'लोका चैप्टर 1' में चंद्रा थी सुपरहीरो, यूनिवर्स के अगले पार्ट के सुपरहीरोज भी देख लीजिए
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' का डंका चारो ओर बज रहा है. इस कम बजट वाली फिल्म ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया है कि वो इसकी तारीफ में पुल बांध रहे हैं. इतना ही नहीं ये मलयालम फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रहा है. लेकिन आज हम आपको फिल्म से जुड़ी एक इंपॉर्टेंट अपडेट देने वाले हैं. जैसा कि आपने देखा है पार्ट में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा की भूमिका निभाई जो इस फिल्म को सुपरहीरो थी. लेकिन अब इस यूनिवर्स के अगले पार्ट्स में सुपरहीरो कौन बनेंगे इस राज से भी पर्दा उठ चुका है. लोका यूनिवर्स के अगले पार्ट का सुपरहीरो कौन?हाल ही में सोशल मीडिया पर पेन मूवीज ने एक पोस्ट किया जिसमें लोका यूनिवर्स के अगले सुपरहीरोज की जानकारी दी गई है. अब ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट के मुताबिक फिल्म के अगले पार्ट में आप सुपरहीरो के तौर पर चार्ली ओडियन और माइकल चथन जैसे किरदारों को देख पाएंगे. बता दें कि दुलकर सलमान चार्ली के रोल में दिखेंगे. मेकर्स से उम्मीद की जा रही है कि वो फैंस को जल्द ही इस बात से रूबरू करवाएं कि लोका यूनिवर्स का अगला सुपरहीरो कौन बनने वाला है. View this post on Instagram A post shared by Pen Movies (@penmovies) देश की पहली महिला सुपरहीरो बनीं कल्याणी प्रियदर्शन 28 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' में कल्याणी प्रियदर्शन को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया. इस फिल्म में उन्होंने चंद्रा के कैरेक्टर में सुपरहीरो का रोल अदा किया था. कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने इस साल टॉप 3 कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह तय कर ली है. हसीना के रोल को इतना पसन्द किया गया कि ऑडियंस ने उन्हें अपनी पहली महिला सुपरहीरो का टैग दे दिया है. अब फैंस उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं कल्याणी प्रियदर्शन मलयालम इंडस्ट्री में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर सकती है.

मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' का डंका चारो ओर बज रहा है. इस कम बजट वाली फिल्म ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया है कि वो इसकी तारीफ में पुल बांध रहे हैं. इतना ही नहीं ये मलयालम फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रहा है.
लेकिन आज हम आपको फिल्म से जुड़ी एक इंपॉर्टेंट अपडेट देने वाले हैं. जैसा कि आपने देखा है पार्ट में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा की भूमिका निभाई जो इस फिल्म को सुपरहीरो थी. लेकिन अब इस यूनिवर्स के अगले पार्ट्स में सुपरहीरो कौन बनेंगे इस राज से भी पर्दा उठ चुका है.
लोका यूनिवर्स के अगले पार्ट का सुपरहीरो कौन?
हाल ही में सोशल मीडिया पर पेन मूवीज ने एक पोस्ट किया जिसमें लोका यूनिवर्स के अगले सुपरहीरोज की जानकारी दी गई है. अब ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पोस्ट के मुताबिक फिल्म के अगले पार्ट में आप सुपरहीरो के तौर पर चार्ली ओडियन और माइकल चथन जैसे किरदारों को देख पाएंगे. बता दें कि दुलकर सलमान चार्ली के रोल में दिखेंगे. मेकर्स से उम्मीद की जा रही है कि वो फैंस को जल्द ही इस बात से रूबरू करवाएं कि लोका यूनिवर्स का अगला सुपरहीरो कौन बनने वाला है.
View this post on Instagram
देश की पहली महिला सुपरहीरो बनीं कल्याणी प्रियदर्शन
28 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' में कल्याणी प्रियदर्शन को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया. इस फिल्म में उन्होंने चंद्रा के कैरेक्टर में सुपरहीरो का रोल अदा किया था. कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने इस साल टॉप 3 कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह तय कर ली है.
हसीना के रोल को इतना पसन्द किया गया कि ऑडियंस ने उन्हें अपनी पहली महिला सुपरहीरो का टैग दे दिया है. अब फैंस उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं कल्याणी प्रियदर्शन मलयालम इंडस्ट्री में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर सकती है.
What's Your Reaction?






