'रामायण' में 53 साल का एक्टर बनेगा रावण का नाना, कहा- 'हॉलीवुड वाले भी कह रहे ये फिल्म ही कुछ और है'

नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेगा स्टार कास्ट वाली इस फिल्म में एक के बाद एक एक्टर्स की एंट्री हो रही है. अब एक्टर चेतन हंसराज ने कंफर्म किया है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म में उन्हें खास रोल मिला है. वो 'रामायण' में रावण के नाना सुमाली के रोल में नजर आएंगे. चेतन ने फिल्म से अपना शूटिंग एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.  मिनट्स ऑफ मसाला के साथ हालिया इंटरव्यू में चेतन हंसराज ने कहा- 'मैंने अभी-अभी रामायण पूरी की है, रणबीर और यश का जो है. ये मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है. क्या शूटिंग थी, ये अनबिलीवेबल था. जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है और जिस पूरी हॉलीवुड टीम के साथ हमने काम किया है - हॉलीवुड के दिग्गज. एक ही पिक्चर में मैंने सारे दिग्गजों के साथ काम कर दिया, ये बहुत अच्छी थी.'           View this post on Instagram                       A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj) 'हॉलीवुड से आए लोग भी यही कह...'चेतन हंसराज ने 'रामायण' को लेकर आगे कहा- 'मैं फिल्म में रावण के नाना का किरदार निभा रहा हूं. ये एक बहुत ही अहम रोल है. इसकी शुरुआत रावण से होती है। ये मेरी जिंदगी में अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक है. मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन ये अब तक की मेरी सबसे बेहतरीन शूटिंग है. अभी तो चालू हुआ है, जब सब सामने आएंगे और शॉट्स देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि ये किस पैमाने पर किया जा रहा है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. हॉलीवुड से आए लोग भी यही कह रहे थे, बॉस, ये तो कुछ और ही है.'   'रामायण' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट 'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है जिसमें रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (माता सीता) और यश (रावण) जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता और रकुलप्रीत सिंह जैसे स्टार्स 'रामायण' का हिस्सा हैं. 'रामायण पार्ट 1' दिवाली 2025 पर रिलीज होगा, वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में पर्दे पर आएगा.

Aug 8, 2025 - 18:30
 0
'रामायण' में 53 साल का एक्टर बनेगा रावण का नाना, कहा- 'हॉलीवुड वाले भी कह रहे ये फिल्म ही कुछ और है'

नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेगा स्टार कास्ट वाली इस फिल्म में एक के बाद एक एक्टर्स की एंट्री हो रही है. अब एक्टर चेतन हंसराज ने कंफर्म किया है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म में उन्हें खास रोल मिला है. वो 'रामायण' में रावण के नाना सुमाली के रोल में नजर आएंगे. चेतन ने फिल्म से अपना शूटिंग एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. 

मिनट्स ऑफ मसाला के साथ हालिया इंटरव्यू में चेतन हंसराज ने कहा- 'मैंने अभी-अभी रामायण पूरी की है, रणबीर और यश का जो है. ये मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है. क्या शूटिंग थी, ये अनबिलीवेबल था. जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है और जिस पूरी हॉलीवुड टीम के साथ हमने काम किया है - हॉलीवुड के दिग्गज. एक ही पिक्चर में मैंने सारे दिग्गजों के साथ काम कर दिया, ये बहुत अच्छी थी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj)


'हॉलीवुड से आए लोग भी यही कह...'
चेतन हंसराज ने 'रामायण' को लेकर आगे कहा- 'मैं फिल्म में रावण के नाना का किरदार निभा रहा हूं. ये एक बहुत ही अहम रोल है. इसकी शुरुआत रावण से होती है। ये मेरी जिंदगी में अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक है. मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन ये अब तक की मेरी सबसे बेहतरीन शूटिंग है. अभी तो चालू हुआ है, जब सब सामने आएंगे और शॉट्स देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि ये किस पैमाने पर किया जा रहा है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. हॉलीवुड से आए लोग भी यही कह रहे थे, बॉस, ये तो कुछ और ही है.'

 
'रामायण' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है जिसमें रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (माता सीता) और यश (रावण) जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता और रकुलप्रीत सिंह जैसे स्टार्स 'रामायण' का हिस्सा हैं. 'रामायण पार्ट 1' दिवाली 2025 पर रिलीज होगा, वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में पर्दे पर आएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow