शाहरुख खान की ओम शांति ओम के सेट पर लगाई थी आग, विक्की कौशल के पिता बोले- मैं कोने में जाकर रोता था
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम जबरदस्त चर्चा में रही थी. फिल्म के गाने से लेकर स्टोरीलाइन तक ने सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के क्लाईमैक्स में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण को आग से बचाते हुए नजर आए थे. इस सीक्वेंस को शूट करना बहुत ही मुश्किल था. एक्शन डायरेक्टर और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने उस सीन के बारे में बात की है. कैसे हुई थी आग वाले सीन की शूटिंग? हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'उस समय VFX यूज नहीं होता था. तो हमें सेट पर आग लगानी पड़ती थी. उस वक्त सेट पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और 3 कैमरामैन और यूनिट के 60 लोग सेट पर थे. तो कुल मिलाकर सेट पर 10 लोग थे जिसमें आग लगी थी.' रोने लगे थे विक्की कौशल के पिता आगे शाम कौशल ने कहा, 'मैं बहुत टेंशन में था उस शूट के वक्त. मुझे नहीं पता कि कैसे एक्सप्लेन करूं क्योंकि उस वक्त बहुत केयरफुल रहना था. एक शख्स को सेकंड्स में आग को बुझाना था. अगर कोई भी गलती करता तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होता. भगवान की कसम कई बार ऐसे मौके आए जब मैं कोने में गया और रोने लगा. मुझे लगा कि हार्ट अटैक आया है.' बता दें कि ओम शांति ओम को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2007 में आई थी. फिल्म से दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में फराह खान ने एक गाना रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने कैमियो किा था. गाना बहुत चर्चा में था. गाने में सलमान खान, रेखा, शिल्पा शेट्टी, धर्मेंद्र जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ की कमाई की थी. दीपिका और शाहरुख की जोड़ी छा गई थी. ये भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने सनी देओल-अक्षय कुमार को पछाड़ा, 2025 की 7वीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनी

शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम जबरदस्त चर्चा में रही थी. फिल्म के गाने से लेकर स्टोरीलाइन तक ने सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के क्लाईमैक्स में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण को आग से बचाते हुए नजर आए थे. इस सीक्वेंस को शूट करना बहुत ही मुश्किल था.
एक्शन डायरेक्टर और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने उस सीन के बारे में बात की है.
कैसे हुई थी आग वाले सीन की शूटिंग?
हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'उस समय VFX यूज नहीं होता था. तो हमें सेट पर आग लगानी पड़ती थी. उस वक्त सेट पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और 3 कैमरामैन और यूनिट के 60 लोग सेट पर थे. तो कुल मिलाकर सेट पर 10 लोग थे जिसमें आग लगी थी.'
रोने लगे थे विक्की कौशल के पिता
आगे शाम कौशल ने कहा, 'मैं बहुत टेंशन में था उस शूट के वक्त. मुझे नहीं पता कि कैसे एक्सप्लेन करूं क्योंकि उस वक्त बहुत केयरफुल रहना था. एक शख्स को सेकंड्स में आग को बुझाना था. अगर कोई भी गलती करता तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होता. भगवान की कसम कई बार ऐसे मौके आए जब मैं कोने में गया और रोने लगा. मुझे लगा कि हार्ट अटैक आया है.'
बता दें कि ओम शांति ओम को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2007 में आई थी. फिल्म से दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में फराह खान ने एक गाना रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने कैमियो किा था. गाना बहुत चर्चा में था. गाने में सलमान खान, रेखा, शिल्पा शेट्टी, धर्मेंद्र जैसे स्टार्स नजर आए थे.
फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ की कमाई की थी. दीपिका और शाहरुख की जोड़ी छा गई थी.
ये भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने सनी देओल-अक्षय कुमार को पछाड़ा, 2025 की 7वीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनी
What's Your Reaction?






