'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' को पछाड़ा, बाल-बाल बची 'छावा', लेकिन क्या आगे बच पाएगी?

एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म छप्परफाड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं चौथे शुक्रवार फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार रहा है. इसमें फिल्म ने 'सैयारा' को मात दे दी है. लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ अभी बाल-बाल बची गई है. ‘महावतार नरसिम्हा' ने चौथे शुक्रवार कितनी कमाई की? ‘महावतार नरसिम्हा' ने ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रखी है. सैकनिल्क के अनुसार चौथे शुक्रवार यानि 22वें दिन फिल्म ने 6.39 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 194.74 करोड़ हो गया है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म अहान पांडे की ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘सैयारा’ ने चौथे शुक्रवार को 2 करोड़ की कमाई की थी. इन बड़ी फिल्मों को ‘महावतार नरसिम्हा' ने दी मात वहीं सैयारा के अलावा ‘महावतार नरसिम्हा' ने ‘स्काई फोर्स’, जिसने चौथे शुक्रवार 0.2 का कलेक्शन, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, जिसने चौथे शुक्रवार को 0.3 करोड़ का बिजनेस किया था, को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म अभी तक विक्की कौशल की ‘छावा’ को नहीं छू पाई है. विक्की की फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ कमाए थे. ‘छावा’ से कितनी पीछे रह गई ‘महावतार नरसिम्हा'? इस कलेक्शन के हिसाब से ‘महावतार’ विक्की की फिल्म ‘छावा’ से थोड़ा ही पीछे रह गई है.  लेकिन ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के सामने ये फिल्म जैसी कमाई कर रही है उसे देखकर ये लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये कमाई के मामले में ‘छावा’ को भी पीछे कर दे. बता दें कि फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा के प्रकट होने की कहानी है. ये भी पढ़ें - 'कुली' उस लिस्ट में हुई शामिल, जिसमें शाहरुख खान 2023 में शामिल हुए थे, 'वॉर 2' दूर-दूर तक कहीं नहीं      

Aug 16, 2025 - 10:30
 0
'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' को पछाड़ा, बाल-बाल बची 'छावा', लेकिन क्या आगे बच पाएगी?

एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म छप्परफाड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं चौथे शुक्रवार फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार रहा है. इसमें फिल्म ने 'सैयारा' को मात दे दी है. लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ अभी बाल-बाल बची गई है.

‘महावतार नरसिम्हा' ने चौथे शुक्रवार कितनी कमाई की?

‘महावतार नरसिम्हा' ने ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रखी है. सैकनिल्क के अनुसार चौथे शुक्रवार यानि 22वें दिन फिल्म ने 6.39 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 194.74 करोड़ हो गया है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म अहान पांडे की ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘सैयारा’ ने चौथे शुक्रवार को 2 करोड़ की कमाई की थी.

इन बड़ी फिल्मों को ‘महावतार नरसिम्हा' ने दी मात

वहीं सैयारा के अलावा ‘महावतार नरसिम्हा' ने ‘स्काई फोर्स’, जिसने चौथे शुक्रवार 0.2 का कलेक्शन, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, जिसने चौथे शुक्रवार को 0.3 करोड़ का बिजनेस किया था, को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म अभी तक विक्की कौशल की ‘छावा’ को नहीं छू पाई है. विक्की की फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ कमाए थे.

‘छावा’ से कितनी पीछे रह गई ‘महावतार नरसिम्हा'?

इस कलेक्शन के हिसाब से ‘महावतार’ विक्की की फिल्म ‘छावा’ से थोड़ा ही पीछे रह गई है.  लेकिन ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के सामने ये फिल्म जैसी कमाई कर रही है उसे देखकर ये लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये कमाई के मामले में ‘छावा’ को भी पीछे कर दे. बता दें कि फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा के प्रकट होने की कहानी है.

ये भी पढ़ें -

'कुली' उस लिस्ट में हुई शामिल, जिसमें शाहरुख खान 2023 में शामिल हुए थे, 'वॉर 2' दूर-दूर तक कहीं नहीं

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow