'हम साथ सोते थे तो ये होना ही था....', बिना शादी के मां बनीं एक्ट्रेस को मिले ताने, अब ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अफेयर के दौरान प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इनमें से एक नाम 'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का भी है. कल्कि ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से डिवोर्स के बाद लिव इन में रहते हुए एक बच्चे की मां बन गईं. ऐसे में बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. ऐसे में अब कल्कि ने इस पर खुलकर बात की है. जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने बताया कि सोसायटी के लिए बिना शादी के मां बनना बड़ी बात है. जबकि ये बहुत नॉर्मल है. उन्होंने कहा- 'ये उन चीजों में से एक है जो मुझे पता है कि कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बहुत से लोगों के लिए, ये बड़ी बात है. जब मैं प्रेग्नेंट हुई तब शादीशुदा नहीं थी, तो ये बहुत बड़ी बात थी, लोग कहते थे कि तुम बिना शादी के कैसे गर्भवती हो गईं? यह 18वीं सदी में इस्तेमाल होने वाला शब्द है.' View this post on Instagram A post shared by Kalki Koechlin (@kalkikanmani) 'हम साथ सोते भी थे...'कल्कि कोचलिन ने आगे कहा- 'शेक्सपीयर के नाटक में तुम क्या हो? मुझे ये समझ नहीं आता. हां, मैं अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. हम साथ थे, हम सालों से साथ थे. हमारा एक बच्चा हुआ, ये आम बात है. ऐसा ही होता है. वैसे, हम साथ सोते भी थे, हम साथ रह रहे थे, तो ये होना ही था. मुझे लगता है कि हम कभी-कभी समाज में ये झूठ जी रहे होते हैं, जहां हम दिखावा करते हैं कि ये चीजें होती ही नहीं. हमारी आबादी बहुत बड़ी है, है ना? तो ये चीजें होती हैं.' 2020 में बिना शादी के मां बनी थीं कल्किबता दें कि कल्कि कोचलिन ने 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन 2015 में ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद वो इजराइली म्यूजिशियन गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रह रही थीं. बिना शादी के कपल ने 2020 में अपनी बेटी सप्पो का वेलकम किया किया था. हालांकि अब कल्कि और गाय शादी कर चुके हैं.

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अफेयर के दौरान प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इनमें से एक नाम 'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का भी है. कल्कि ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से डिवोर्स के बाद लिव इन में रहते हुए एक बच्चे की मां बन गईं. ऐसे में बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. ऐसे में अब कल्कि ने इस पर खुलकर बात की है.
जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने बताया कि सोसायटी के लिए बिना शादी के मां बनना बड़ी बात है. जबकि ये बहुत नॉर्मल है. उन्होंने कहा- 'ये उन चीजों में से एक है जो मुझे पता है कि कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बहुत से लोगों के लिए, ये बड़ी बात है. जब मैं प्रेग्नेंट हुई तब शादीशुदा नहीं थी, तो ये बहुत बड़ी बात थी, लोग कहते थे कि तुम बिना शादी के कैसे गर्भवती हो गईं? यह 18वीं सदी में इस्तेमाल होने वाला शब्द है.'
View this post on Instagram
'हम साथ सोते भी थे...'
कल्कि कोचलिन ने आगे कहा- 'शेक्सपीयर के नाटक में तुम क्या हो? मुझे ये समझ नहीं आता. हां, मैं अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. हम साथ थे, हम सालों से साथ थे. हमारा एक बच्चा हुआ, ये आम बात है. ऐसा ही होता है. वैसे, हम साथ सोते भी थे, हम साथ रह रहे थे, तो ये होना ही था. मुझे लगता है कि हम कभी-कभी समाज में ये झूठ जी रहे होते हैं, जहां हम दिखावा करते हैं कि ये चीजें होती ही नहीं. हमारी आबादी बहुत बड़ी है, है ना? तो ये चीजें होती हैं.'
2020 में बिना शादी के मां बनी थीं कल्कि
बता दें कि कल्कि कोचलिन ने 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन 2015 में ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद वो इजराइली म्यूजिशियन गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रह रही थीं. बिना शादी के कपल ने 2020 में अपनी बेटी सप्पो का वेलकम किया किया था. हालांकि अब कल्कि और गाय शादी कर चुके हैं.
What's Your Reaction?






