रेखा की होने वाली थी पाकिस्तान के इस क्रिकेटर से शादी! मां भी थीं राजी, फिर क्यों टूट गया रिश्ता?

रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में की हैं और आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ मिस्ट्री से भरी रही है. उनके अफेयर की लिस्ट भी काफी लंबी है. ये भी बताया जाता है कि दिग्गज अभिनेत्री कभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन इमरान खान से दिल लगा बैठी थीं. यहां तक कि वे उनकी दुल्हन बनने वाली थीं. लेकिन फिर उनका ये रिश्ता टूट गया था. रेखा और इमरान खान की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियाँ बटोरींबता दें कि 1980 के दशक में, रेखा और इमरान खान के अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. दोनों को अक्सर इवेंट्स मे साथ स्पॉट किया जाता था और उनकी केमिस्ट्री देखकर साफ लगता था कि उनके बीच कुछ तो रिश्ता है. उनके साथ दिखने से मीडिया में हलचल मच जाती थी, और कई लोगों का मानना ​​था कि दोनों एक दूसरे के प्यार में थे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने आर्टिकल में दावा किया गया था कि, दोनों शादी करने वाले थे. 1985 की एक स्टार रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, उन्हें एक ग्लैमरस जोड़ी बताया गया था, वे जहां भी जाते थे, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते थे. उस समय इमरान के भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और 'उमराव जान' की अभिनेत्री के साथ उनके संबंधों ने आग में घी डालने का काम किया.             View this post on Instagram                       A post shared by History of Pakistan (@historyofpak) मां को रेखा के लिए परफेक्ट मैच लगते थे इमरान खानरेखा और इमरान खान के रिश्ते में होने के रूमर्स तब और तेज हो गए थे जब रेखा की मां पुष्पावली ने इमरान खान से अपना लगाव जाहिर किया था. उन्हें पूरा यकीन था कि इमरान उनकी बेटी के लिए एक आदर्श जोड़ी साबित होंगे. रिपोर्ट में कहा गया था, "वह दिल्ली गई थीं और एक ज्योतिषी से सलाह ली थी कि क्या इमरान उनकी बेटी के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकते हैं. कोई नहीं जानता कि उस ज्योतिषी ने क्या कहा था, लेकिन रेखा की मां को पूरा यकीन था कि इमरान उनके परिवार में एक वेलकम एडिशन हो सकते हैं." जबरदस्त केमिस्ट्री के बावजूद नहीं हुई शादीरिपोर्ट में बताया गया है कि, "जिन लोगों ने रेखा और इमरान को बीच पर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा था  उन्हें यकीन हो गया था कि वे एक-दूसरे से बेहद और जुनूनी रूप से प्यार करते हैं.” हालांकि इतनी सारी चर्चाओं, ग्लैमरस आउटिंग और रेखा की मां की गहरी दिलचस्पी के बावजूद, यह शादी कभी नहीं हुई. रेखा और इमरान आखिरकार अलग हो गए, और अपने पीछे एक ऐसी कहानी छोड़ गए जिसके बारे में आज भी बात की जाती है.  उनका कथित रिश्ता बॉलीवुड की उन मशहूर कहानियों में से एक बन गया, आधा सच, आधा रहस्य, जिसका जवाब फैंस को कभी नहीं मिला. न तो रेखा और न ही इमरान ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म किया. ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

Sep 4, 2025 - 12:30
 0
रेखा की होने वाली थी पाकिस्तान के इस क्रिकेटर से शादी! मां भी थीं राजी, फिर क्यों टूट गया रिश्ता?

रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में की हैं और आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ मिस्ट्री से भरी रही है. उनके अफेयर की लिस्ट भी काफी लंबी है. ये भी बताया जाता है कि दिग्गज अभिनेत्री कभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन इमरान खान से दिल लगा बैठी थीं. यहां तक कि वे उनकी दुल्हन बनने वाली थीं. लेकिन फिर उनका ये रिश्ता टूट गया था.

रेखा और इमरान खान की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं
बता दें कि 1980 के दशक में, रेखा और इमरान खान के अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. दोनों को अक्सर इवेंट्स मे साथ स्पॉट किया जाता था और उनकी केमिस्ट्री देखकर साफ लगता था कि उनके बीच कुछ तो रिश्ता है. उनके साथ दिखने से मीडिया में हलचल मच जाती थी, और कई लोगों का मानना ​​था कि दोनों एक दूसरे के प्यार में थे.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने आर्टिकल में दावा किया गया था कि, दोनों शादी करने वाले थे. 1985 की एक स्टार रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, उन्हें एक ग्लैमरस जोड़ी बताया गया था, वे जहां भी जाते थे, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते थे. उस समय इमरान के भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और 'उमराव जान' की अभिनेत्री के साथ उनके संबंधों ने आग में घी डालने का काम किया.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by History of Pakistan (@historyofpak)

मां को रेखा के लिए परफेक्ट मैच लगते थे इमरान खान
रेखा और इमरान खान के रिश्ते में होने के रूमर्स तब और तेज हो गए थे जब रेखा की मां पुष्पावली ने इमरान खान से अपना लगाव जाहिर किया था. उन्हें पूरा यकीन था कि इमरान उनकी बेटी के लिए एक आदर्श जोड़ी साबित होंगे. रिपोर्ट में कहा गया था, "वह दिल्ली गई थीं और एक ज्योतिषी से सलाह ली थी कि क्या इमरान उनकी बेटी के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकते हैं. कोई नहीं जानता कि उस ज्योतिषी ने क्या कहा था, लेकिन रेखा की मां को पूरा यकीन था कि इमरान उनके परिवार में एक वेलकम एडिशन हो सकते हैं."

जबरदस्त केमिस्ट्री के बावजूद नहीं हुई शादी
रिपोर्ट में बताया गया है कि, "जिन लोगों ने रेखा और इमरान को बीच पर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा था  उन्हें यकीन हो गया था कि वे एक-दूसरे से बेहद और जुनूनी रूप से प्यार करते हैं.” हालांकि इतनी सारी चर्चाओं, ग्लैमरस आउटिंग और रेखा की मां की गहरी दिलचस्पी के बावजूद, यह शादी कभी नहीं हुई. रेखा और इमरान आखिरकार अलग हो गए, और अपने पीछे एक ऐसी कहानी छोड़ गए जिसके बारे में आज भी बात की जाती है.

 उनका कथित रिश्ता बॉलीवुड की उन मशहूर कहानियों में से एक बन गया, आधा सच, आधा रहस्य, जिसका जवाब फैंस को कभी नहीं मिला. न तो रेखा और न ही इमरान ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म किया.

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow