Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त ने बहाई खून की नदियां, खतरनाक है टीजर, यूजर्स बोले- इस साल की सबसे बड़ी हिट

बागी 4 का खतरनाक टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. टीजर में काफी खून खराबा देखने को मिल रहा है. फिल्म को 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू डेब्यू कर रही हैं.  कैसा है टीजर? फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड का है. टीजर की शुरुआत में टाइगर, संजय, हरनाज और सोनम का इमोशनल अवतार नजर आता है. लेकिन जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है ये इंटेंस होता जाता है. टाइगर और संजय दत्त का फिल्म में ऐसा अवतार देखने को मिला है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दोनों ने खतरनाक एक्शन किया है और खून की नदियां बहा दी हैं. उनका लुक भी इतना ही खतरनाक है. टीजर में संजय दत्त को हाथ में बड़ा चाकू लेकर भागते हुए और जले हाथ से सिगार जलाते हुए देखा गया.  वहीं सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी इसमें पीछे नहीं रही हैं. वो दोनों भी बड़े लेवल का एक्शन करती दिखीं. टीजर में टाइगर के डायलॉग भी पसंद किए थे. उनकी डायलॉग डिलिवरी कन्विंसिंग लग रही है. 'कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं', 'हर आशिक एक विलेन है' जैसे डायलॉग जबरदस्त हैं. यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बागी 4 से थिएटर स्टेडियम में बदलने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा- खतरनाक लुक, अलग लेवल का खून खराबा देखने को मिलने वाला है. साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये गेम चेंजर होने वाली है. बागी 4 के लिए कोई शब्द नहीं हैं. बागी 4 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टीजर को CBFC से A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में एक्शन के साथ एक लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. ए हर्षा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. ये भी पढ़ें- आमिर खान की दौलत के आगे फीके पड़ते हैं फैसल खान, नेटवर्थ में है जमीन-आसमान का अंतर

Aug 11, 2025 - 14:30
 0
Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त ने बहाई खून की नदियां, खतरनाक है टीजर, यूजर्स बोले- इस साल की सबसे बड़ी हिट

बागी 4 का खतरनाक टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. टीजर में काफी खून खराबा देखने को मिल रहा है. फिल्म को 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू डेब्यू कर रही हैं. 

कैसा है टीजर?

फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड का है. टीजर की शुरुआत में टाइगर, संजय, हरनाज और सोनम का इमोशनल अवतार नजर आता है. लेकिन जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है ये इंटेंस होता जाता है. टाइगर और संजय दत्त का फिल्म में ऐसा अवतार देखने को मिला है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दोनों ने खतरनाक एक्शन किया है और खून की नदियां बहा दी हैं. उनका लुक भी इतना ही खतरनाक है. टीजर में संजय दत्त को हाथ में बड़ा चाकू लेकर भागते हुए और जले हाथ से सिगार जलाते हुए देखा गया. 

वहीं सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी इसमें पीछे नहीं रही हैं. वो दोनों भी बड़े लेवल का एक्शन करती दिखीं. टीजर में टाइगर के डायलॉग भी पसंद किए थे. उनकी डायलॉग डिलिवरी कन्विंसिंग लग रही है. 'कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं', 'हर आशिक एक विलेन है' जैसे डायलॉग जबरदस्त हैं.



यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बागी 4 से थिएटर स्टेडियम में बदलने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा- खतरनाक लुक, अलग लेवल का खून खराबा देखने को मिलने वाला है. साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये गेम चेंजर होने वाली है. बागी 4 के लिए कोई शब्द नहीं हैं.

बागी 4 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टीजर को CBFC से A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में एक्शन के साथ एक लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. ए हर्षा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की दौलत के आगे फीके पड़ते हैं फैसल खान, नेटवर्थ में है जमीन-आसमान का अंतर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow