'सु फ्रॉम सो' ने भी 'कुली' की तरह किया निराश, OTT पर आकर भी हिंदी दर्शकों के किसी काम की नहीं

जेपी थूमिनाड की हॉरर–कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ ही दिनों में ये मूवी ने इस कदर अपना जलवा दिखाया कि इसने देश के कई बड़े फिल्मों को चारों खाने चित कर दिए. कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट परसेंटेज निकालने वाली फिल्म बन गई है.अब ये कन्नड़ फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है और ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है. लेकिन इसके ओटीटी रिलीज से हिंदी ऑडियंस को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साउथ की इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं देख पाएगी हिंदी ऑडियंसराज बी शेट्टी और जेपी थूमिनाड की ये फिल्म 45 दिनों के थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है. दर्शक एक बार फिर इस फिल्म का आनंद घर बैठे उठा सकते हैं. 9 सितंबर से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही है. लेकिन जैसे रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' ने अपने ओटीटी रिलीज से लोगों को निराश किया ठीक उसी तरह इस कन्नड़ हॉरर–कॉमेडी फिल्म ने भी हिंदी दर्शकों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल हुआ यूं कि फिलहाल के लिए 'सु फ्रॉम सो' को कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है. इससे हिंदी फैंस काफी निराश हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन ओटीटी पर कदम रखते ही इसने हिंदी ऑडियंस को निराश कर दिया. लेकिन मेकर्स ने अभी तक इस बात की कंफर्मेशन नहीं दी है कि इसका हिंदी वर्जन ओटीटी पर कब रिलीज होगा. इतना ही नहीं फिल्म को सिर्फ 3 भाषाओं में रिलीज कर मेकर्स ने तमिल ऑडियंस को भी काफी निराश किया है और वो इसके तमिल वर्जन की भी डिमांड कर रहे हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये फिल्म?शनील गौतम और जेपी थूमिनाड की ये फिल्म 25 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महज 3 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की कमाई में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इसने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऑडियंस और क्रिटिक्स के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर 9 सितंबर से तीन भाषाओं में स्ट्रीम कर रही है.

Sep 12, 2025 - 22:30
 0
'सु फ्रॉम सो' ने भी 'कुली' की तरह किया निराश, OTT पर आकर भी हिंदी दर्शकों के किसी काम की नहीं

जेपी थूमिनाड की हॉरर–कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ ही दिनों में ये मूवी ने इस कदर अपना जलवा दिखाया कि इसने देश के कई बड़े फिल्मों को चारों खाने चित कर दिए. कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट परसेंटेज निकालने वाली फिल्म बन गई है.अब ये कन्नड़ फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है और ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है. लेकिन इसके ओटीटी रिलीज से हिंदी ऑडियंस को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

साउथ की इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं देख पाएगी हिंदी ऑडियंस
राज बी शेट्टी और जेपी थूमिनाड की ये फिल्म 45 दिनों के थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है. दर्शक एक बार फिर इस फिल्म का आनंद घर बैठे उठा सकते हैं. 9 सितंबर से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही है.

लेकिन जैसे रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' ने अपने ओटीटी रिलीज से लोगों को निराश किया ठीक उसी तरह इस कन्नड़ हॉरर–कॉमेडी फिल्म ने भी हिंदी दर्शकों की परेशानी बढ़ा दी है.

दरअसल हुआ यूं कि फिलहाल के लिए 'सु फ्रॉम सो' को कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है. इससे हिंदी फैंस काफी निराश हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन ओटीटी पर कदम रखते ही इसने हिंदी ऑडियंस को निराश कर दिया.

लेकिन मेकर्स ने अभी तक इस बात की कंफर्मेशन नहीं दी है कि इसका हिंदी वर्जन ओटीटी पर कब रिलीज होगा. इतना ही नहीं फिल्म को सिर्फ 3 भाषाओं में रिलीज कर मेकर्स ने तमिल ऑडियंस को भी काफी निराश किया है और वो इसके तमिल वर्जन की भी डिमांड कर रहे हैं


किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये फिल्म?
शनील गौतम और जेपी थूमिनाड की ये फिल्म 25 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महज 3 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की कमाई में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इसने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऑडियंस और क्रिटिक्स के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर 9 सितंबर से तीन भाषाओं में स्ट्रीम कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow