वॉर 2 के इवेंट में फैन पर भड़के जूनियर एनटीआर, बोले- क्या मैं चला जाऊं? शांत रहो

फिल्म वॉर 2 को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर वॉर 2 बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं. जूनियर एनटीआर जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं. फैन पर भड़के जूनियर एनटीआर हाल ही में हैदराबाद में वॉर 2 को लेकर एक इवेंट हुआ. इस दौरान जूनियर एनटीआर गुस्सा करते हुए नजर आए. वो फैन पर नाराज हो गए. जूनियर एनटीआर ने स्टेज से जाने की धमकी भी दी. जूनियर एनटीआर ने गुस्से में फैन से कहा, 'भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? जब मैं बोल रहा हूं तो शांत रहिए. मुझे माइक डाउन करके स्टेज से जाने में सेकंड्स नहीं लगेंगे. क्या मैं बोलूं? शांति बनाए रखो.' इसके बाद जूनियर एनटीआर अपनी स्पीच आगे बढ़ाते हैं. इस दौरान वो गुस्से में नजर भी आते हैं.  आगे जूनियर एनटीआर कहते हैं, 'मुझे खुले दिल से स्वीकार करने के लिए थैंक्यू.'           View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) वॉर 2 की एडवांस बुकिंग बता दें कि वॉर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की रजनीकांत की कुली के साथ टक्कर देखने को मिलेगी. वॉर 2 के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 8.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वॉर 2 अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. YRF ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन थे. वॉर को फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. अब फैंस वॉर 2 को लेकर भी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में कियारा आडवाणी को बिकिनी लुक में भी देखा जाएगा. ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 10:30
 0
वॉर 2 के इवेंट में फैन पर भड़के जूनियर एनटीआर, बोले- क्या मैं चला जाऊं? शांत रहो

फिल्म वॉर 2 को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर वॉर 2 बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं. जूनियर एनटीआर जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं.

फैन पर भड़के जूनियर एनटीआर

हाल ही में हैदराबाद में वॉर 2 को लेकर एक इवेंट हुआ. इस दौरान जूनियर एनटीआर गुस्सा करते हुए नजर आए. वो फैन पर नाराज हो गए. जूनियर एनटीआर ने स्टेज से जाने की धमकी भी दी. जूनियर एनटीआर ने गुस्से में फैन से कहा, 'भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? जब मैं बोल रहा हूं तो शांत रहिए. मुझे माइक डाउन करके स्टेज से जाने में सेकंड्स नहीं लगेंगे. क्या मैं बोलूं? शांति बनाए रखो.' इसके बाद जूनियर एनटीआर अपनी स्पीच आगे बढ़ाते हैं. इस दौरान वो गुस्से में नजर भी आते हैं. 

आगे जूनियर एनटीआर कहते हैं, 'मुझे खुले दिल से स्वीकार करने के लिए थैंक्यू.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

वॉर 2 की एडवांस बुकिंग

बता दें कि वॉर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की रजनीकांत की कुली के साथ टक्कर देखने को मिलेगी. वॉर 2 के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 8.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

वॉर 2 अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. YRF ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन थे. वॉर को फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. अब फैंस वॉर 2 को लेकर भी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में कियारा आडवाणी को बिकिनी लुक में भी देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow