फैसल खान कौन हैं? बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का पूरा परिवरा विरोध में, क्या है भाई-भाई में झगड़े की पूरी कहानी

आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. वहीं इन दिनों आमिर खान अपने छोटे भाई फैसल खान के एक लेटेस्ट इंटरव्यू के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल फैसल ने आरोप लगाया कि आमिर और उनकी बहनों समेत उनका परिवार पिछले कई सालों से उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें दवाइयां लेने के लिए मजबूर किया गया. फैसल के आरोपों से आमिर खान और उनका पूरा परिवार इतना परेशा है कि उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर क्लियरिफिकेशन भी देना पड़ा. आखिर जानते हैं भाई-भाई में झगड़े की पूरी कहानी क्या है? फैसल खान ने आमिर खान पर कमरे में कैद करने का लगाया आरोपफैसल खान ने आमिर खान और परिवार पर क्या लगाए आरोप पिंकविला पॉडकास्ट शो के दौरान, फैसल खान ने दावा किया, "मुझे कैद करके रखा था घर में एक साल और वे कह रहे थे कि मुझे सिज़ोफ्रेनिया हो गया है और मैं एक पागल इंसान हूं और मैं समाज को नुकसान पहुंचाऊंगा. जेजे हॉस्पिटल में मुझे 20 दिन रखा गया, टेस्ट किया गया, जनरल वार्ड में, मेंटल लोगों के साथ आमिर खान के परिवार ने फैसल खान के सभी आरोप किए खारिजवहीं एक आधिकारिक बयान में, परिवार ने कहा, "फैसल द्वारा अपनी मां ज़ीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में आहत करने वाले और मिसलीडिंग पोर्ट्रेयल से हम परेशान हैं. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को गलत तरीके से प्रेजेंट किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे क्लियर करना और अपने परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना ज़रूरी है." रीना, जुनैद, इरा, किरण, इमरान खान और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साइन किए गए स्टेटमेंट में ये भी मेंशन किया गया है कि फैसल के इलाज से जुड़े सभी फैसले एक्सपर्ट की मेडिकल कंसल्ट के बाद लिए गए थे. स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "ये शेयर करना जरूरी है कि फैसल के बारे में हर फैसला एक फैमिली के रूप में कलेक्टिवली कई मेडिकल प्रोफेशनल के कंसल्ट से लिया गया है, और ये प्यार, कम्पैशन और उनकी इमोशनल और साइकलॉजिकल भलाई को सपोर्ट करने की इच्छा पर बेस्ड है. इस कारण से, हमने अपने परिवार के लिए पूरे और मुश्किल समय की डिटेल पर पब्लिकली चर्चा करने से परहेज किया है." सभी अटकलों पर विराम की उम्मीद करते हुए, परिवार ने कहा, "हम मीडिया से सहानुभूति रखने और एक निजी मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं." आमिर खान संग फैसल की तस्वीरें भी हुई थीं वायरलवहीं 2023 में आमिर खान की बहन निखत ने सुपरस्टार की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनके छोटे भाई फैसल भी शामिल हुए थे. तस्वीरें में फैसल और आमिर खान एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. वहीं फैसल ने पूरी फैमिली के साथ तस्वीर भी क्लिर कराई थी.              View this post on Instagram                       A post shared by Nikhat Hegde (@nikhat3628) फैसल ने 2022 में भी आमिर खान और परिवार पर लगाए थे आरोपवैसे ये पहली बार नहीं है जब फैसल ने ऐसा दावा किया है. 2022 में, फैसल ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान भी ऐसी ही बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, "कैद होने में मज़ा नहीं है. मैं आमिर के घर में एक बार पिंजरे में बंद हो चुका हूं. मैं दोबारा पिंजरे में बंद नहीं होना चाहता. मैं आज़ाद रहना चाहता हूं और पानी की तरह बहना चाहता हूं.," फैसल का ये रिएक्शन तब आया था जब उनसे पूछा गया कि वह बिग बॉस का हिस्सा क्यों नहीं होंगे. फैसल ने कहा था, "बिग बॉस में, हर कोई एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होता है, वे लड़ते हैं, बहस करते हैं और फिर आपको टास्क भी दिए जाते हैं, वे मानसिक रूप से आपके साथ खेलते हैं. मैं उस दायरे में नहीं फँसना चाहता था. वे आपको कुछ पैसे देते हैं, लेकिन अल्लाह की कृपा से मुझे ज़्यादा पैसों की ज़रूरत नहीं है. इसलिए, मैंने सोचा कि मैं पिंजरे में क्यों फंसूं? आज़ाद ज़िंदगी. यह मज़ेदार है, आप जानते हैं. आमिर खान के साथ अपनी इक्वेशन पर क्या बोले थे फैसल? 2022 में इसी ईटाइम्स इंटरव्यू के दौरान, फैसल खान ने आमिर खान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बताया था. फैसल ने कहा था, "हमारे बीच सब कुछ ठीक है. एक व्यक्ति के तौर पर मैं अपने फैसले खुद लेता हूं, मैं ऐसा निर्देशक नहीं हूं जिसे पता ही न हो कि उसने क्या बनाया है. मैंने अपना बेस्ट दिया है और मेरे निर्माताओं ने इसमें मेरी मदद की है." आमिर खान पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था साल 2007 में फैसल खान के अचानक लापता होने की खबरें सुर्खियो में छा गई थी. इसके दो दिन बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आमिर खान ने कमरे में बंद कर दिया था. इससे काफी तहलका मच गया था. तब से वे आमिर खान और अपने परिवार पर अक्सर आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने सुपरस्टार पर उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का भी आरोप लगाया था. हालांकि आमिर खान ने हमेशा यही कहा कि उनका छोटा भाई मेंटली ठीक नही है और इसी कारण वे कुछ भी बोलते हैं. कौन हैं फैसल खान? फैसल खान आमिर खान के सगे छोटे भाई हैं. उनकी दो बहनें भी हैं, फरहत और निखत खान है. फैसल का पूरा नाम मोहम्मद फैसल हुसैन खान है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 की फ़िल्म "प्यार का मौसम" में एक बाल कलाकार के रूप में की थी, जिसमें उन्होंने शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बाद में, उन्होंने "क़यामत से क़यामत तक" में एक छोटी सी भूमिका निभाई, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने और आमिर खान ने धर्मेश दर्शन की फ़िल्म "मेला" (2000) में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्में भी की और सा 2003 और 2004 म

