Mirai Collection Day 3: 'मिराय' ने कमाई के मामले में टॉप की इन 2 लिस्ट में बनाई जगह, तोड़े बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड
तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों को हर दिन की कमाई में मात देते हुए कमाल का कलेक्शन किया है. 12 सितंबर को रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म ने न सिर्फ बंपर ओपनिंग ली बल्कि वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल दिखा है. फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं जैसे इस साल की टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली टॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने से लेकर ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 10 तेलुगु फिल्मों की लिस्ट तक, हर जगह फिल्म का नाम मौजूद है. तो फिल्म की कमाई जानते हुए रिकॉर्ड्स भी देख लेते हैं. 'मिराय' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस सुपरनैचुरल फिल्म ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और ये बढ़कर 14.5 करोड़ हो गई. वहीं आज यानी तीसरे दिन 2:25 बजे तक फिल्म ने 5.53 करोड़ कमाते हुए टोटल 33.03 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'मिराय' शामिल हुई टॉप 10 तेलुगु फिल्मों की इन लिस्ट्स में मिराय ने ओपनिंग डे पर 13.5 करोड़ कमाकर 2025 में टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में मौजूद थंडेल (11.5 करोड़) को 10वें नंबर पर करते हुए खुद 9वें नंबर पर आ गई. इसके अलावा, ये फिल्म इस साल रिलीज हुई टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली टॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी पहुंच गई है. इसके लिए फिल्म ने इन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है. नीचे दिया गया डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और ओपनिंग वीकेंड का है. मैड स्क्वायर- 25.25 करोड़ (ब्लॉकबस्टर) थंडेल- 36.5 करोड़ किंगडम- 33.5 करोड़ 'मिराय' का बजट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म का बजट सिर्फ 50 करोड़ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानी फिल्म अपना पूरा बजट पहले ही वीकेंड में निकाल चुकी है. View this post on Instagram A post shared by Teja Sajja (@tejasajja123) 'मिराय' की स्टारकास्ट 'मिराय' में तेजा सज्जा लीड रोल प्ले कर रहे हैं तो जगपति बाबू और मनोज मांचू के अलावा रितिका नायक जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी के किया है.

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों को हर दिन की कमाई में मात देते हुए कमाल का कलेक्शन किया है. 12 सितंबर को रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म ने न सिर्फ बंपर ओपनिंग ली बल्कि वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल दिखा है.
फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं जैसे इस साल की टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली टॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने से लेकर ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 10 तेलुगु फिल्मों की लिस्ट तक, हर जगह फिल्म का नाम मौजूद है. तो फिल्म की कमाई जानते हुए रिकॉर्ड्स भी देख लेते हैं.
'मिराय' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस सुपरनैचुरल फिल्म ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और ये बढ़कर 14.5 करोड़ हो गई.
वहीं आज यानी तीसरे दिन 2:25 बजे तक फिल्म ने 5.53 करोड़ कमाते हुए टोटल 33.03 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'मिराय' शामिल हुई टॉप 10 तेलुगु फिल्मों की इन लिस्ट्स में
मिराय ने ओपनिंग डे पर 13.5 करोड़ कमाकर 2025 में टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में मौजूद थंडेल (11.5 करोड़) को 10वें नंबर पर करते हुए खुद 9वें नंबर पर आ गई.
इसके अलावा, ये फिल्म इस साल रिलीज हुई टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली टॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी पहुंच गई है. इसके लिए फिल्म ने इन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है. नीचे दिया गया डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और ओपनिंग वीकेंड का है.
- मैड स्क्वायर- 25.25 करोड़ (ब्लॉकबस्टर)
- थंडेल- 36.5 करोड़
- किंगडम- 33.5 करोड़
'मिराय' का बजट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म का बजट सिर्फ 50 करोड़ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानी फिल्म अपना पूरा बजट पहले ही वीकेंड में निकाल चुकी है.
View this post on Instagram
'मिराय' की स्टारकास्ट
'मिराय' में तेजा सज्जा लीड रोल प्ले कर रहे हैं तो जगपति बाबू और मनोज मांचू के अलावा रितिका नायक जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी के किया है.
What's Your Reaction?






