दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग के बाद उठाया गया कदम, गली में बन रहा लोहे का गेट
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर की सुबह दो अनजान हमलावरों ने फायरिंग की. ये दोनों लोग बाइक पर आए और दिशा के घर पर कई राउंड गोलियां चलाकर भाग गए. इस घटना के बाद दिशा के परिवार और पड़ोस वाले काफी डर में हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब गली के मुख्य दरवाजे पर लोहे का गेट लगाया जा रहा है और इसका काम तेजी से चल रहा है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमहमले के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. ऐसे में गली की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसके मुख्य दरवाजे पर एक भारी-भरकम लोहे का गेट लगाया जा रहा है. इस दौरान एसपी सिटी सहित कई आला अधिकारी दिशा पाटनी के घर में मौजूद रहे. इसके अलावा, दिशा के घर की तरफ आने-जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस ने जांच और पड़ताल की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम कई घरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते नजर आए. View this post on Instagram A post shared by disha patani (paatni) ???? (@dishapatani) पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पहले बताया था कि रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर 12 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार दो अनजान हमलावरों ने फायरिंग की. एसपी सिटी एसओजी और सर्विलांस टीमों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की जांच होने के बाद, तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान जल्द हो जाएगी. कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि यह हमला प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी की कथित टिप्पणी का बदला है. पोस्ट में कहा गया है कि खुशबू की टिप्पणी से खफ़ा होकर यह हमला किया गया. दिशा पाटनी के पिता ने बतायादिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनके घर पर फायरिंग करके भाग गए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस, एसएसपी और एडीजी समेत पूरी पुलिस फोर्स इस मामले में सक्रिय है और कई टीमें जांच कर रही हैं. जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका किसी से कोई पर्सनल झगड़ा या दुश्मनी नहीं है.

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर की सुबह दो अनजान हमलावरों ने फायरिंग की. ये दोनों लोग बाइक पर आए और दिशा के घर पर कई राउंड गोलियां चलाकर भाग गए.
इस घटना के बाद दिशा के परिवार और पड़ोस वाले काफी डर में हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब गली के मुख्य दरवाजे पर लोहे का गेट लगाया जा रहा है और इसका काम तेजी से चल रहा है.
सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम
हमले के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. ऐसे में गली की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसके मुख्य दरवाजे पर एक भारी-भरकम लोहे का गेट लगाया जा रहा है.
इस दौरान एसपी सिटी सहित कई आला अधिकारी दिशा पाटनी के घर में मौजूद रहे. इसके अलावा, दिशा के घर की तरफ आने-जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस ने जांच और पड़ताल की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम कई घरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते नजर आए.
View this post on Instagram
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पहले बताया था कि रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर 12 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार दो अनजान हमलावरों ने फायरिंग की. एसपी सिटी एसओजी और सर्विलांस टीमों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की जांच होने के बाद, तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान जल्द हो जाएगी. कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि यह हमला प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी की कथित टिप्पणी का बदला है. पोस्ट में कहा गया है कि खुशबू की टिप्पणी से खफ़ा होकर यह हमला किया गया.
दिशा पाटनी के पिता ने बताया
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनके घर पर फायरिंग करके भाग गए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस, एसएसपी और एडीजी समेत पूरी पुलिस फोर्स इस मामले में सक्रिय है और कई टीमें जांच कर रही हैं. जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका किसी से कोई पर्सनल झगड़ा या दुश्मनी नहीं है.
What's Your Reaction?