Aug 11, 2025 - 14:30
 0
फैसल खान कौन हैं? बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का पूरा परिवरा विरोध में, क्या है भाई-भाई में झगड़े की पूरी कहानी

आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. वहीं इन दिनों आमिर खान अपने छोटे भाई फैसल खान के एक लेटेस्ट इंटरव्यू के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल फैसल ने आरोप लगाया कि आमिर और उनकी बहनों समेत उनका परिवार पिछले कई सालों से उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें दवाइयां लेने के लिए मजबूर किया गया. फैसल के आरोपों से आमिर खान और उनका पूरा परिवार इतना परेशा है कि उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर क्लियरिफिकेशन भी देना पड़ा. आखिर जानते हैं भाई-भाई में झगड़े की पूरी कहानी क्या है?

फैसल खान ने आमिर खान पर कमरे में कैद करने का लगाया आरोप
फैसल खान ने आमिर खान और परिवार पर क्या लगाए आरोप पिंकविला पॉडकास्ट शो के दौरान, फैसल खान ने दावा किया, "मुझे कैद करके रखा था घर में एक साल और वे कह रहे थे कि मुझे सिज़ोफ्रेनिया हो गया है और मैं एक पागल इंसान हूं और मैं समाज को नुकसान पहुंचाऊंगा. जेजे हॉस्पिटल में मुझे 20 दिन रखा गया, टेस्ट किया गया, जनरल वार्ड में, मेंटल लोगों के साथ

आमिर खान के परिवार ने फैसल खान के सभी आरोप किए खारिज
वहीं एक आधिकारिक बयान में, परिवार ने कहा, "फैसल द्वारा अपनी मां ज़ीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में आहत करने वाले और मिसलीडिंग पोर्ट्रेयल से हम परेशान हैं. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को गलत तरीके से प्रेजेंट किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे क्लियर करना और अपने परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना ज़रूरी है."

