कपिल शर्मा से भारती सिंह और सुनील ग्रोवर तक, भारत के ये 6 टॉप कॉमेडी स्टार्स हैं कितने अमीर?
कॉमेडी भारत में एंटरटेनमेंट के सबसे पसंद किए जाने वाले फॉर्मेट में से एक है, और इसमें महारत हासिल करने वाले कलाकारों ने न सिर्फ़ शोहरत, बल्कि शानदार दौलत भी कमाई है. स्टैंड-अप स्टेज से लेकर टेलीविज़न शो और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तक, भारत के कई कॉमेडी स्टार्स छाए हुए हैं जो न सिर्फ़ दिलों पर राज करते हैं बल्कि आलीशान जिंदगी भी जीते हैं. चलिए आज इस रिपोर्ट में देश के छह सबसे अमीर कॉमेडी सितारों के बारे में जानते हैं. कपिल शर्मा नेटवर्थकपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और बाद में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से फेम मिला. उनका शो द कपिल शर्मा शो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक रहा है. वहीं अब वे ओटीटी पर भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो से छाए हुए हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है, इसी के साथ वे भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन है. भारती सिंह नेटवर्थभारती सिंह भारत की सबसे सफल महिला कॉमेडी स्टार्स में से एक हैं. वे अपने कॉमेडी शो, रियलिटी टीवी होस्टिंग और यूट्यूब कंटेंट से जमकर कमाई करती हैं. भारती की कुल नेटवर्थ 25-30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. सुनील ग्रोवर नेटवर्थअपने किरदारों "गुत्थी" और "डॉ. मशहूर गुलाटी" के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर एक एक्टर और कॉमेडियन हैं. जिन्होंने फिल्मों और वेब शो से खूब सक्सेस हासिल की है. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 21 करोड़ रुपये बताई जाती है. कीकू शारदा नेटवर्थकीकू शारदा भारत के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक हैं, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और द कपिल शर्मा शो के फेमस डायलॉग "टॉक टू माई हैंड" के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मों और कॉमेडी शो में भी काम किया है और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 33-40 करोड़ रुपये के बीच है. हर्ष लिंबाचिया नेटवर्थहर्ष लिम्बाचिया एक कॉमेडियन, राइटर, प्रोड्यूयर और होस्ट हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो जैसे शो के लिए राइटिंग की है और "खतरा खतरा खतरा" का निर्माण किया है. अपनी कॉमेडी और होस्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले हर्ष भी खूब पॉपुलर हैं. 2025 तक, उनकी नेटवर्थ लगभग 15-20 करोड़ रुपये है. कृष्णा अभिषेककृष्णा अभिषेक अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार पर्सैनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने मज़ेदार किरदारों से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. कृष्णा लाफ्टर शेफ 1 और 2 में भी धमाल मचा चुके हैं. इनके अलावा कृष्णा ने बोल बच्चन, एंटरटेनमेंट और क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक की कुल नेटवर्थ 2025 में लगभग 40 करोड़ रुपये है. ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात

कॉमेडी भारत में एंटरटेनमेंट के सबसे पसंद किए जाने वाले फॉर्मेट में से एक है, और इसमें महारत हासिल करने वाले कलाकारों ने न सिर्फ़ शोहरत, बल्कि शानदार दौलत भी कमाई है. स्टैंड-अप स्टेज से लेकर टेलीविज़न शो और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तक, भारत के कई कॉमेडी स्टार्स छाए हुए हैं जो न सिर्फ़ दिलों पर राज करते हैं बल्कि आलीशान जिंदगी भी जीते हैं. चलिए आज इस रिपोर्ट में देश के छह सबसे अमीर कॉमेडी सितारों के बारे में जानते हैं.
कपिल शर्मा नेटवर्थ
कपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और बाद में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से फेम मिला. उनका शो द कपिल शर्मा शो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक रहा है. वहीं अब वे ओटीटी पर भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो से छाए हुए हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है, इसी के साथ वे भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन है.
भारती सिंह नेटवर्थ
भारती सिंह भारत की सबसे सफल महिला कॉमेडी स्टार्स में से एक हैं. वे अपने कॉमेडी शो, रियलिटी टीवी होस्टिंग और यूट्यूब कंटेंट से जमकर कमाई करती हैं. भारती की कुल नेटवर्थ 25-30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
सुनील ग्रोवर नेटवर्थ
अपने किरदारों "गुत्थी" और "डॉ. मशहूर गुलाटी" के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर एक एक्टर और कॉमेडियन हैं. जिन्होंने फिल्मों और वेब शो से खूब सक्सेस हासिल की है. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 21 करोड़ रुपये बताई जाती है.
कीकू शारदा नेटवर्थ
कीकू शारदा भारत के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक हैं, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और द कपिल शर्मा शो के फेमस डायलॉग "टॉक टू माई हैंड" के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मों और कॉमेडी शो में भी काम किया है और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 33-40 करोड़ रुपये के बीच है.
हर्ष लिंबाचिया नेटवर्थ
हर्ष लिम्बाचिया एक कॉमेडियन, राइटर, प्रोड्यूयर और होस्ट हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो जैसे शो के लिए राइटिंग की है और "खतरा खतरा खतरा" का निर्माण किया है. अपनी कॉमेडी और होस्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले हर्ष भी खूब पॉपुलर हैं. 2025 तक, उनकी नेटवर्थ लगभग 15-20 करोड़ रुपये है.
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार पर्सैनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने मज़ेदार किरदारों से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. कृष्णा लाफ्टर शेफ 1 और 2 में भी धमाल मचा चुके हैं. इनके अलावा कृष्णा ने बोल बच्चन, एंटरटेनमेंट और क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक की कुल नेटवर्थ 2025 में लगभग 40 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात
What's Your Reaction?






