लालबागचा राजा दर्शन करने गईं दिशा वकानी, ग्रीन आईशैडो- मराठी नथ में दिखीं खूबसूरत, मास्क से ढका चेहरा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए गईं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज चर्चा में बने हैं. इस दौरान वो मास्क से अपना चेहरा छुपाए नजर आईं. दिशा वकानी इस दौरान कैमरे से बचती नजर आईं. दिशा वकानी को पिंक और ग्रीन साड़ी में देखा गया. दिशा वकानी का लुक वायरल उन्होंने मराठी नथ और ग्रीन आईशैडो से लुक कंप्लीट किया. साथ ही मोतियों की जूलरी भी पहनी थी. पूरे लुक में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि दिशा वकानी को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. इस शो में वो दयाबेन के रोल में थीं. शो में उन्होंने सालों तक काम किया. लेकिन अब वो 7-8 साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं. वो मेटरनिटी लीव पर गई थीं, इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की. शो में दयाबेन के रोल के लिए भी तक किसी ने दिशा को रिप्लेस भी नहीं किया है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) शो में लंबे समय से नहीं दिखीं दिशा वकानी फैंस लगातार दिशा को शो में देखने की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स का कहना है कि वो दयाबेन को शो में लेकर आएंगे. हालांकि, इसमें अभी कितना समय लगेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस साल राखी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी दिशा वकानी के घर राखी बंधवनाने के लिए गए थे. असित मोदी ने दिशा के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. इनमें वो दिशा से राखी बंधवाते दिखे और फिर उन्होंने दिशा के पैर भी छुए. सोशल मीडिया पर उनके राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. ये भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो किसी के बस की बात नहीं, रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट हुआ 1500% से ज्यादा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए गईं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज चर्चा में बने हैं. इस दौरान वो मास्क से अपना चेहरा छुपाए नजर आईं. दिशा वकानी इस दौरान कैमरे से बचती नजर आईं. दिशा वकानी को पिंक और ग्रीन साड़ी में देखा गया.
दिशा वकानी का लुक वायरल
उन्होंने मराठी नथ और ग्रीन आईशैडो से लुक कंप्लीट किया. साथ ही मोतियों की जूलरी भी पहनी थी. पूरे लुक में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि दिशा वकानी को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. इस शो में वो दयाबेन के रोल में थीं. शो में उन्होंने सालों तक काम किया. लेकिन अब वो 7-8 साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं. वो मेटरनिटी लीव पर गई थीं, इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की. शो में दयाबेन के रोल के लिए भी तक किसी ने दिशा को रिप्लेस भी नहीं किया है.
View this post on Instagram
शो में लंबे समय से नहीं दिखीं दिशा वकानी
फैंस लगातार दिशा को शो में देखने की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स का कहना है कि वो दयाबेन को शो में लेकर आएंगे. हालांकि, इसमें अभी कितना समय लगेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इस साल राखी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी दिशा वकानी के घर राखी बंधवनाने के लिए गए थे. असित मोदी ने दिशा के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. इनमें वो दिशा से राखी बंधवाते दिखे और फिर उन्होंने दिशा के पैर भी छुए. सोशल मीडिया पर उनके राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो किसी के बस की बात नहीं, रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट हुआ 1500% से ज्यादा
What's Your Reaction?