रीना, जुनैद, इरा, किरण, इमरान खान और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साइन किए गए स्टेटमेंट में ये भी मेंशन किया गया है कि फैसल के इलाज से जुड़े सभी फैसले एक्सपर्ट की मेडिकल कंसल्ट के बाद लिए गए थे. स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "ये शेयर करना जरूरी है कि फैसल के बारे में हर फैसला एक फैमिली के रूप में कलेक्टिवली कई मेडिकल प्रोफेशनल के कंसल्ट से लिया गया है, और ये प्यार, कम्पैशन और उनकी इमोशनल और साइकलॉजिकल भलाई को सपोर्ट करने की इच्छा पर बेस्ड है. इस कारण से, हमने अपने परिवार के लिए पूरे और मुश्किल समय की डिटेल पर पब्लिकली चर्चा करने से परहेज किया है." सभी अटकलों पर विराम की उम्मीद करते हुए, परिवार ने कहा, "हम मीडिया से सहानुभूति रखने और एक निजी मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं."

आमिर खान संग फैसल की तस्वीरें भी हुई थीं वायरल
वहीं 2023 में आमिर खान की बहन निखत ने सुपरस्टार की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनके छोटे भाई फैसल भी शामिल हुए थे. तस्वीरें में फैसल और आमिर खान एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. वहीं फैसल ने पूरी फैमिली के साथ तस्वीर भी क्लिर कराई थी. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nikhat Hegde (@nikhat3628)

फैसल ने 2022 में भी आमिर खान और परिवार पर लगाए थे आरोप
वैसे ये पहली बार नहीं है जब फैसल ने ऐसा दावा किया है. 2022 में, फैसल ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान भी ऐसी ही बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, "कैद होने में मज़ा नहीं है. मैं आमिर के घर में एक बार पिंजरे में बंद हो चुका हूं. मैं दोबारा पिंजरे में बंद नहीं होना चाहता. मैं आज़ाद रहना चाहता हूं और पानी की तरह बहना चाहता हूं.,"

फैसल का ये रिएक्शन तब आया था जब उनसे पूछा गया कि वह बिग बॉस का हिस्सा क्यों नहीं होंगे. फैसल ने कहा था, "बिग बॉस में, हर कोई एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होता है, वे लड़ते हैं, बहस करते हैं और फिर आपको टास्क भी दिए जाते हैं, वे मानसिक रूप से आपके साथ खेलते हैं. मैं उस दायरे में नहीं फँसना चाहता था. वे आपको कुछ पैसे देते हैं, लेकिन अल्लाह की कृपा से मुझे ज़्यादा पैसों की ज़रूरत नहीं है. इसलिए, मैंने सोचा कि मैं पिंजरे में क्यों फंसूं? आज़ाद ज़िंदगी. यह मज़ेदार है, आप जानते हैं.


आमिर खान के साथ अपनी इक्वेशन पर क्या बोले थे फैसल?
2022 में इसी ईटाइम्स इंटरव्यू के दौरान, फैसल खान ने आमिर खान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बताया था. फैसल ने कहा था, "हमारे बीच सब कुछ ठीक है. एक व्यक्ति के तौर पर मैं अपने फैसले खुद लेता हूं, मैं ऐसा निर्देशक नहीं हूं जिसे पता ही न हो कि उसने क्या बनाया है. मैंने अपना बेस्ट दिया है और मेरे निर्माताओं ने इसमें मेरी मदद की है."

आमिर खान पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था
 साल 2007 में फैसल खान के अचानक लापता होने की खबरें सुर्खियो में छा गई थी. इसके दो दिन बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आमिर खान ने कमरे में बंद कर दिया था. इससे काफी तहलका मच गया था. तब से वे आमिर खान और अपने परिवार पर अक्सर आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने सुपरस्टार पर उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का भी आरोप लगाया था. हालांकि आमिर खान ने हमेशा यही कहा कि उनका छोटा भाई मेंटली ठीक नही है और इसी कारण वे कुछ भी बोलते हैं.

कौन हैं फैसल खान?
फैसल खान आमिर खान के सगे छोटे भाई हैं. उनकी दो बहनें भी हैं, फरहत और निखत खान है. फैसल का पूरा नाम मोहम्मद फैसल हुसैन खान है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 की फ़िल्म "प्यार का मौसम" में एक बाल कलाकार के रूप में की थी, जिसमें उन्होंने शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बाद में, उन्होंने "क़यामत से क़यामत तक" में एक छोटी सी भूमिका निभाई, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने और आमिर खान ने धर्मेश दर्शन की फ़िल्म "मेला" (2000) में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्में भी की और सा 2003 और 2004 में टीवी सीरियल आंधी में भी काम किया. हालांकि वे बॉलीवुड में और यहां तक की टीवी पर भी करियर नहीं बना पाए.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow