एल्विश यादव के घर के बाहर इस गैंग ने बरसाई गोलियां, जानिए अबतक का सारा अपडेट
यूट्यूब एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार की सुबह फायरिंग हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 24-25 राउंड फायरिंग हुई है. जिससे एल्विश के परिवारवाले सदमे में हैं. एल्विश उस समय घर पर नहीं थे. घर के बाहर फायरिंग क तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए गए हैं. अब पुलिस की टीमें आगे की कार्रवाई कर रही हैं. इसी बीच एक गैंग ने फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली है. भाऊ गैंग ने करवाई फायरिंगभाऊ गैंग ने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एल्विश के घर के बाहर फायरिंग उन्होंने ही करवाई है. ये है वजहभाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्होंने एल्विश के घर के बाहर क्यों फायरिंग करवाई है. उन्होंने लिखा- ‘एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी.’ भोपाल में थे एल्विशजब एल्विश के घर पर फायरिंग हुई तो वो भोपाल में थे. घर में उनकी फैमिली थी. ये वारदात सुबह 5 बजे के करीब हुई है इस वजह से रास्ते पर भी कोई चहल पहल नहीं थी. एल्विश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद हुए हैं. जिनमें से दो ने घर के बाहर खड़ो होकर गोलियां चलाई हैं वहीं एक दूर बाइक पर खड़ा था. पिता ने कही ये बातएल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. उन्होंने कहा- '15 से 20 राउंड गोलियां मारी गई है सीसीटीवी देखने से लग रहा है. जब तक मेरी नींद खुली तब तक वह जा चुके थे. हम नीचे आए तो बाहर गोलियों के खोखे पड़े हुए थे फिर अंदर भी नुकसान हुआ था. फिर हमने पुलिस को खबर कर दी कि यहां गोलियां चली हैं एल्विश से मेरी बात हुई है तो उसने भी कहा कि पुलिस को जानकारी दीजिए. मुझे नहीं पता कि यह भाऊ गैंग कौन है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.' इतना आलीशान है एल्विश का घरएल्विश यादव के घर की बात करें तो उनका ये घर बहुत आलीशान है. ये 16BHK है. जिसका इंटीरियर और फर्नीचर काफी ज्यादा लग्जरी और लैविश है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक आलीशान घर है. ये भी पढ़ें: Sunday Box Office: किस फिल्म ने की धुंआधार कमाई, कौन रह गया पीछे? थियेटर में चल रही सभी फिल्मों का कलेक्शन जानें

यूट्यूब एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार की सुबह फायरिंग हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 24-25 राउंड फायरिंग हुई है. जिससे एल्विश के परिवारवाले सदमे में हैं. एल्विश उस समय घर पर नहीं थे. घर के बाहर फायरिंग क तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए गए हैं. अब पुलिस की टीमें आगे की कार्रवाई कर रही हैं. इसी बीच एक गैंग ने फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली है.
भाऊ गैंग ने करवाई फायरिंग
भाऊ गैंग ने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एल्विश के घर के बाहर फायरिंग उन्होंने ही करवाई है.
ये है वजह
भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्होंने एल्विश के घर के बाहर क्यों फायरिंग करवाई है. उन्होंने लिखा- ‘एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी.’
भोपाल में थे एल्विश
जब एल्विश के घर पर फायरिंग हुई तो वो भोपाल में थे. घर में उनकी फैमिली थी. ये वारदात सुबह 5 बजे के करीब हुई है इस वजह से रास्ते पर भी कोई चहल पहल नहीं थी. एल्विश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद हुए हैं. जिनमें से दो ने घर के बाहर खड़ो होकर गोलियां चलाई हैं वहीं एक दूर बाइक पर खड़ा था.
पिता ने कही ये बात
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. उन्होंने कहा- '15 से 20 राउंड गोलियां मारी गई है सीसीटीवी देखने से लग रहा है. जब तक मेरी नींद खुली तब तक वह जा चुके थे. हम नीचे आए तो बाहर गोलियों के खोखे पड़े हुए थे फिर अंदर भी नुकसान हुआ था. फिर हमने पुलिस को खबर कर दी कि यहां गोलियां चली हैं एल्विश से मेरी बात हुई है तो उसने भी कहा कि पुलिस को जानकारी दीजिए. मुझे नहीं पता कि यह भाऊ गैंग कौन है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
इतना आलीशान है एल्विश का घर
एल्विश यादव के घर की बात करें तो उनका ये घर बहुत आलीशान है. ये 16BHK है. जिसका इंटीरियर और फर्नीचर काफी ज्यादा लग्जरी और लैविश है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक आलीशान घर है.
ये भी पढ़ें: Sunday Box Office: किस फिल्म ने की धुंआधार कमाई, कौन रह गया पीछे? थियेटर में चल रही सभी फिल्मों का कलेक्शन जानें
What's Your Reaction?






