बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंकाने वाली वजह
‘वॉर 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म से जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमाम में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं ‘वॉर 2’ में सुपरटार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच अपकमिंग फिल्म के एक इवेंट में जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया कि आखिर क्यो साउथ के स्टार बॉलीवुड में आने से परहेज करते हैं? ऋतिक रोशन की तारीफों के बांधे पुल10 अगस्त को हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का प्री-रिलीज़ इवेंट होस्ट किया गया था. इस इवेंट में ऋतिक रोशन भी शामिल हुए थे लेकिन कियारा आडवाणी इस इवेंट में मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने जुलाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बेटी का वेलकम किया था. वहीं इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआरी ने ऋतिक रोशन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैंने ऋतिक रोशन संग 75 दिन काम करके बहुत कुछ सीखा है और अक्सर उनमें खुद को देखता हूं... मैं उनके साथ सेट पर वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. मुझे भाई की तरह ट्रीट करने के लिए थैंक्यू. खुली बांहों के साथ मेरा वेलकम करने के लिए थैंक्यू." साउथ सितारे बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं?जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, "मैं साउथ इंडिया से हूं, और एसएस राजामौली का शुक्रिया जिन्होंने साउथ और नार्थ के बीच की कई सीमाओं को मिटा दिया, जो सिर्फ़ फ़िल्में हैं लेकिन हर साउथ इंडियन के मन में एक डाउट होता है, 'क्या स्वीकार करेंगे ये लोग?' लेकिन ऋतिक रोशन ने मुझे पहले ही दिन इतना कंफर्टेबल पील कराया जैसै मैं उनका अपना हूं. मुझे खुले दिल से एक्सेप्ट किया और मुझे जो खूबसूरत हग दिया, उसके लिए थैंक्यू. मैं आपके साथ वॉर 2 के मोमेंट्स कभी नहीं भूल पाऊंगा." #JrNTR - "I come from South India and there is a little fear whether they will accept us or not , but thanks to Hrithik sir , he hugged me on the first day and made me very comfortable and treated me as his brother Love you Hrithik sir"#War2 #HrithikRoshan pic.twitter.com/n5EfCs7bIp — A N K I T (@Ankitaker) August 10, 2025 निर्देशक अयान मुखर्जी की तारीफ कीजूनियर एनटीआर ने फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी की भी खूब तारीफ की और उन्हें "वॉर 2" के निर्देशन के लिए एकदम सही ऑप्शन बताया. उन्होंने कहा, "अयान ने इन शानदार सीन्स के लिए रातों की नींद हराम कर दी. एक गाइडेंस फोर्सहोने के लिए थैंक्यू जैसा कि मैंने आपसे वादा किया था, 2025 में इस देश से एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आएगी, और उसका नाम अयान मुखर्जी होगा.उन्हें उस दौर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक के निर्देशन के लिए याद किया जाएगा." कब रिलीज होगी वॉर 2बता दें कि वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी आशुतोष राणा सहित कई कलाकार शानदार रोल प्ले करते नजर आएंगें. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है. ये भी पढ़ें:-‘महावतार नरसिम्हा’ का कहर, तीसरे संडे 'सितारे जमीन पर' को चटाई धूल, साल 2025 की बन गई 5वीं सबसे बड़ी फिल्म

‘वॉर 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म से जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमाम में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं ‘वॉर 2’ में सुपरटार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच अपकमिंग फिल्म के एक इवेंट में जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया कि आखिर क्यो साउथ के स्टार बॉलीवुड में आने से परहेज करते हैं?
ऋतिक रोशन की तारीफों के बांधे पुल
10 अगस्त को हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का प्री-रिलीज़ इवेंट होस्ट किया गया था. इस इवेंट में ऋतिक रोशन भी शामिल हुए थे लेकिन कियारा आडवाणी इस इवेंट में मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने जुलाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बेटी का वेलकम किया था. वहीं इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआरी ने ऋतिक रोशन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैंने ऋतिक रोशन संग 75 दिन काम करके बहुत कुछ सीखा है और अक्सर उनमें खुद को देखता हूं... मैं उनके साथ सेट पर वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. मुझे भाई की तरह ट्रीट करने के लिए थैंक्यू. खुली बांहों के साथ मेरा वेलकम करने के लिए थैंक्यू."
साउथ सितारे बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं?
जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, "मैं साउथ इंडिया से हूं, और एसएस राजामौली का शुक्रिया जिन्होंने साउथ और नार्थ के बीच की कई सीमाओं को मिटा दिया, जो सिर्फ़ फ़िल्में हैं लेकिन हर साउथ इंडियन के मन में एक डाउट होता है, 'क्या स्वीकार करेंगे ये लोग?' लेकिन ऋतिक रोशन ने मुझे पहले ही दिन इतना कंफर्टेबल पील कराया जैसै मैं उनका अपना हूं. मुझे खुले दिल से एक्सेप्ट किया और मुझे जो खूबसूरत हग दिया, उसके लिए थैंक्यू. मैं आपके साथ वॉर 2 के मोमेंट्स कभी नहीं भूल पाऊंगा."
#JrNTR - "I come from South India and there is a little fear whether they will accept us or not , but thanks to Hrithik sir , he hugged me on the first day and made me very comfortable and treated me as his brother Love you Hrithik sir"#War2 #HrithikRoshan pic.twitter.com/n5EfCs7bIp — A N K I T (@Ankitaker) August 10, 2025
निर्देशक अयान मुखर्जी की तारीफ की
जूनियर एनटीआर ने फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी की भी खूब तारीफ की और उन्हें "वॉर 2" के निर्देशन के लिए एकदम सही ऑप्शन बताया. उन्होंने कहा, "अयान ने इन शानदार सीन्स के लिए रातों की नींद हराम कर दी. एक गाइडेंस फोर्सहोने के लिए थैंक्यू जैसा कि मैंने आपसे वादा किया था, 2025 में इस देश से एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आएगी, और उसका नाम अयान मुखर्जी होगा.उन्हें उस दौर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक के निर्देशन के लिए याद किया जाएगा."
कब रिलीज होगी वॉर 2
बता दें कि वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी आशुतोष राणा सहित कई कलाकार शानदार रोल प्ले करते नजर आएंगें. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें:-‘महावतार नरसिम्हा’ का कहर, तीसरे संडे 'सितारे जमीन पर' को चटाई धूल, साल 2025 की बन गई 5वीं सबसे बड़ी फिल्म
What's Your Reaction?






