शहनाज गिल हुईं Oops मोमेंट की शिकार, पैपराजी को किया मना फिर भी बना ली वीडियो
शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद से हर जगह छा गई हैं. शहनाज ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने अपनी फिजीक पर बहुत काम किया और अपना फैशन सेंस भी पूरी तरह से बदल लिया है. शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी इवेंट में जाती हैं तो पैपराजी के लिए भी खूब पोज देती हैं. हाल ही में एक इवेंट में शहनाज शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. वहां वो ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गईं. शहनाज हाल ही में हनी सिंह की वॉच लॉन्च के इवेंट में गई थीं. जहां पर वो गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जब शहनाज आईं तो उन्होंने पैपराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए. उसके बाद जब वो सोफे पर बैठीं तो ऊप्स मोमेंट की शिकार हुईं. शहनाज की ड्रेस काफी शॉर्ट थी तो वो ऊपर हो गई थी. पैपराजी ने बनाई वीडियोशहनाज अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं मगर पैपराजी उन्हें कैमरे में कैप्चर करते रहे. उन्होंने कहा भी तुम लोग कैमरा बंद करो, थोड़ा रुक जाओ. लेकिन वो माने नहीं और कैमरे में ये मोमेंट कैद करते रहे. बाद में शहनाज ने अपनी ड्रेस पर हाथ रखा और उसके बाद पोज दिए. शहनाज का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) लोगों ने पैपराजी को लगाई फटकारशहनाज के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- जब वो मना कर रही है तो क्यों बना रहे हो वीडियो. दूसरे ने लिखा- मीडिया को ये ही दिखाना है. मगर कुछ लोग ड्रेस को लेकर शहनाज को ही बोल रहे हैं. एक ने लिखा- जब छोटी ड्रेस में कंफर्टेबिल नहीं हो तो पहनते क्यों हो. वहीं दूसरे ने लिखा- और पहनो छोटे कपड़े. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म इक कुडी में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शहनाज का कुछ समय पहले एक म्यूजिक वीडियो भी आया था हनी सिंह के साथ. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये भी पढ़ें: शाहरुख, अक्षय और आमिर जैसे सुपरस्टार्स की बीवियों में कौन है सबसे एजुकेटेड, जानें

शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद से हर जगह छा गई हैं. शहनाज ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने अपनी फिजीक पर बहुत काम किया और अपना फैशन सेंस भी पूरी तरह से बदल लिया है. शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी इवेंट में जाती हैं तो पैपराजी के लिए भी खूब पोज देती हैं. हाल ही में एक इवेंट में शहनाज शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. वहां वो ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गईं.
शहनाज हाल ही में हनी सिंह की वॉच लॉन्च के इवेंट में गई थीं. जहां पर वो गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जब शहनाज आईं तो उन्होंने पैपराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए. उसके बाद जब वो सोफे पर बैठीं तो ऊप्स मोमेंट की शिकार हुईं. शहनाज की ड्रेस काफी शॉर्ट थी तो वो ऊपर हो गई थी.
पैपराजी ने बनाई वीडियो
शहनाज अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं मगर पैपराजी उन्हें कैमरे में कैप्चर करते रहे. उन्होंने कहा भी तुम लोग कैमरा बंद करो, थोड़ा रुक जाओ. लेकिन वो माने नहीं और कैमरे में ये मोमेंट कैद करते रहे. बाद में शहनाज ने अपनी ड्रेस पर हाथ रखा और उसके बाद पोज दिए. शहनाज का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों ने पैपराजी को लगाई फटकार
शहनाज के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- जब वो मना कर रही है तो क्यों बना रहे हो वीडियो. दूसरे ने लिखा- मीडिया को ये ही दिखाना है. मगर कुछ लोग ड्रेस को लेकर शहनाज को ही बोल रहे हैं. एक ने लिखा- जब छोटी ड्रेस में कंफर्टेबिल नहीं हो तो पहनते क्यों हो. वहीं दूसरे ने लिखा- और पहनो छोटे कपड़े.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म इक कुडी में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शहनाज का कुछ समय पहले एक म्यूजिक वीडियो भी आया था हनी सिंह के साथ. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख, अक्षय और आमिर जैसे सुपरस्टार्स की बीवियों में कौन है सबसे एजुकेटेड, जानें
What's Your Reaction?






