'जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती...' 'कंगुवा' के फ्लॉप होने पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, ये भी बताया क्यों साइन की थी ये फिल्म

बॉबी देओल ने सिनेमा में अपनी दूसरी पारी में आश्रम से लेकर एनिमल और डाकू महाराज तक में विलेन का किरदार निभाया है. वहीं उनकी सूर्या संग तमिल डेब्यू फिल्म, कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. अब बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर बात की है और साथ ही ये भी खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ये पीरियड फिल्म क्यों साइन की थी?  बॉबी देओल ने कंगुवा क्यों की थी साइन? फ़रीदून शहरयार के साथ बातचीत में, बॉबी देओल ने बताया कि आखिर उन्होंने इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा को साइन क्यों किया था. एक्टर ने कहा, "मैंने कंगुवा इसलिए की क्योंकि मैं हमेशा से सूर्या के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं." बॉबी देओल के कंगुवा के लिए कैसे चुना गया था? बता दें कि कंगुवा में बॉबी देओल ने खतरनाक उधिरन का किरदार निभाया था. जिसकी भिड़ंत सूर्या के किरदार योद्धा राजकुमार कंगुवन (वर्ष 1070 में पेरुमाची द्वीप के शासक) से होती है. वहीं इससे पहले, सूर्या ने बताया था कि कैसे कंगुवा के निर्देशक शिवा ने बॉबी को उधिरन की भूमिका के लिए चुना था. 49 वर्षीय अभिनेता ने बताया था कि निर्देशक शिवा ने बॉबी को इससे पहले सिर्फ़ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में और सिर्फ़ कुछ क्लिप्स में देखा था. उन्हीं क्लिप्स के आधार पर, निर्देशक ने बॉबी को कंगुवा में विलेन के किरदार में लेने का फैसला किया था. सूर्या ने कहा कि जब तक बॉबी को कंगुवा के लिए चुना गया, तब तक उनकी फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हुई थी.              View this post on Instagram                       A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) कंगुवा के फ्लॉप होने पर क्या बोले बॉबी देओल? बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के असफल होने के बारे में बात करते हुए, बॉबी ने कहा, "जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती, तो आप क्या कर सकते हैं? कभी-कभी मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान बस खुश रहना चाहता हूं. मैं वहां रहना चाहता हूं क्योंकि एक अभिनेता के रूप में, मैं निखर सकता हूं."बता दें क सूर्या और बॉबी के अलावा, कंगुवा में दिशा पटानी, योगी बाबू, प्रकाश राज और अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं कार्थी ने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाएंगे. स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने कंगुवा का निर्माण किया है. बॉबी देओल की डाकू महाराज रही थी हिटहालांकि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेकिन इस साल की शुरुआत में बॉबी के पास मुस्कुराने की वजह थी. इसे लेकर बॉबी ने कहा, "मैं डाकू महाराज का हिस्सा था, जो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह एक बड़ी हिट थी, और बाला सर के साथ काम करना बहुत अच्छा था. वह सचमुच जनता के स्टार हैं." बॉबी देओल की अपकमिंग फ़िल्मेंबॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर एच विनोथ द्वारा निर्देशित थलपति विजय के साथ जन नायकन में नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड में, वह अनुराग कश्यप की बंदर और आलिया भट्ट के साथ वाईआरएफ की जासूसी थ्रिलर अल्फा में काम कर रहे हैं. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 10:30
 0
'जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती...' 'कंगुवा' के फ्लॉप होने पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, ये भी बताया क्यों साइन की थी ये फिल्म

बॉबी देओल ने सिनेमा में अपनी दूसरी पारी में आश्रम से लेकर एनिमल और डाकू महाराज तक में विलेन का किरदार निभाया है. वहीं उनकी सूर्या संग तमिल डेब्यू फिल्म, कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. अब बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर बात की है और साथ ही ये भी खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ये पीरियड फिल्म क्यों साइन की थी? 

बॉबी देओल ने कंगुवा क्यों की थी साइन? 
फ़रीदून शहरयार के साथ बातचीत में, बॉबी देओल ने बताया कि आखिर उन्होंने इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा को साइन क्यों किया था. एक्टर ने कहा, "मैंने कंगुवा इसलिए की क्योंकि मैं हमेशा से सूर्या के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं."

बॉबी देओल के कंगुवा के लिए कैसे चुना गया था? 
बता दें कि कंगुवा में बॉबी देओल ने खतरनाक उधिरन का किरदार निभाया था. जिसकी भिड़ंत सूर्या के किरदार योद्धा राजकुमार कंगुवन (वर्ष 1070 में पेरुमाची द्वीप के शासक) से होती है. वहीं इससे पहले, सूर्या ने बताया था कि कैसे कंगुवा के निर्देशक शिवा ने बॉबी को उधिरन की भूमिका के लिए चुना था. 49 वर्षीय अभिनेता ने बताया था कि निर्देशक शिवा ने बॉबी को इससे पहले सिर्फ़ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में और सिर्फ़ कुछ क्लिप्स में देखा था. उन्हीं क्लिप्स के आधार पर, निर्देशक ने बॉबी को कंगुवा में विलेन के किरदार में लेने का फैसला किया था. सूर्या ने कहा कि जब तक बॉबी को कंगुवा के लिए चुना गया, तब तक उनकी फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हुई थी. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

कंगुवा के फ्लॉप होने पर क्या बोले बॉबी देओल? 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के असफल होने के बारे में बात करते हुए, बॉबी ने कहा, "जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती, तो आप क्या कर सकते हैं? कभी-कभी मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान बस खुश रहना चाहता हूं. मैं वहां रहना चाहता हूं क्योंकि एक अभिनेता के रूप में, मैं निखर सकता हूं."
बता दें क सूर्या और बॉबी के अलावा, कंगुवा में दिशा पटानी, योगी बाबू, प्रकाश राज और अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं कार्थी ने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाएंगे. स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने कंगुवा का निर्माण किया है.

बॉबी देओल की डाकू महाराज रही थी हिट
हालांकि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेकिन इस साल की शुरुआत में बॉबी के पास मुस्कुराने की वजह थी. इसे लेकर बॉबी ने कहा, "मैं डाकू महाराज का हिस्सा था, जो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह एक बड़ी हिट थी, और बाला सर के साथ काम करना बहुत अच्छा था. वह सचमुच जनता के स्टार हैं."

बॉबी देओल की अपकमिंग फ़िल्में
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर एच विनोथ द्वारा निर्देशित थलपति विजय के साथ जन नायकन में नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड में, वह अनुराग कश्यप की बंदर और आलिया भट्ट के साथ वाईआरएफ की जासूसी थ्रिलर अल्फा में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow