जब जेठालाल की जिंदगी में इस महिला ने घोला था जहर, दयाबेन संग टूटने वाली थी शादी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा अपनी स्टोरीलाइन और इंटरेस्टिंग ट्रैक की वजह से खबरों में रहता है. शो में कई ऐसे ट्रैक आए हैं जिन्हें फैंस आज भी याद रखते हैं. एक बार शो में ऐसा कुछ हुआ कि जेठालाल की जिंदगी में सुनामी आ गई थी. जेठालाल की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी. जब गुलाबो ने मचाई थी जेठालाल की जिंदगी में तबाहीदरअसल, शो में गुलाबो (सिंपल कौल) की एंट्री हुई थी. गुलाबो ने शो में दावा किया था वो जेठालाल की पत्नी हैं. वो जेठालाल से शादी की तस्वीरें भी दिखाती हैं. ये देखने के बाद पूरी गोकुलधाम सोसायटी शॉक्ड हो जाती हैं. दयाबेन की भी हालत खराब हो जाती है. लेकिन जेठालाल साफ तौर पर शादी से इंकार करता है. वो कहता है कि गुलाबो झूठ बोल रही है. जेठालाल कहता है कि उसने गुलाबो से शादी नहीं की बल्कि ये एक फोटोशूट था. जेठालाल ने फोटोशूट करवाया था, जिसका गुलाबो गलत इस्तेमाल कर रही है. दया जेठालाल पर विश्वास करती हैं और फिर एक लंबी लड़ाई लड़ी जाती है. मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है. ऐसे हुआ था गुलाबो का पर्दाफाशलेकिन गुलाबो सच स्वीकार नहीं करती है. आखिर में हार कर जेठालाल दिमाग लगाता है और सन्यासी बनने का ड्रामा करता है. फिर आखिर में गुलाबो को अपना झूठ स्वीकार करना ही पड़ता है. इसके बाद जेठा और दया फिर से साथ आते हैं. वहीं गुलाबो वकील प्यारे मोहन (जो जेठालाल का केस लड़ता है) उसके साथ शादी कर लेती है और आखिर में सब ठीक हो जाता है. पति से तलाक ले रही हैं सिंपल कौलबता दें कि शो में गुलाबो का रोल सिंपल कौल ने निभाया था. सिंपल कौल को इससे काफी फेम मिला था. इन दिनों सिंपल कौल पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. सिंपल कौल पति राहुल लूंबा से तलाक ले रही हैं. उन्होंने शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया है. ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का पति फहाद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक! एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा अपनी स्टोरीलाइन और इंटरेस्टिंग ट्रैक की वजह से खबरों में रहता है. शो में कई ऐसे ट्रैक आए हैं जिन्हें फैंस आज भी याद रखते हैं. एक बार शो में ऐसा कुछ हुआ कि जेठालाल की जिंदगी में सुनामी आ गई थी. जेठालाल की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी.
जब गुलाबो ने मचाई थी जेठालाल की जिंदगी में तबाही
दरअसल, शो में गुलाबो (सिंपल कौल) की एंट्री हुई थी. गुलाबो ने शो में दावा किया था वो जेठालाल की पत्नी हैं. वो जेठालाल से शादी की तस्वीरें भी दिखाती हैं. ये देखने के बाद पूरी गोकुलधाम सोसायटी शॉक्ड हो जाती हैं. दयाबेन की भी हालत खराब हो जाती है.
लेकिन जेठालाल साफ तौर पर शादी से इंकार करता है. वो कहता है कि गुलाबो झूठ बोल रही है. जेठालाल कहता है कि उसने गुलाबो से शादी नहीं की बल्कि ये एक फोटोशूट था. जेठालाल ने फोटोशूट करवाया था, जिसका गुलाबो गलत इस्तेमाल कर रही है. दया जेठालाल पर विश्वास करती हैं और फिर एक लंबी लड़ाई लड़ी जाती है. मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है.
ऐसे हुआ था गुलाबो का पर्दाफाश
लेकिन गुलाबो सच स्वीकार नहीं करती है. आखिर में हार कर जेठालाल दिमाग लगाता है और सन्यासी बनने का ड्रामा करता है. फिर आखिर में गुलाबो को अपना झूठ स्वीकार करना ही पड़ता है. इसके बाद जेठा और दया फिर से साथ आते हैं. वहीं गुलाबो वकील प्यारे मोहन (जो जेठालाल का केस लड़ता है) उसके साथ शादी कर लेती है और आखिर में सब ठीक हो जाता है.
पति से तलाक ले रही हैं सिंपल कौल
बता दें कि शो में गुलाबो का रोल सिंपल कौल ने निभाया था. सिंपल कौल को इससे काफी फेम मिला था. इन दिनों सिंपल कौल पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. सिंपल कौल पति राहुल लूंबा से तलाक ले रही हैं. उन्होंने शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का पति फहाद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक! एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब
What's Your Reaction?






