बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही 'कुली', क्या रजनीकांत की इस फिल्म का आएगा सीक्वल? जानें रूमर्स की सच्चाई

रजनीकांत की ‘कुली’ ने 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. बावजूद इसके इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन कर लिय़ा हैं. वहीं इस फिल्म के देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से एक ही सवाल लेकर बाहर निकले  क्या कुली 2 आने वाली है? दरअसल फिल्म के एंड ने दर्शकों के मन में यह सवाल पैदा कर दिया है कि क्या कुली का एक और चैप्टर आने वाला है. चलिए जानते हैं इन रूमर्स की सच्चाई लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है 'कुली' ‘कुली’ के बड़े पर्दे पर आने से ठीक पहले, निर्देशक लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था. उन्होंने नागार्जुन, सौबिन साहिर, श्रुति हासन और आमिर खान समेत सभी कलाकारों के साथ-साथ टेक्नीशियन टीम और मेकर्स का भी थैंक्यू किया, जिन्होंने इस विज़न को साकार करने में मदद की. लोकेश ने सालों से दर्शकों के अटूट सपोर्ट के लिए उनका आभार भी जताया. उन्होंने फैंस से कहा कि कुली उनके लिए है और बिना किसी स्पॉइलर के इसे सिनेमाघरों में देखने की आपील की. उनके नोट का सबसे अहम हिस्सा ये क्लियर  करना था कि कुली एक स्टैंडअलोन फिल्म है जो एक्सक्लूसिवली रजनीकांत के लिए बनाई गई है. इससे ये कंफर्म होता है कि यह लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है, जो कैथी, विक्रम और लियो जैसी फिल्मों को जोड़ता है.     #Coolie from tomorrow pic.twitter.com/C21y01Ajh0 — Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) August 13, 2025 ‘कुली’ के क्लाइमेक्स ने सीक्वल की अटकलों दी हवामुंबई में स्पॉटिफाई के एक इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा फिल्म को लेकर अपने व्यू शेयर करने के बाद, पॉसिबल सीक्वल की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया. कुली पर अपने डेढ़ साल के काम को याद करते हुए, उन्होंने इस एक्सपीरियंस को मैजिकल बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुली 2 बन पाएगी. इस छोटी सी इच्छा ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. वहीं फिल्म का क्लाइमेक्स भी इन अटकलों को और बढ़ा देता है. दरअसल लास्ट मोमेंट में, आमिर खान का किरदार दहा, रजनीकांत के देव के पास जाता है और बदला लेने के लिए मदद मांगता है. दहा किससे बदला लेना चाहता है, इसका खुलासा फिल्म में नहीं किया गया है. दहा, देव को वॉर्निंग भी देते है कि ज़रूरत पड़ने पर उसे वापस भारत आकर उसे पकड़ना पड़ सकता है. अपने ख़ास अंदाज़ में, देव जवाब देता है कि शायद वही विदेश में दहा को ढूँढ़ने आया होगा.   #Aniruth recent confirmed #Coolie2 ???? pic.twitter.com/ijRRRl09Kd — coimbatore theatres official (@Theatreskovai) August 13, 2025 ‘कुली 2’ के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हैइस बातचीत के बाद, फिल्म एक इमोशनल बाप-बेटी के पल पर पहुंचती है, और कहानी बिना किसी पोस्ट-क्रेडिट सीन के खत्म हो जाती है। देव और दहा के बीच इस छोटी सी बातचीत ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इसका सीक्वल अभी भी पॉसिबल है. फ़िलहाल, कुली 2 के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. देखने वाली बात होगी कि कुली का सीक्वल आता है या नहीं. ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

Aug 16, 2025 - 10:30
 0
बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही  'कुली', क्या रजनीकांत की इस फिल्म का आएगा सीक्वल? जानें रूमर्स की सच्चाई

रजनीकांत की ‘कुली’ ने 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. बावजूद इसके इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन कर लिय़ा हैं. वहीं इस फिल्म के देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से एक ही सवाल लेकर बाहर निकले  क्या कुली 2 आने वाली है? दरअसल फिल्म के एंड ने दर्शकों के मन में यह सवाल पैदा कर दिया है कि क्या कुली का एक और चैप्टर आने वाला है. चलिए जानते हैं इन रूमर्स की सच्चाई

लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है 'कुली' 
‘कुली’ के बड़े पर्दे पर आने से ठीक पहले, निर्देशक लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था. उन्होंने नागार्जुन, सौबिन साहिर, श्रुति हासन और आमिर खान समेत सभी कलाकारों के साथ-साथ टेक्नीशियन टीम और मेकर्स का भी थैंक्यू किया, जिन्होंने इस विज़न को साकार करने में मदद की.

लोकेश ने सालों से दर्शकों के अटूट सपोर्ट के लिए उनका आभार भी जताया. उन्होंने फैंस से कहा कि कुली उनके लिए है और बिना किसी स्पॉइलर के इसे सिनेमाघरों में देखने की आपील की. उनके नोट का सबसे अहम हिस्सा ये क्लियर  करना था कि कुली एक स्टैंडअलोन फिल्म है जो एक्सक्लूसिवली रजनीकांत के लिए बनाई गई है. इससे ये कंफर्म होता है कि यह लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है, जो कैथी, विक्रम और लियो जैसी फिल्मों को जोड़ता है.

 

 

कुली’ के क्लाइमेक्स ने सीक्वल की अटकलों दी हवा
मुंबई में स्पॉटिफाई के एक इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा फिल्म को लेकर अपने व्यू शेयर करने के बाद, पॉसिबल सीक्वल की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया. कुली पर अपने डेढ़ साल के काम को याद करते हुए, उन्होंने इस एक्सपीरियंस को मैजिकल बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुली 2 बन पाएगी. इस छोटी सी इच्छा ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.

वहीं फिल्म का क्लाइमेक्स भी इन अटकलों को और बढ़ा देता है. दरअसल लास्ट मोमेंट में, आमिर खान का किरदार दहा, रजनीकांत के देव के पास जाता है और बदला लेने के लिए मदद मांगता है. दहा किससे बदला लेना चाहता है, इसका खुलासा फिल्म में नहीं किया गया है. दहा, देव को वॉर्निंग भी देते है कि ज़रूरत पड़ने पर उसे वापस भारत आकर उसे पकड़ना पड़ सकता है. अपने ख़ास अंदाज़ में, देव जवाब देता है कि शायद वही विदेश में दहा को ढूँढ़ने आया होगा.

 

‘कुली 2’ के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है
इस बातचीत के बाद, फिल्म एक इमोशनल बाप-बेटी के पल पर पहुंचती है, और कहानी बिना किसी पोस्ट-क्रेडिट सीन के खत्म हो जाती है। देव और दहा के बीच इस छोटी सी बातचीत ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इसका सीक्वल अभी भी पॉसिबल है.

फ़िलहाल, कुली 2 के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. देखने वाली बात होगी कि कुली का सीक्वल आता है या नहीं.

ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow