अली गोनी कौन हैं? जानें जैस्मीन भसीन के बॉयफ्रेंड की पढ़ाई, नेटवर्थ और फैमिली डिटेल्स
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जैस्मिन भसीन पिछले पांच सालों से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं बल्कि पिछले कई महीनों से अली के संग जैस्मिन लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. अक्सर अली के संग जैस्मिन सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं अली गोनी, क्या है उनकी एजुकेशन और नेटवर्थ और किस फैमिली से रखते हैं ताल्लुक.. ये है मोहब्बतें से मिली पॉपुलैरिटी अली गोनी टीवी एक्टर और मॉडल हैं. अपने अभी तक के करियर में अली ने कई टीवी शोज में काम किया है, उसके बाद वो 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. अली को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से मिली थी. इस शो में उन्हें रोमेश भल्ला की भूमिका में देखा गया था. मुस्लिम परिवार से रखते हैं ताल्लुक अली जम्मू और कश्मीर के भदरवाह के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 फरवरी 1991 में कश्मीर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. एक्टर के पिता का नाम अमजद गोनी है और मां का नाम रूबी गोनी है. अली के बड़े भाई का नाम अरसलान गोनी है और बहन का नाम इल्हाम गोनी हैं. View this post on Instagram A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806) ग्रेजुएट हैं अली बता दें अली के बड़े भाई अरसलान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को डेट कर रहे हैं. अली ने अपनी स्कूली पढ़ाई जम्मू से की है. उसके बाद एक्टर ने जम्मू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. अली गोनी करोड़ों के मालिक हैं. अली गोनी की नेटवर्थ टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 25 करोड़ से 30 करोड़ रुपए के बीच है. रिपोर्ट के अनुसार टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड अली 1.5 से 2.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं. एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता' की कीर्ति है रीवा की राजकुमारी, शादी के बाद छोड़ दिया शोबिज, मां बन यूं गुजार रहीं जिंदगी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जैस्मिन भसीन पिछले पांच सालों से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं बल्कि पिछले कई महीनों से अली के संग जैस्मिन लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. अक्सर अली के संग जैस्मिन सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं अली गोनी, क्या है उनकी एजुकेशन और नेटवर्थ और किस फैमिली से रखते हैं ताल्लुक..
ये है मोहब्बतें से मिली पॉपुलैरिटी
अली गोनी टीवी एक्टर और मॉडल हैं. अपने अभी तक के करियर में अली ने कई टीवी शोज में काम किया है, उसके बाद वो 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. अली को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से मिली थी. इस शो में उन्हें रोमेश भल्ला की भूमिका में देखा गया था.
मुस्लिम परिवार से रखते हैं ताल्लुक
अली जम्मू और कश्मीर के भदरवाह के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 फरवरी 1991 में कश्मीर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. एक्टर के पिता का नाम अमजद गोनी है और मां का नाम रूबी गोनी है. अली के बड़े भाई का नाम अरसलान गोनी है और बहन का नाम इल्हाम गोनी हैं.
View this post on Instagram
ग्रेजुएट हैं अली
बता दें अली के बड़े भाई अरसलान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को डेट कर रहे हैं. अली ने अपनी स्कूली पढ़ाई जम्मू से की है. उसके बाद एक्टर ने जम्मू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. अली गोनी करोड़ों के मालिक हैं.
अली गोनी की नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 25 करोड़ से 30 करोड़ रुपए के बीच है. रिपोर्ट के अनुसार टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड अली 1.5 से 2.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं. एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता' की कीर्ति है रीवा की राजकुमारी, शादी के बाद छोड़ दिया शोबिज, मां बन यूं गुजार रहीं जिंदगी
What's Your Reaction?






