मोहनलाल की वो फिल्म, जिसे चीन ने हूबहू किया था कॉपी, फिर कमा डाले थे 1759 करोड़

साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं. जिनका बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एक फिल्म ऐसी भी है. जिसे चीन के सिनेमा ने सीन टू सीन कॉपी किया था और फिर 1759 करोड़ छाप डाले. चलिए जानते हैं ये कौन सी फिल्म है... मोहनलाल की 'दृश्यम' बना था चीन में रीमके दरअसल हम बात कर रहे हैं मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम' जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म को जीतू जोसेफ ने बनाया था. इसमें मोहनलाल के साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत कुमार, सिद्दीकी, कलाभवन शाजॉन और रोशन बशीर जैसे कलाकारों नजर आए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 3 से 5 करोड़ का था और जब ये रिलीज हुई तो इसने दुनियाभर में इसने 62 करोड़  से ज्यादा का बिजनेस किया था. इन स्टार्स ने निभाई थी मुख्य भूमिका मोहनलाल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के समेत कई भाषाओं में फिल्म के रीमेक भी बने थे. इस लिस्ट में चीनी सिनेमा भी शामिल है. चीनी फिल्म 'शिप विदाउट ए शेफर्ड' इसी फिल्म की कॉपी है. जिसे Chen Sicheng ने बनाया था. इसमें Xiao Yang, Tan Zhuo, Joan Chen जैसे स्टार्स मुख्स भूमिकाओं में थे. जानिए क्या रहा था फिल्म का कलेक्शन? 'शीप विदाउट अ शेफर्ड' 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज के बाद दुनियाभर में 199 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी. अगर इसे भारतीयों पैसों में देखा जाए तो ये करीब 1759 करोड़ रुपए बनते हैं. बता दें कि हिंदी में भी इस फिल्म का इसी नाम से रीमेक बना है. जिसमें अजय देवगन मेन लीड में थे. इसके दो पार्टस आ चुके हैं. वहीं अब मेकर्स जल्द तीसरा पार्ट भी लाने वाले हैं. ये भी पढ़ें - अरशद-अक्षय से पहले वकील बनकर छाए गए थे ये दो स्टार्स, एक्टिंग के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड  

Sep 14, 2025 - 14:30
 0
मोहनलाल की वो फिल्म, जिसे चीन ने हूबहू किया था कॉपी, फिर कमा डाले थे 1759 करोड़

साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं. जिनका बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एक फिल्म ऐसी भी है. जिसे चीन के सिनेमा ने सीन टू सीन कॉपी किया था और फिर 1759 करोड़ छाप डाले. चलिए जानते हैं ये कौन सी फिल्म है...

मोहनलाल की 'दृश्यम' बना था चीन में रीमके

दरअसल हम बात कर रहे हैं मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम' जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म को जीतू जोसेफ ने बनाया था. इसमें मोहनलाल के साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत कुमार, सिद्दीकी, कलाभवन शाजॉन और रोशन बशीर जैसे कलाकारों नजर आए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 3 से 5 करोड़ का था और जब ये रिलीज हुई तो इसने दुनियाभर में इसने 62 करोड़  से ज्यादा का बिजनेस किया था.


इन स्टार्स ने निभाई थी मुख्य भूमिका

मोहनलाल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के समेत कई भाषाओं में फिल्म के रीमेक भी बने थे. इस लिस्ट में चीनी सिनेमा भी शामिल है. चीनी फिल्म 'शिप विदाउट ए शेफर्ड' इसी फिल्म की कॉपी है. जिसे Chen Sicheng ने बनाया था. इसमें Xiao Yang, Tan Zhuo, Joan Chen जैसे स्टार्स मुख्स भूमिकाओं में थे.


जानिए क्या रहा था फिल्म का कलेक्शन?

'शीप विदाउट अ शेफर्ड' 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज के बाद दुनियाभर में 199 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी. अगर इसे भारतीयों पैसों में देखा जाए तो ये करीब 1759 करोड़ रुपए बनते हैं. बता दें कि हिंदी में भी इस फिल्म का इसी नाम से रीमेक बना है. जिसमें अजय देवगन मेन लीड में थे. इसके दो पार्टस आ चुके हैं. वहीं अब मेकर्स जल्द तीसरा पार्ट भी लाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें -

अरशद-अक्षय से पहले वकील बनकर छाए गए थे ये दो स्टार्स, एक्टिंग के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow