Fauzi First Look: बर्थडे पर प्रभास का 'फौजी' से पहला लुक आया सामने, गुस्से में दिखे 'बाहुबली'

साउथ के स्टार प्रभास आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रभास ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास तोहफा दे दिया है. उनकी नई फिल्म की फौजी की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही प्रभास का फिल्म से पहला लुक भी सामने आ गया है जो लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. प्रभास की ये बर्थडे ट्रीट से फैंस बहुत खुश हो गए हैं. फौजी का फर्स्ट पोस्टर आने के बाद अब फैंस इसके टीजर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पोस्टर में प्रभास का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से फिल्म को लेकर लोगों में अभी से काफी क्रेज बढ़ गया है. रेबल स्टार का तोहफा प्रभास का फौजी से पहला लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा-पद्मव्यूह विजयी पार्थः, पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः. गुरुविरहितः एकलव्यः, जन्मनैव च योद्धा एषः. प्रभास हनु फौजी हैं. हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सैनिक की सबसे बहादुरी भरी कहानी. जन्मदिन मुबारक हो, विद्रोही स्टार. फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.  इस दिलचस्प पोस्टर में प्रभास एक जबरदस्त योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे पर ताकत, हिम्मत और जुनून झलकता है. इस अनाउंसमेंट के साथ एक श्लोक लिखा गया है जो हिम्मत और बलिदान पर आधारित एक ग्रैंड कहानी की शुरुआत करता है.           View this post on Instagram                       A post shared by Fauzi (@fauzithemovie) माइथ्री मूवी मेकर्स, जो पुष्पा फ्रेंचाइजी उप्पेना, डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे इस प्रोजेक्ट में बड़े लेवल पर इन्वेस्ट कर रहे हैं ताकि फिल्म के विजुअल्स शानदार हों और दर्शकों को एक खो जाने वाला सिनेमाई अनुभव मिल सके. यही वजह है कि इसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अमेरिका जाने से पहले गायब होगा तुलसी का पासपोर्ट, परिधि को रंगे हाथ पकड़ेगी शोभा

Oct 23, 2025 - 13:30
 0
Fauzi First Look: बर्थडे पर प्रभास का 'फौजी' से पहला लुक आया सामने, गुस्से में दिखे 'बाहुबली'

साउथ के स्टार प्रभास आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रभास ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास तोहफा दे दिया है. उनकी नई फिल्म की फौजी की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही प्रभास का फिल्म से पहला लुक भी सामने आ गया है जो लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. प्रभास की ये बर्थडे ट्रीट से फैंस बहुत खुश हो गए हैं.

फौजी का फर्स्ट पोस्टर आने के बाद अब फैंस इसके टीजर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पोस्टर में प्रभास का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से फिल्म को लेकर लोगों में अभी से काफी क्रेज बढ़ गया है.

रेबल स्टार का तोहफा

प्रभास का फौजी से पहला लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा-पद्मव्यूह विजयी पार्थः, पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः. गुरुविरहितः एकलव्यः, जन्मनैव च योद्धा एषः. प्रभास हनु फौजी हैं. हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सैनिक की सबसे बहादुरी भरी कहानी. जन्मदिन मुबारक हो, विद्रोही स्टार. फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

इस दिलचस्प पोस्टर में प्रभास एक जबरदस्त योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे पर ताकत, हिम्मत और जुनून झलकता है. इस अनाउंसमेंट के साथ एक श्लोक लिखा गया है जो हिम्मत और बलिदान पर आधारित एक ग्रैंड कहानी की शुरुआत करता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fauzi (@fauzithemovie)

माइथ्री मूवी मेकर्स, जो पुष्पा फ्रेंचाइजी उप्पेना, डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे इस प्रोजेक्ट में बड़े लेवल पर इन्वेस्ट कर रहे हैं ताकि फिल्म के विजुअल्स शानदार हों और दर्शकों को एक खो जाने वाला सिनेमाई अनुभव मिल सके. यही वजह है कि इसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अमेरिका जाने से पहले गायब होगा तुलसी का पासपोर्ट, परिधि को रंगे हाथ पकड़ेगी शोभा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow