इस वीकेंड घर बैठे देखें शानदार मलयालम फिल्में और शोज, इन ओटीटी पर हैं अवेलेबल

मलयालम सिनेमा लगातार दर्शकों को नई कहानियों और अलग-अलग शैलियों से जोड़े रखता है. थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की ड्रामा कहानियां और फैमिली एंटरटेनमेंट तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड कई मलयालम फिल्में और सीरीज देखने को मिल रही हैं. अगस्त के चौथे हफ्ते में फिल्म प्रेमियों के लिए काफी कुछ खास है, क्योंकि इस दौरान सोनी लिव, मनोरमा मैक्स, जियोहॉटस्टार और सन एनएक्सटी जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी नई मलयालम फिल्में और शोज रिलीज हुए हैं. इस वीकेंड देखने लायक मलयालम फिल्में और सीरीज 1. मूराएक्शन ड्रामा फिल्म ‘मूरा’ का निर्देशन मुहम्मद मुस्तफा ने किया है. इसमें सूरज वेण्यारामूडु, ह्रिधु हारून और माला पार्वती मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है और इसे सन एनएक्सटी प्लेटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मूवी पहले 8 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.   2. द क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग‘द क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग एक एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसे कृशंद ने बनाया है. इसमें जगदीश, निरंज मणियानपिला और श्रीनाथ बाबू मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह सीरीज 29 अगस्त 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. 3. वसंतीसाल 2021 की ड्रामा फिल्म ‘वसंती’ में विनोद थॉमस, शबरीश वर्मा और स्वासिका विजयर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. सजस रहमान और शिनोस रहमान द्वारा लिखित व निर्देशित यह मलयालम फिल्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है. 4. बिग बॉस मलयालम सीजन 7मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस मलयालम सीज़न 7’ इस समय दिखने को मिल रही है और इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे स्ट्रीम होता है. बता दें, इस शो की मेजबानी दिग्गज अभिनेता मोहलाल कर रहे हैं. तो इस वीकेंड मलयालम सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन का मौका है. चाहे एक्शन-ड्रामा मूरा हो, मजेदार क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग, दिल छू लेने वाली वसंती या फिर धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम सीजन 7, हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर है. अब बस ओटीटी पर लॉगिन कीजिए और अपने पसंदीदा शो और फिल्म का मजा उठाइए.

Aug 30, 2025 - 17:30
 0
इस वीकेंड घर बैठे देखें शानदार मलयालम फिल्में और शोज, इन ओटीटी पर हैं अवेलेबल

मलयालम सिनेमा लगातार दर्शकों को नई कहानियों और अलग-अलग शैलियों से जोड़े रखता है. थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की ड्रामा कहानियां और फैमिली एंटरटेनमेंट तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड कई मलयालम फिल्में और सीरीज देखने को मिल रही हैं.

अगस्त के चौथे हफ्ते में फिल्म प्रेमियों के लिए काफी कुछ खास है, क्योंकि इस दौरान सोनी लिव, मनोरमा मैक्स, जियोहॉटस्टार और सन एनएक्सटी जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी नई मलयालम फिल्में और शोज रिलीज हुए हैं.

इस वीकेंड देखने लायक मलयालम फिल्में और सीरीज

1. मूरा
एक्शन ड्रामा फिल्म मूरा का निर्देशन मुहम्मद मुस्तफा ने किया है. इसमें सूरज वेण्यारामूडु, ह्रिधु हारून और माला पार्वती मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है और इसे सन एनएक्सटी प्लेटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मूवी पहले 8 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

 

2. द क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग
द क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग एक एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसे कृशंद ने बनाया है. इसमें जगदीश, निरंज मणियानपिला और श्रीनाथ बाबू मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह सीरीज 29 अगस्त 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.


3. वसंती
साल 2021 की ड्रामा फिल्म वसंती में विनोद थॉमस, शबरीश वर्मा और स्वासिका विजयर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. सजस रहमान और शिनोस रहमान द्वारा लिखित व निर्देशित यह मलयालम फिल्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है.


4. बिग बॉस मलयालम सीजन 7
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम सीज़न 7 इस समय दिखने को मिल रही है और इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे स्ट्रीम होता है. बता दें, इस शो की मेजबानी दिग्गज अभिनेता मोहलाल कर रहे हैं.


तो इस वीकेंड मलयालम सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन का मौका है. चाहे एक्शन-ड्रामा मूरा हो, मजेदार क्रॉनिकल्स ऑफ द 4.5 गैंग, दिल छू लेने वाली वसंती या फिर धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम सीजन 7, हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर है. अब बस ओटीटी पर लॉगिन कीजिए और अपने पसंदीदा शो और फिल्म का मजा उठाइए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow