'प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनाए,' राधिका आप्टे ने प्रोड्यसूर पर लगाए आरोप, कहा- दर्द में डॉक्टर से नहीं मिलने दिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे फिल्मों में छाई रहती हैं. उन्हें ओटीटी क्वीन कहा जाता है. राधिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं. मगर हाल ही में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया जब उन्हें एक प्रोड्यूसर के अजीब से बर्ताव का शिकार होना पड़ा था. राधिका पिछले साल ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. राधिका ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो 'फ्रीडम टू फीड' में नजर आईं, जहां उन्होंने माना कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को लेकर अब भी बॉलीवुड दकियानूसी सोच में उलझा हुआ है. नेहा धूपिया के चैट शो 'फ्रीडम टू फीड' के दौरान राधिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद उन्हें कई इमोशनल और फिजिकल चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने मां बनने को लेकर समाज में मौजूद पुराने सोच और भेदभाव पर भी बात की. राधिका ने कहा- 'मैं उस समय जिन इंडियन प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थी, उन्हें मेरी प्रेग्नेंसी की खबर अच्छी नहीं लगी.' 'टाइट कपड़े पहनने की जिद की राधिका ने कहा- 'उनका बर्ताव मेरे लिए सख्त हो गया था और उन्होंने मुझसे टाइट कपड़े पहनने की जिद की, जबकि मैं उस समय खुद को बहुत असहज महसूस कर रही थी. मैं अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में थी, मुझे बार-बार भूख लगती थी, और मैं चावल या पास्ता जैसी चीजें ज्यादा खा रही थी. शरीर में आम बदलाव आ रहे थे, लेकिन उस समय समझदारी दिखाने के बजाय उन्होंने मुझसे बेरूखी से बर्ताव किया.' अभिनेत्री ने बताया कि दर्द और मेरे असहज होने के बावजूद प्रोड्यूसर ने सेट पर डॉक्टर से मिलने की अनुमति तक नहीं दी. हॉलीवुड मेकर्स की तारीफ की हालांकि, राधिका उस दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही थीं, जिसको लेकर उन्होंने प्रोड्यूसर की तारीफ करते हुए कहा- 'हॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता ने मेरा बहुत सपोर्ट किया था. जब मैंने उनसे कहा था कि मैं ज्यादा खा रही हूं और शूटिंग के आखिरी तक मेरा लुक बदल सकता है, तो उन्होंने हंसकर कहा, 'चिंता मत करो, अगर तुम इस प्रोजेक्ट के आखिरी तक पूरी तरह बदल भी जाओ, तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो.' उनका यह सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता.' राधिका ने बताया कि वह प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को अच्छे से समझती हैं, और हमेशा उनका सम्मान भी करती हैं. उन्होंने कहा- 'लेकिन उस समय थोड़ी सी सहानुभूति बहुत काम आती है. मैं किसी से स्पेशल बर्ताव की उम्मीद नहीं कर रही थी, बस थोड़ी-सी इंसानियत और समझदारी ही चाहती थी. चाहती थी कि मेरी इस खुशी को लोग थोड़ा समझें.' राधिका की मुलाकात बेनेडिक्ट टेलर से 2011 में लंदन में हुई थी, जब वह एक साल के ब्रेक पर थीं और कंटेम्पररी डांस सीखने गई थीं. दोनों ने 2013 में शादी की थी, और दिसंबर 2024 में राधिका ने बेटी को जन्म दिया था. ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी Vs जयदीप अहलावत: दोनों 'फैमिली मैन', लेकिन कौन है असली धनकुबेर? जानें नेटवर्थ

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे फिल्मों में छाई रहती हैं. उन्हें ओटीटी क्वीन कहा जाता है. राधिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं. मगर हाल ही में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया जब उन्हें एक प्रोड्यूसर के अजीब से बर्ताव का शिकार होना पड़ा था. राधिका पिछले साल ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. राधिका ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो 'फ्रीडम टू फीड' में नजर आईं, जहां उन्होंने माना कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को लेकर अब भी बॉलीवुड दकियानूसी सोच में उलझा हुआ है.
नेहा धूपिया के चैट शो 'फ्रीडम टू फीड' के दौरान राधिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद उन्हें कई इमोशनल और फिजिकल चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने मां बनने को लेकर समाज में मौजूद पुराने सोच और भेदभाव पर भी बात की. राधिका ने कहा- 'मैं उस समय जिन इंडियन प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थी, उन्हें मेरी प्रेग्नेंसी की खबर अच्छी नहीं लगी.'
'टाइट कपड़े पहनने की जिद की
राधिका ने कहा- 'उनका बर्ताव मेरे लिए सख्त हो गया था और उन्होंने मुझसे टाइट कपड़े पहनने की जिद की, जबकि मैं उस समय खुद को बहुत असहज महसूस कर रही थी. मैं अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में थी, मुझे बार-बार भूख लगती थी, और मैं चावल या पास्ता जैसी चीजें ज्यादा खा रही थी. शरीर में आम बदलाव आ रहे थे, लेकिन उस समय समझदारी दिखाने के बजाय उन्होंने मुझसे बेरूखी से बर्ताव किया.'
अभिनेत्री ने बताया कि दर्द और मेरे असहज होने के बावजूद प्रोड्यूसर ने सेट पर डॉक्टर से मिलने की अनुमति तक नहीं दी.
हॉलीवुड मेकर्स की तारीफ की
हालांकि, राधिका उस दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही थीं, जिसको लेकर उन्होंने प्रोड्यूसर की तारीफ करते हुए कहा- 'हॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता ने मेरा बहुत सपोर्ट किया था. जब मैंने उनसे कहा था कि मैं ज्यादा खा रही हूं और शूटिंग के आखिरी तक मेरा लुक बदल सकता है, तो उन्होंने हंसकर कहा, 'चिंता मत करो, अगर तुम इस प्रोजेक्ट के आखिरी तक पूरी तरह बदल भी जाओ, तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो.' उनका यह सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता.'
राधिका ने बताया कि वह प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को अच्छे से समझती हैं, और हमेशा उनका सम्मान भी करती हैं. उन्होंने कहा- 'लेकिन उस समय थोड़ी सी सहानुभूति बहुत काम आती है. मैं किसी से स्पेशल बर्ताव की उम्मीद नहीं कर रही थी, बस थोड़ी-सी इंसानियत और समझदारी ही चाहती थी. चाहती थी कि मेरी इस खुशी को लोग थोड़ा समझें.'
राधिका की मुलाकात बेनेडिक्ट टेलर से 2011 में लंदन में हुई थी, जब वह एक साल के ब्रेक पर थीं और कंटेम्पररी डांस सीखने गई थीं. दोनों ने 2013 में शादी की थी, और दिसंबर 2024 में राधिका ने बेटी को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी Vs जयदीप अहलावत: दोनों 'फैमिली मैन', लेकिन कौन है असली धनकुबेर? जानें नेटवर्थ
What's Your Reaction?






