स को असल में पैसे नहीं मिलते. मैं आपको सारे कॉन्ट्रैक्ट दिखाती हूं, 101 रुपये मिलते हैं." वे कहते हैं कि वे आप पर एहसान कर रहे हैं. मैं आपको भारत के सबसे ग्रेट सिंगर के बारे में बता सकती हूं. मैं नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन ज़ाहिर है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी उनके ज़्यादातर बेहतरीन गानों के लिए पैसे मिलते हैं. या उनकी कोई पब्लिशिंग हाउस है, या कोई रॉयल्टी स्ट्रक्चर है. आज भारत में ऐसा कुछ नहीं है." सिंगर्स कहां से कमाते हैं पैसा? जब कनिका कपूर से आगे पूछा गया कि सिंगर्स फिर कैसे कमाते हैं, तो कनिका ने कहा, "केवल अगर आप जीवित हैं और गाने में सक्षम हैं, अगर आपकी आवाज चल रही है, और आप शो कर पा रहे हैं. जब तक आप शो कर रहे हैं, तब तक आपको पैसे मिलेंगे. कल को कुछ हो जाए तो कोई पेंशन योजना नहीं है सिंगर्स के लिए."             View this post on Instagram                       A post shared by Bunkk with Uorfi (@bunkkwithuorfi) सिंगर्स को उनके गानों के लिए मिलते हैं महज 101 रुपयेउन्होंने आगे क्लियर किया कि हालांकि उन्होंने सभी के कॉन्ट्रेक्ट नहीं देखे हैं, लेकिन रियलिटी यही है कि सिंगर्स को उनके गीतों के लिए केवल ₹101 मिलते हैं कनिका कपूर के बारे मेंकनिका को फिल्म रागिनी एमएमएस 2 (2014) के अपने चार्टबस्टर डेब्यू गाने बेबी डॉल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस सफलता के बाद, कनिका ने कई हिट गाने दिए जिनमें लवली (हैप्पी न्यू ईयर), चिट्टियाँ कलाइयाँ (रॉय), देसी लुक (एक पहेली लीला) और बीट पे बूटी (ए फ्लाइंग जट्ट) शामिल हैं. ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात

Aug 18, 2025 - 10:30
 0
'सिंगर्स को मिलती है महज 101 रुपये फीस', 'बेबी डॉल' सिंगर ने खोली म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल, बोली- 'पेंशन प्लान भी नहीं है'

बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयाँ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर कनिका कपूर ने हाल ही म्यूजिक इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर की है. उन्होंने शो बंक विद उर्फी में उर्फी जावेद के साथ बातचीत के दौरान, खुलासा किया कि भारत में सिंगर्स को वास्तव में पेमेंट नहीं मिलती है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वे वास्तव में पैसे कैसे कमाते हैं.

सिंगर्स को भारत में गानों के पैसे नहीं मिलते
जब उर्फी ने कनिका से उनके एक वायरल गाने के बारे में पूछा जिसके लिए उन्हें पैसे नहीं मिले थे, तो कनिका ने एक्सेप्ट किया कि सिंगर्स को आमतौर पर उनके गानों के पैसे नहीं मिलते. उन्होंने कहा, "सिंगर्स को असल में पैसे नहीं मिलते. मैं आपको सारे कॉन्ट्रैक्ट दिखाती हूं, 101 रुपये मिलते हैं." वे कहते हैं कि वे आप पर एहसान कर रहे हैं. मैं आपको भारत के सबसे ग्रेट सिंगर के बारे में बता सकती हूं. मैं नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन ज़ाहिर है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी उनके ज़्यादातर बेहतरीन गानों के लिए पैसे मिलते हैं. या उनकी कोई पब्लिशिंग हाउस है, या कोई रॉयल्टी स्ट्रक्चर है. आज भारत में ऐसा कुछ नहीं है."

सिंगर्स कहां से कमाते हैं पैसा?
जब कनिका कपूर से आगे पूछा गया कि सिंगर्स फिर कैसे कमाते हैं, तो कनिका ने कहा, "केवल अगर आप जीवित हैं और गाने में सक्षम हैं, अगर आपकी आवाज चल रही है, और आप शो कर पा रहे हैं. जब तक आप शो कर रहे हैं, तब तक आपको पैसे मिलेंगे. कल को कुछ हो जाए तो कोई पेंशन योजना नहीं है सिंगर्स के लिए."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bunkk with Uorfi (@bunkkwithuorfi)

सिंगर्स को उनके गानों के लिए मिलते हैं महज 101 रुपये
उन्होंने आगे क्लियर किया कि हालांकि उन्होंने सभी के कॉन्ट्रेक्ट नहीं देखे हैं, लेकिन रियलिटी यही है कि सिंगर्स को उनके गीतों के लिए केवल ₹101 मिलते हैं

कनिका कपूर के बारे में
कनिका को फिल्म रागिनी एमएमएस 2 (2014) के अपने चार्टबस्टर डेब्यू गाने बेबी डॉल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस सफलता के बाद, कनिका ने कई हिट गाने दिए जिनमें लवली (हैप्पी न्यू ईयर), चिट्टियाँ कलाइयाँ (रॉय), देसी लुक (एक पहेली लीला) और बीट पे बूटी (ए फ्लाइंग जट्ट) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow